सीजन में पहली बार 5 जगह पारा माइनस में, माउंट आबू में 10 साल का रिकॉर्ड टूटा, जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात
लगातार दाे दिन से चल रही सर्द हवाओं से प्रदेश में सर्दी के तेवर और तीखे हो गए हैं। मंगलवार को पारे ने सर्दी का ऐसा पंच लगाया कि 5 शहराें में तापमान माइनस में पहुंच गया। माउंट आबू में सीजन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई और पारा माइनस 4.0 डिग्री पहुंच गया। इसके अलावा फतेहपुर में माइनस 3.2, जाेबनेर में माइनस 1.8, सीकर में माइनस 0.5 और चूरू में माइनस 0.4 डिग्री पारा रहा। यह इस सीजन में पहली बार है जब 5 शहराें में तापमान माइनस में गया है।

इसके अलावा 12 शहराें का पारा भी 5 डिग्री से नीचे रहा। इन शहराें में भीलवाड़ा, वनस्थली, अलवर, पिलानी, राजसमंद, चिताैड़गढ़, डबाेक, जैसलमेर, जाेधपुर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में तापमान पांच डिग्री से कम रहा। जयपुर में भी सीजन की सबसे सर्द रात रही और पारा पहली बार 5.6 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले दिन यहां पारा 5.7 डिग्री दर्ज किया गया था। छह शहराें काे छाेड़कर सभी जगह तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकाॅर्ड हुआ। मौसम विभाग के अनुसार इसमें अभी और गिरावट होने के आसार हैं।
आगे क्या? नए साल पर पारा बढ़ेगा, बारिश संभव
माैसम विभाग ने बर्फीली हवाएं चलने से दाे दिन काेल्ड-डे रहने का अलर्ट जारी किया है। पूर्वी और पश्चिमी इलाकाें में शीतलहर से पारा और गिरने का अनुमान है। एक जनवरी से तापमान में 4 डिग्री तक बढ़ सकता है। 2 जनवरी कहीं-कहीं हल्की बारिश हाे सकती है।
13 शहरों में पारा 5 डिग्री से नीचे रहा
भीलवाड़ा 0.9
पिलानी 0.9
राजसमंद 1
चित्तौड़गढ़ 1.7
डबाेक 2.4
गंगानगर 3.1
बीकानेर 4.3
जैसलमेर 4.5
जयपुर 5.6
काेटा 4.0
बूंदी 5.2
स.माधाेपुर 5.4
जाेधपुर 5.7
बाड़मेर 7.6
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/for-the-first-time-in-the-season-mercury-minus-5-10-year-record-was-broken-in-mount-abu-coldest-night-of-the-season-in-jaipur-128067369.html
Comments
Post a Comment