हनीट्रेप में जासूसी करने का आरोपी गिरफ्तार
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी द्वारा छद्म नाम से संचालित सोशल मीडिया अकाउंट पर संपर्क में रहते हुए सेना के सामरिक महत्व की सूचनाओं काे भेज जासूसी करने क मामले में सत्यनारायण पालीवाल निवासी लाठी काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी से पूछताछ करने पर जासूसी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर सीआईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। इंटेलीजेंस के अतिरिक्त महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए सीआईडी जयपुर के स्पेशल पुलिस स्टेशन ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। पालीवाल पिछले काफी समय से जासूसी गतिविधियों में लिप्त था। अब उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर खुफिया तौर पर निगरानी रखी जा रही थी। जिसके बाद सत्यनारायण पालीवाल से पूछताछ की गई, पूछताछ में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी द्वारा छद्म नाम से संचालित सोशल मीडिया अकाउंट पर महिला एजेंट के संपर्क में रहना तथा गैर कानूनी तौर पर भारतीय सेना से संबंधित दस्तावेजों को अपने फोन में रखना पाया गया। अब सुरक्षा एजेंसियां सहित इंटेलीजेंस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है, जिसमें कई अहम खुलासे हो सकते है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/barmer/jaisalmer/news/accused-of-espionage-arrested-in-honeytrap-128111702.html
Comments
Post a Comment