34 पक्षियाें की हुई माैत, रिजर्व से सटे माैरूकलां में भी पक्षियाें ने दम तोड़ा; अब तक कुल 314 ने जान गंवाई

जिले में पक्षियाें की माैत का सिलसिला थम नहीं रहा है। काेटा में रविवार काे कुल 34 पक्षियाें की माैतें हुई। इनमें 19 काैवे, 9 कबूतर, 5 बगुले सहित एक अन्य पक्षी शामिल है। प्रदेश में अब तक 2950 पक्षियाें की माैत हाे चुकी है।
काेटा में अब तक 210 काैवे, 57 कबूतर और 23 बगुलाें और तीन माेर सहित अन्य पक्षियाें की माैत हाे चुकी है। अब तक कुल 314 पक्षी दम ताेड़ चुके हैं।

रविवार काे मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व से सटे माैरूकला में एक-एक काैआ और कबूतर की माैत हुई। दरा रेंज के गेट पर भी दाे काैवों की माैत हुई थी। वहीं, भाेपाल की लैब ने 3 दिन तक सैंपल नहीं भिजवाने के लिए कहा है। भाेपाल लैब में देश के 11 राज्याें से राेज बड़ी संख्या में सैंपल पहुंच रहे हैं। नेचर प्रमाेटर एएच जैदी ने बताया कि चंद्रघटा में 3 काैए मृत और 1 मरणासन्न मिला। वहीं कैलाश गाैतम ने बताया कि दादाबाड़ी के हैप्पी बर्थडे पार्क में बगुला मृत मिला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/kota/news/34-parties-killed-the-parties-lost-their-lives-in-maruokalan-adjacent-to-the-reserve-a-total-of-314-have-lost-their-lives-so-far-128111696.html

Comments

Popular posts from this blog

Tele Sales Agent Job Vacancy In Qatar

5 Star Hotel Urgent Staff Requirements Multiple Job Vacancies Location Dubai, UAE | 2021

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज