चिंताएं बढ़ीं; उपचुनाव में होगी सरकार की असली अग्नि परीक्षा, समय रहते फील्डिंग सजा रही कांग्रेस
निकाय चुनाव व पंचायत चुनावों में एन वक्त पर टिकट फाइनल करने वाली कांग्रेस विधानसभा उपचुनावों की आहट से ही चिंतित नजर आ रही है। सुजानगढ़, सहाड़ा व राजसमंद में नए साल की शुरुआत में उपचुनाव होने हैं। इसकाे लेकर राज्य सरकार की प्रतिष्ठा दांव पर है। उपचुनाव में ही सरकार की असली अग्नि परीक्षा हाेगी। इसलिए चुनाव के ऐलान से पहले ही पार्टी की ओर से तीनाें विधानसभा के लिए प्रभारी लगा दिए गए है।
माना जा रहा है कि फरवरी के मध्य में ये उपचुनाव हो सकते हैं। लेकिन कांग्रेस ने अभी से ही इन तीनों विधानसभाओं में चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने साेमवार काे ही प्रभारियों की सूची भी जारी कर दी। सवाल यह है कि निकाय में अपनी जीत का जश्न मना रही कांग्रेस के खेमें में उपचुनावों की इतनी चिंता क्यों है? इसकी वजह है आने वाला बजट सत्र।
सरकार को फरवरी में विधानसभा पहुंचकर अपना बजट भी पास करवाना है। उपचुनावों में यदि कांग्रेस जरा भी कमजोर पड़ती है तो विधानसभा सत्र में उसके लिए मुश्किलें कई गुना बढ़ जाएगी। खास तौर पर तब जबकि कांग्रेस देश भर में किसान आंदोलन की अगवाई करने का दावा कर रही है। हाल में हुए पंचायत चुनावों में भाजपा ने कांग्रेस को जबरदस्त टक्कर दी थी। पंचायतों में भाजपा को कांग्रेस पर अच्छी खासी बढ़त मिली थी और सरकार के कई मंत्रियों के क्षेत्रों में उनके प्रत्याशी चुनाव हार गए।
प्रतिष्ठा दांव पर इसलिए मंत्रियों को मैदान में उतारा
यदि भाजपा इन तीनों सीटों पर चुनाव जीत जाती है तो कांग्रेस के भीतर का असंतोष फिर से उभर कर बाहर आ सकता है। यही वजह है कि सरकार ने इन चुनावों की तैयारी के लिए अपने तीन मंत्रियों को प्रभारी बनाकर मैदान में उतार दिया है। सुजानगढ़ का प्रभारी उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी काे बनाया गया है।
उनके साथ विधायक प्रत्याशी मंगलाराम गोदारा, डूंगर राम गेदर और नोरंग वर्मा को भी प्रभारी लगाया गया है। सहाड़ा का प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को बनाया है। इनके साथ पूर्व विधायक हरिमोहन शर्मा, धर्मेंद्र राठौड़ व रामसिंह कास्वां को भी प्रभारी लगाया गया है। राजसमंद का प्रभारी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को बनाया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/concerns-increased-the-real-fire-test-of-the-government-will-be-in-the-by-election-fielding-will-be-punished-by-the-congress-in-time-128067368.html
Comments
Post a Comment