जमीन बेचने का बार-बार उलाहना देने पर भतीजे और उसकी पत्नी ने बुआ की हत्या की
थाना क्षेत्र के छाली ग्राम पंचायत के नाल का वास में कुएं में मिले महिला के शव के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आरोपी भतीजे और बहु को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी मुंशी मोहम्मद पठान ने बताया कि छाली ग्राम पंचायत के नाल का वास में 27 नवंबर को कुएं में शव मिलने की सूचना मिली।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकालकर मौजूद ग्रामीणों से शिनाख्त करवाई। शव की शिनाख्त होमली पत्नी वेला गमेती निवासी नयातालाब सुराणा थाना नाई के रूप में हुई। शव पर चोट के निशान मिले। पुलिस ने शव को गोगुंदा सीएचसी पहुंचाकर परिजनों को सूचना दी। इस पर परिजन अस्पताल पहुंचे और मृतका के भतीजे हीरालाल गमेती ने लिखित रिपोर्ट देकर बड़े पापा के लड़के केसूलाल पुत्र उदाराम गमेती और उसकी पत्नी होमली बाई पर बुआ के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। रविवार को पुलिस ने दोनों को नाल के वास के पास पाटी के जंगल से गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने बुआ की हत्या करना स्वीकार किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/udaipur/news/the-nephew-and-his-wife-killed-bua-when-he-was-repeatedly-accused-of-selling-the-land-127963582.html
Comments
Post a Comment