दोस्त ने चलाई गोली युवक की मौके पर मौत
जिले के सम क्षेत्र में गोली चलने की वारदात से सनसनी फैल गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि इस घटना की पूरी जानकारी देर शाम तक नहीं मिल पाई, लेकिन बताया जा रहा है कि गोली लगने से भुवाना गांव निवासी नवाब खां की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार सम गांव के पास 144 आरडी के पास की घटना है। मृतक नवाब खान को उसके एक दोस्त ने ही गोली मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही देर शाम मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। नवाब खां को उसके दोस्त ने गोली क्यों मारी इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
देर शाम तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। इस घटना के बाद मृतक के परिजन व रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों के मोबाइल स्वीच ऑफ होने से गोली चलाने के कारणों की पूरी जानकारी नहीं मिली है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/barmer/jaisalmer/news/a-friend-shot-dead-on-the-spot-128111710.html
Comments
Post a Comment