‘मेरी बेटी मेरी शक्ति’ जागरूकता अभियान रथयात्रा का हुआ समापन
प्लान इंडिया के सहयोग से संचालित बेटियों को जन्म लेने दो परियोजना के तहत ‘मेरी बेटी मेरी शक्ति’ जन जागृति रथ यात्रा का समापन बुधवार काे 3 सी ग्राम पंचायत में किया गया। इस अवसर पर महिला-पुरुषाें ने हाथों में तख्तियां लिए रैली निकालकर बालिका शक्ति का संदेश दिया।
इस अवसर पर 3 सी ग्राम पंचायत की सरपंच गुड्डी देवी ने लड़कियों के प्रति बनी संकीर्ण रूढ़िवादी सोच को बदलते हुए दोनों के प्रति समानता का भाव रखने व आगे बढ़ने के समान अवसर देने की बात कही। सरपंच की उपस्थिति में सभी लोगों ने कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम, बाल विवाह नहीं करने, लड़का-लड़की में भेदभाव नही करने का संकल्प लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sriganganagar/news/merry-beti-meri-shakti-awareness-campaign-rath-yatra-ends-128071601.html
Comments
Post a Comment