शिवसेना ने मनाई बाला साहेब ठाकरे व नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जन्म जयन्ति


शिवसेना ने मनाई बाला साहेब ठाकरे व नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जन्म जयन्ति

पाली.शिवसेना द्वारा बाला साहब ठाकरे एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती किसान केसरी गार्डन में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जोधपुर से राज्य सचिव जय किशन सिंगल एवं राज्य प्रमुख वित्त एवं योजना राजस्थान प्रवीण ठकराल रहे। सोहन सिंह की राव जिला प्रमुख एवं जिला प्रभारी तखतसिंह सोलंकी ने माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया । कार्यक्रम संचालन करते हुए एडवोकेट विशाल सैनी ने बालासाहेब ठाकरे की जीवनी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों का व्याख्यान कर सभी शिवसैनिकों से उनके सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि प्रवीण ठाकुर ने आगामी 2024 के चुनाव में शिवसेना पूरे जोर-शोर के साथ उतरेगी यह घोषणा की प्रवीण ठकराल ने सभी शिवसैनिकों कमर कस कर आगामी चुनाव में अपनी पूरी भागीदारी निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर पाली जिला प्रमुख सोहन सिंह राव जिला प्रभारी तख्तसिंह , जिला संगठन मंत्री नरपत भाटी, प्रकाश वैष्णव, विनोद डाबी, जिला कानूनी सलाहकार का विशाल सैनी, ठिठुरिया ग्राम प्रमुख सोजत तहसील प्रमुख चोटिला ग्राम प्रमुख आदि सैकड़ों की संख्या में शिव सैनिक मौजूद रहे।



source https://rajasthanvillagenews.blogspot.com/2021/01/blog-post_31.html

Comments

Popular posts from this blog

Tele Sales Agent Job Vacancy In Qatar

5 Star Hotel Urgent Staff Requirements Multiple Job Vacancies Location Dubai, UAE | 2021

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज