कांग्रेस ने की जारकीहोली को गिरफ्तार करने की मांग
बेंगलूरु. प्रदेश कांग्रेस ने पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली को गिरफ्तार करने की मांग की है।
यहां शनिवार को प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रवक्ता वीएस उग्रप्पा ने कहा कि विशेष जांच दल से कांग्रेस को न्याय की उम्मीद नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने से पहले ही एसआइटी बनाने से राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं। एसआइटी राज्य सरकार की कठपुतली की तरह कार्य कर रही है। इस मामले के प्रमुख आरोपी रमेश जारकीहोली को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ करने के बदले एसआइटी युवती के अभिभावकों से पूछताछ कर रही है।
उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि एसआइटी पीडि़त युवती को न्याय दिलाने के लिए नहीं बल्कि जारकीहोली को बचाने का प्रयास कर रही है। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सलीम अहमद ने कहा कि कांग्रेस को एसआइटी की जांच पर भरोसा नहीं है।
केपीसीसी चाहती है कि इस मामले की जांच कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में कराई जाए। उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले में रमेश जारकीहोली को गिरफ्तार कर उनका बयान दर्ज नहीं किया जाता, कांग्रेस राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।
बयानों का एसआइटी जांच पर कोई असर नहीं : बोम्मई
इस बीच, गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि बयानों से मामले की एसआइटी जांच पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कानून के दायरे में एसआइटी इस मामले जांच सही दिशा में कर रही है। उन्होंने के लिए किसी भी मामले की जांच के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश बने हुए हैं और उसके अनुसार ही जांच चल रही है। इस मामले में प्रशासन का कोई हस्तक्षेप नहीं है।
इस मामले में महिला को अभी तक 5 बार नोटिस जारी किए गए हैं। महिला की अपील पर उसके परिजनों को सुरक्षा की व्यवस्था भी की जाएगी। बेलगावी में शिवकुमार के वाहन पर पथराव को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कार्रवाई करना स्थानीय पुलिस का दायित्व है। वहां की पुलिस प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगी।
source https://www.patrika.com/bangalore-news/kpcc-wants-police-to-arrest-former-minister-ramesh-jarkiholi-6771269/
source https://rajasthanvillagenews.blogspot.com/2021/03/blog-post_122.html
Comments
Post a Comment