टिकट वितरण काे लेकर कांग्रेस के पर्यवेक्षक और प्रभारी आज करेंगे चर्चा

अजमेर जिले की विभिन्न नगरपालिकाओं एवं परिषदों तथा नगर निगम चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक एवं प्रभारी सोमवार को अजमेर आएंगे। वे यहां पर चुनाव के संदर्भ में नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करेंगे। अब तक 736 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

शहर कांग्रेस के निवर्तमान प्रवक्ता मुजफ्फर भारती ने बताया कि पीसीसी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष एवं अजमेर के संभागीय प्रभारी हरिमोहन शर्मा, महामंत्री-विधायक और जिले के प्रभारी हाकम अली खान सोमवार दोपहर अजमेर आएंगे। दोनों प्रभारी दोपहर एक बजे अजमेर पहुंचेंगे। वे अजमेर क्लब में कांग्रेसियों की बैठक लेंगे। इसमें शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन, पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, महेंद्र सिंह रलावता, हेमंत भाटी, पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल, डॉ श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व मेयर कमल बाकोलिया, नगर निगम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमोलक छाबड़ा व नरेश सत्यावना सहित चाराें निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्षाें से फीडबैक लेंगे।

बैठक के बाद दोनों नेता दरगाह जियारत और पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करेंगे। दोपहर 3 बजे पर्यवेक्षक एवं प्रभारी बाबू मोहल्ला स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी दावेदारी एवं कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे।

दावेदाराें का लगा रहा तांता : कांग्रेस प्रवक्ता के अनुसार निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन के समक्ष कार्यकर्ताओं का दावेदारी प्रस्तुत करने का सिलसिला जारी रहा। अब तक कांग्रेस कार्यालय में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन को प्रस्तुत आवेदन एवं बायोडाटा की संख्या 736 पहुंच गई।

टिकट वितरण के स्थानीय नेताओं दें तरजीह
डीसीसी के निवर्तमान उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने प्रदेशाध्यक्ष से मांग की है कि नगर निगम चुनाव में पार्टी उम्मीदवाराें के चयन में स्थानीय नेताओं काे तरजीह दी जानी चाहिए। मेयर पद के दावेदार आने लगे सामने|कांग्रेस कार्यालय में अब तक जाे आवेदन प्राप्त हुए हैं उनमें मेयर पद के दावेदार भी शामिल हैं। इसमें मुख्य रूप से पूर्व मेयर कमल बाकाेलिया की पत्नी लीला बाकाेलिया, पूर्व पार्षद तारादेवी, नीता केन, रेखा पिंगाेलिया के अलावा पूर्व पार्षद श्रवण टाेनी की पत्नी और कांग्रेस नेता डाॅ रायपुरिया के नाम प्रमुख हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Congress observer and in-charge will discuss about ticket distribution today


source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/news/congress-observer-and-in-charge-will-discuss-about-ticket-distribution-today-128110364.html

Comments

Popular posts from this blog

Tele Sales Agent Job Vacancy In Qatar

5 Star Hotel Urgent Staff Requirements Multiple Job Vacancies Location Dubai, UAE | 2021

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज