पारा जमाव बिंदु पर पहुंचा, कारों पर जमी बर्फ
क्षेत्र में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सुबह कोहरा छाया रहने के साथ सर्द हवाओं ने ठिठुराया। कस्बे में रविवार को सुबह कार की छत व शीशों पर बर्फ की परत जम गई। दिन चढ़ने के बाद खिली धूप भी बर्फीली हवाओं के सामने बेअसर रही।
धूप में भी लोगों की धूजणी छूटती रही और लोग गर्म लबादे ओढ़ने के बाद भी ठिठुरते रहे। तेज ठंड के कारण लोग देर तक घरों में दुबके रहे और दिनभर गलन महसूस होती रही। बदले मौसम में पारा जमाव बिंदू पर पहुंच गया है और अल सवेरे कार की छत पर ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गई। कड़ाके की ठंड में लोग राहत पाने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/barmer/jaisalmer/news/mercury-reaches-the-freezing-point-snow-on-cars-128111719.html
Comments
Post a Comment