भामाशाहाें से किए पैसे एकत्रित, राशि कम पड़ी तो लिया कर्ज, गाे सेवा के लिए लाई नई एम्बुलेंस
क्षेत्र के गाे पुत्र सेना के युवाओं में सड़कों पर घायल पड़ी गायों व नालों सहित कई जगह बीमार पड़ी रहने वाली गायों को लेकर मन में पीड़ा उठी। कुछ युवाओं ने आगे आकर गायों की सेवा का भाव लेकर अपने ग़ांव मुसालिया के आसपास बीमार गायों के इलाज के लिए पहुंचने लगे। यह युवा निजी स्तर पर पशु चिकित्सक को बुला कर इलाज करवाने लगे, लेकिन कई जगह अत्यधिक बीमार गाय या दुर्घटना में घायल गाय को पशु चिकित्सालय या गाेशाला ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं होने से इन युवाओं का हौसला टूटने लगा।
लेकिन इन युवाओं ने दृढ़ हौसले के साथ संकल्प लिया कि गायों के लिए गाे एम्बुलेंस की व्यवस्था करनी है। हौसले बुलंद थे, लेकिन बजट बहुत अधिक था। इतनी अधिक राशि एक साथ एकत्रित करना एक बहुत बड़ा चैलेंज था। वहीं इस बीच मुसालिया ग़ांव के एक युवा भैराराम प्रजापत के इस जज्बे को देख उन्हें गाे पुत्र सेना का तहसील अध्यक्ष बनाया गया। इसके बाद उन्हाेंने गाे सेवा के साथ-साथ गायों के लिए गाे एम्बुलेंस लाने के लिए भामाशाहाें से सम्पर्क करने लगी।
इसी बीच पाली के भजन गायक रमेश माली ने भी एक दिन लाइव भजन संध्या करके कुछ राशि इस एम्बुलेंस के लिए एकत्रित की। युवाओं की यह टोली अब प्रत्येक ग़ांव के भामाशाहाें के पास जाने लगे व गाे एम्बुलेंस के लिए सहायता राशि मांगी। कुछ जगह सम्मान तो कहीं जगह इस टीम के हाथ निराशा भी लगी। एम्बुलेंस लाने के लिए जो राशि चाहिए थी, वो इकट्ठी नहीं हो पाई। युवाओं में निराशा छा गई।
इसके बाद भैराराम की टीम के प्रवीण राजदमामी, महेंद्र प्रजापत, कानसिंह भाटी, कालूराम भाटी, किस्तूरचंद सीरवी, भरत भाटी, रमेश मुसालिया, विनोद माली ने अपने स्तर से कर्ज लेकर गाे एम्बुलेंस लाने का निश्चय किया। यहां लगभग एक माह की प्रोसेसिंग के बाद आखिरकार युवाओं को कर्ज मिल ही गया। अब कर्ज की राशि के साथ भामाशाहाें द्वारा दी गई राशि को मिलाकर आखिर 2020 के अंतिम माह दिसम्बर में गाे एम्बुलेंस लाई गई। वहीं अब इसका उदघाटन बुधवार सुबह 11 बजे मुसालिया गाेशाला में किया जाएगा।
संगठन की शक्ति आई काम, युवाओं ने दिखाया जोश : कमेटी से जुड़े महेन्द्र प्रजापत व कानसिंह भाटी ने बताया कि इस कार्य हेतु गाे पुत्र सेना के अध्यक्ष भैराराम प्रजापत का कुशल नेतृत्व व टीम के सभी युवाओं का संगठन काम आया। भामाशाहाें का विशेष सहयोग मिला, जिसकी बदौलत हमने यह मुकाम हासिल किया है। आगे भी जैसे-जैसे भामाशाहाें का सहयोग मिलता रहेगा तो जो कर्ज ले रखा है। उसे भी चुकता कर दिया जाएगा।
मारवाड़ तहसील में बीमार व घायल गायों के लिए निशुल्क उपलब्ध रहेगी एम्बुलेंस
गाे पुत्र सेना की ओर से लाई गई यह गाे एम्बुलेंस 24 घण्टे मारवाड़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लिए निशुल्क उपलब्ध रहेगी। यहां लाई गई इस गाे एम्बुलेंस के नम्बर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होंगे व जिस ग़ांव में बीमार या दुर्घटना में घायल गायों की सूचना मिलती है तो यह एम्बुलेस वहां पहुंचेगी। गाे पुत्र सेना के अध्यक्ष भैराराम प्रजापत ने बताया कि उनका उद्देश्य मात्र गाे सेवा है। बीमार व दुर्घटना में घायल गायों को देख मन पसीज जाता है। ऐसे में उन्हें इलाज उपलब्ध करवाना हमारा प्रथम कर्तव्य है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/pali/marwar-junction/news/collected-money-from-bhamashaha-loan-was-reduced-if-the-amount-was-reduced-brought-new-ambulance-for-singing-service-128067923.html
Comments
Post a Comment