कृषि फसल के नुकसान और मुआवजे के आंकलन को लेकर टीम गाँवो मे पहुँची


कृषि फसल के नुकसान और मुआवजे के आंकलन को लेकर टीम गाँवो मे पहुँची

पाली.अंतर मंत्रायलिक केन्द्रीय अध्ययन दल के सदस्यों एनएलएम के फोडर एग्रो नोमिस्ट पशुपालन विभाग डाॅ. विजय ठाकरे एवं नीति आयोग की कंसेटल श्वेतल वानखेडे तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय व नीति आयोग के एसी (आरई) मोतीराम ने जिले के पांच गांवों का दौरा कर किसानों से बातचित की।

दल के सदस्यों ने ग्राम पंचायत गुदोज एवं डिंगाई में किसानों से खरीफ 2076 में हुए नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने किसानों से पिछले तीन वर्षा में बोई गई फसलों उनमें हुए नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने बीज की उपलब्धता किस्म, मिट्टी की किस्म एवं सिंचाई के साधनों के बारे में जानकारी लेकर कहा कि जिन फसलों से निरंतर नुकसान हो रहा है। उसके बदले अन्य कमाई युक्त फसले लगाने के विकल्प ढुंढने चाहिए। उन्होने कहा कि होर्टिक्लचर एवं चारा उत्पादन के साथ साथ पशुपालन में भी किसान कृषकों को कमाई के अवसर ढूंढने होंगे।

ग्राम पंचायत डिंगाई में महावीर सिंह सुकरलाई ने सावंलता व भाकरीवाला में वर्ष 2017 में कृषि खराबे के भुगतान की मांग करते हुए इस वर्ष रोहट में खरीफ के नुकसान का आंकलन करने व मुआवजे दिलाने की मांग की। गुंदोज ग्राम पंचायत में कृषक मोहनलाल, दिनेश कुमार ने जवाई बांध से सिंचाई के लिए पानी देने की बात कहीं। उन्होंने खरीफ में मंूग की सफल में खराबे, पानी की गुणवता के बारे में बताया। दल की महिला सदस्य श्वेतल ने महिलाओं से बातचित कर आमदनीकी जानकारी ली। डिंगाई में भी किसानों ने कृषि खराबे की जानकारी देते हुए मुआवजा दिलाने की मांग की। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी, उप निदेशक कृषि विस्तार जितेन्द्रसिंह एवं तहसीलदार पंकज जैन मौजूद रहे।



source https://rajasthanvillagenews.blogspot.com/2021/01/Pali-Corona-vaccine-News_20.html

Comments

Popular posts from this blog

Tele Sales Agent Job Vacancy In Qatar

5 Star Hotel Urgent Staff Requirements Multiple Job Vacancies Location Dubai, UAE | 2021

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज