एम्स- स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए सूची जारी, सीटों के लिए 10 गुना यानी 1190 स्टूडेंट्स को एलिजिबल घोषित किया गया
एम्स नई दिल्ली के स्ट्रे-वैकेंसी राउंड के लिए वैकेंट सीट मैट्रिक्स तथा एलिजिबल कैंडिडेट्स की सूची जारी कर दी गई है। देशभर के 19 एम्स में 119 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हैं। उपलब्ध सीटों के लिए 10 गुना यानी 1190 स्टूडेंट्स को एलिजिबल घोषित किया गया है। एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जनरल कैटेगरी में ऑल इंडिया रैंक 98 से लेकर 2680 तक के स्टूडेंट्स को एलिजिबल घोषित किया है। ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 224 से 3227, ओबीसी में 315 से 3682-ऑल इंडिया रैंक के स्टूडेंट्स स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने के लिए एलिजिबल घोषित किए हैं।
एससी कैटेगरी में रैंक 6097 से 28903 और एसटी में 9644 से 68673 रैंक के स्टूडेंट्स एलिजिबल हैं। शर्मा ने बताया कि जिप्मेर पुडुचेरी की ओर से रविवार काे आयोजित किए गए स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए पर्याप्त स्टूडेंट्स को एलिजिबल घोषित कर आमंत्रित नहीं किया गया था। प्रवेश की उम्मीद में पहुंचे नाॅन एलिजिबल स्टूडेंट्स ने बताया कि सूची से किसी भी कैंडिडेट ने स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रिपोर्ट नहीं किया। स्टूडेंट्स के अनुसार अब स्ट्रे वैकेंसी राउंड 15 जनवरी को होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/kota/news/list-released-for-aiims-stray-vacancy-round-10-times-for-seats-ie-1190-students-declared-eligible-128111718.html
Comments
Post a Comment