शहर में खुली धूप के साथ अब बढ़ेगी ठिठुरन, उत्तरी हवाओं की वजह से गिरने लगा शहर का न्यूनतम पारा

शहर में सोमवार से तापमान में गिरावट की संभावना है। इससे शहर में ठिठुरन बढ़ेगी वहीं दिन में खुली धूप निकलने की वजह से शहर का अधिकतम तापमान बढ़ेगा। रविवार को भी अलसुबह व शाम के बाद ठिठुरन बढ़ी। जोधपुर शहर में अलसुबह से उत्तरी हवाएं चल रही थी। जिसकी वजह से शहर के न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया।

शहर का न्यूनतम तापमान एक डिग्री की गिरावट के साथ 9.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। दिन की शुरूआत में शहर में तेज ठिठुरन थी, लेकिन दिन निकलने के साथ तेज धूप निकली व ठिठुरन कम होने लगी। दोपहर में तेज धूप की वजह से शहर का अधिकतम तापमान बढ़ गया व ठंड बेअसर नजर आने लगी।

दोपहर में शहर का अधिकतम तापमान करीब 2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शहर की तरफ अब उत्तरी हवाएं चलने लगी है, जिसकी वजह से शहर का न्यूनतम तापमान उतरेगा, वहीं अलसुबह धुंध अथवा कोहरे की भी संभावना बनेगी। वहीं दिन में खुली धूप की वजह से तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chill will increase with the open sun in the city, due to the northern winds, the minimum mercury of the city started falling


source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jodhpur/news/chill-will-increase-with-the-open-sun-in-the-city-due-to-the-northern-winds-the-minimum-mercury-of-the-city-started-falling-128111694.html

Comments

Popular posts from this blog

Tele Sales Agent Job Vacancy In Qatar

5 Star Hotel Urgent Staff Requirements Multiple Job Vacancies Location Dubai, UAE | 2021

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज