जेईएन भर्ती परीक्षा से पहले पेपर लीक हो गया, पर तब विभाग ने माना ही नहीं

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से मंगलवार को रद्द की गई दूसरी भर्ती परीक्षा कनिष्ठ अभियंता सिविल (डिग्रीधारी) है। इसे पेपर लीक होने के चलते रद्द किया गया। 533 पदों के लिए यह परीक्षा 6 दिसंबर को हुई थी। इसमें 31,752 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने का आरोप लगा रहे थे।

शुरुआत में बोर्ड इससे इनकार करता रहा। बाद में जांच के लिए बोर्ड ने सांगानेर थाने को भी पत्र लिखा था और कहा था कि जांच होने तक इस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी नहीं हाेगा। तब भरतपुर से पेपर लीक में 5 लाेगों को गिरफ्तार भी किया गया था।

सांसद किरोड़ी ने की थी रद्द करने की मांग
पेपर लीक के बाद भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने 14 दिसंबर से आंदोलन शुरू किया था। उन्होंने कहा था- यह सभी युवाओं की जीत है। आगामी परीक्षाएं निष्पक्ष पारदर्शी ढंग से हों।

इधर सरकार और विपक्ष में जुबानी जंग

भर्तियों पर सरकार गंभीर: डोटासरा
^भर्तियों को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। सरकार का प्रयास रहता है कि भर्ती पारदर्शिता से हो और योग्य लोगों का चयन हो। भर्ती पर अगर कोई सवाल उठता है तो सरकार छात्र हित को ध्यान में रखते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ काम करती है। ताकि मेहनत करने वाले और योग्य अभ्यर्थियों के साथ न्याय हाे।
-गाेविंद सिंह डाेटासरा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

सरकार बताए, ये क्यों हो रहा: पूनियां

^सीएम गहलाेत काे स्पष्ट करना चाहिए कि पेपर लीक, परीक्षाएं स्थगित हाेने जैसी चीजें क्याें हाे रही हैं? राेजगार की तलाश में परिश्रम कर रहे अभ्यर्थियाें से सरकार क्या चाहती है? कब तक ऐसी कमियाें व लापरवाहियों के दाैर चलेंगे? इसका नुकसान राज्य के लाखाें बेराेजगार युवाओं काे भुगतना पड़ रहा है।
-सतीश पूनियां, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The paper was leaked before the JEN recruitment exam, but the department did not agree then


source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/the-paper-was-leaked-before-the-jen-recruitment-exam-but-the-department-did-not-agree-then-128067370.html

Comments

Popular posts from this blog

Tele Sales Agent Job Vacancy In Qatar

5 Star Hotel Urgent Staff Requirements Multiple Job Vacancies Location Dubai, UAE | 2021

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज