बैराज पर युवतियों ने छेड़छाड़ कर रहे मनचलों की धुनाई की, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार; दो फरार
कोटा बैराज पर घूमने आई दो लड़कियों के साथ कुछ मनचले लड़कों ने छेड़छाड़ कर दी। लड़कियों और वहां मौजूद लोगों ने लड़कों की जमकर धुनाई कर दी। कुछ लाेगाें ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलाेड किया, जाे तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आई, कैथूनीपोल पुलिस ने दो मनचलों को गिरफ्तार किया है और दो फरार है। उनकी तलाश की जा रही है। वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है।
कैथूनीपोल थानाधिकारी सत्यपाल पारीक ने बताया कि शनिवार को कोटा बैराज पर दो लड़कियां अपने परिचितों के साथ घूमने आई थीं।
वहां पर कुछ मनचले युवक आए और उन्होंने युवतियों के साथ अभद्रता की और छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। लोगों का कहना है कि मनचले युवक नशे में थे। इस पर युवतियाें और वहां मौजूद दूसरे लोगों ने दोनों मनचलों की जमकर पिटाई कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में स्टेशन निवासी कमलेश महावर और कृष्ण गुर्जर को गिरफ्तार किया है। वहीं, दो युवक मामले में फिलहाल फरार चल रहे हैं, जिनकी भी पुलिस तलाश कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/kota/news/young-men-beat-up-molesters-who-were-molesting-barrage-police-arrested-two-two-absconding-128111683.html
Comments
Post a Comment