पाली पहुँची कोविड वेक्सीन , जिले में पहले स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी वैक्सीन, तैयारियां हुई पूरी


पाली पहुँची कोविड वेक्सीन , जिले में पहले स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी वैक्सीन, तैयारियां हुई पूरी

पाली.जिले में शनिवार 16 जनवरी से कोविड वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। कोरोना के इस टीकाकरण अभियान को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके तहत जिले के 14 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 से बचाव के लिए लगाया जाएगा। इसे लेकर चिकित्साकर्मियों में काफी उत्साह है।

जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि पिछले वर्ष मार्च माह से खौफ के साए में जी रहे पाली जिले के लोगों को कोरोना महामारी से निजात मिल पाएगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 का खात्मा करने के लिए पुलिस जाप्ते के साथ पाली जिले को पहले चरण के लिए पहली खेप में कोवीशील्ड की 17180 वैक्सीन डोज गुरूवार को जयपुर से मिली है। अभियान का आगाज 16 जनवरी को लांचिंग के दिन पाली शहर व सोजत में चिन्हित किए गए चिकित्सा संस्थानों पर 100-100 चिकित्साकर्मियों को लगाई जाएगी।

सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि सिरम इंस्टीट्यूट लाइफ साइंसेज द्वारा निर्मित कोविशील्ड वैक्सीन की कुल 17180 खुराक जयपुर से पाली भेजी गई। जिला वैक्सीन स्टोर पर अब हर समय पुलिस का पहरा रहेगा। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिले में शनिवार 16 जनवरी से शुरू होने वाली कोरोना वैक्सीन पांच सेंटर्स पर ही लगाई जाएगी। इसमें 4 जिला मुख्यालय पर तथा एक सोजत में सेशन साइट होंगे। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को कोविड-19 टीकाकारण का कार्य प्रधानमंत्री द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम के समापन के बाद ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया के 16 जनवरी को मेडिकल कॉलेज पाली, बांगड़ जिला अस्पताल पाली, एएनएमटीसी एवं सोजत के उपजिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन को लांच किया जाएगा। पहले दिन यहां 100-100 चिकित्साकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन सेंटरों पर भी वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए आईएलआर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सत्र स्थल पर लाभार्थी की संख्या व वैक्सीन वॉयल का पूर्ण उपयोग किया जायेगा। कोविड वैक्सीनेशन सप्ताह में केवल चार दिन ही आयोजित किया जायेगा। जनवरी माह में इसके लिए 16, 18, 19, 22, 23, 25, 27, 29 व 30 को सत्र आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने जिलो को आवंटित वैक्सीन की आधी संख्या ही प्रथम चरण में उपयोग में लाई जाए तथा शेष आधी मात्रा को इन्ही लाभार्थियों को दी जाने वाली दूसरी डोज के लिए सुरक्षित रखा जाए जो कि 28 दिन बाद दी जानी है।

अफवाह फैलाने वाले पर होगी कार्रवाईः सीएमएचओ

पाली। सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि टीकाकरण को लेकर अगर किसी ने अफवाह फैलाने का प्रयास किया तो उस व्यक्ति पर पुलिस कार्यवाही करेगी। हमारा मकसद है कि वैक्सीन के जरिए आमजन को बेहतर चिकित्सा सेवा मिले। वैक्सीनेशन के बाद क्वारिन्टाइन की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर गौर न करें, क्योंकि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। प्रथम दिन जिले में पांच स्थानोंजिले पर बनाए गए सेंटरों पर 500 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। टीकाकरण के समय सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा।

वैक्सीन के लिए आमजन नहीं पहुंचे सेंटर पर-

पाली। आमजन सरकारी अस्पतालों पर नहीं पहुंचें पहले चरण में केवल स्वास्थ्य कर्मचारियों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी। ऐसे में आमजन सरकारी अस्पताल में वैक्सीन के लिए नहीं पहुंचे। आमजन के लिए जब टीका लगाया जाएगा, तब सूचना दी जाएगी। चिकित्सा कर्मचारियों के बाद पुलिस व अधिकारियों को टीका लगाया जाएगा। इनको पहले टीका लगाने का मकसद यही है कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसको हर व्यक्ति को लगवाना चाहिए।



source https://rajasthanvillagenews.blogspot.com/2021/01/Corona-vaccine-News_15.html

Comments

Popular posts from this blog

Tele Sales Agent Job Vacancy In Qatar

5 Star Hotel Urgent Staff Requirements Multiple Job Vacancies Location Dubai, UAE | 2021

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज