Numerology Today 30 March 2021 मूलांक 01, 03, 09 वालों के हर काम सफल होने का योग

जयपुर. अंक ज्योतिष में मूलांक देखा जाता है। न्यूमरोलाजिस्ट पंडित एमकुमार शर्मा के अनुसार जन्म तिथि का योग मूलांक होता है। उदाहरणार्थ किसी की जन्म तिथि 23 मार्च हो तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 है। अर्थात उनका मूलांक 5 होगा। जबकि जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है। किसी का जन्म 17—10—1969 को हुआ तो उनके सभी अंकों के योग यानि 1+7+1+0+1+9+6+9=34=7 होगा. अर्थात उनका भाग्यांक 7 होगा।

मंगलवार को 30 मार्च 2021 है यानि आज का संयुक्त अंक 30 है। यह एकल अंक 03 के समान परिणाम प्रदान करेगा। न्यूमरोलाजिस्ट पंडित एमकुमार शर्मा बताते हैं कि आज मूलांक 01, 03, 09 वालों का हर काम सफल हो सकता है।

मूलांक 01
व्यवसाय में परिजनों का सपोर्ट का योग है। भाग्यांक 04 व जन्मांक 05 का व्यक्ति आपको व्यवसाय में लाभ दे सकता है। जॉब में प्रोमोशन या उन्नति होगी। नेत्र रोग से परेशानी हो सकती है।
शुभ अंक-02

मूलांक 02
जॉब में पदोन्नति को लेकर प्रसन्नता रहेगी। व्यवसाय में जन्मांक 05 का व्यक्ति लाभ दे सकता है। पर्सनल या लव लाइफ में कुछ तनाव होगा। आज आपकी हेल्थ अच्छी रहेगी।
शुभ अंक- 03

मूलांक 03
आज का दिन जॉब के लिए प्रगति का है। व्यवसाय में किसी नए कार्य के आरम्भ के संकेत हैं। दांपत्य या प्रेम जीवन सामान्य बना रहेगा. उदर विकार से कष्ट हो सकता है।
शुभ अंक-09

मूलांक 04
किसी बिजनेस डील में लाभ होने का संकेत है। जॉब में अंक 05 व 06 के उच्चाधिकारियों की सहायता से प्रगति संभावित है। स्वास्थ्य में सुधार के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ अंक- 06

मूलांक 05
जॉब में भाग्यांक 04 के उच्चाधिकारियों से लाभ मिलेगा। बिजनेस में जन्मांक 04 व 08 के व्यक्तियों का सहयोग मिल सकता है। दांपत्य या प्रेम संबंधों को लेकर खुश रहेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
शुभ अंक- 07

मूलांक 06
व्यवसाय या जॉब में आज प्रोग्रेस है। मूलांक 04 के उच्चाधिकारियों का सहयोग आपको जॉब में प्रोमोशन का अवसर देगा। वैवाहिक सुख प्राप्त होगा. बीपी के मरीज सावधानी बरतें।
शुभ अंक-05

मूलांक 07
बिजनेस में कोई बाधा दे सकता है। हालांकि जॉब में प्रोमोशन को लेकर आशान्वित रह सकते हैं। दांपत्य व प्रेमजीवन सुखमय रहेगा.स्वास्थ्य में शुगर के रोगी सावधानी बरतें।
शुभ अंक- 06

मूलांक 08
आपका आज का भाग्य प्रबल है। अंक 8 वालों को आज जॉब को लेकर कोई बड़ा लाभ हो सकता है। मूलांक 4 वाले कोई न्यू बिजनेस डील दे सकते हैं। स्वास्थ्य सुख बेहतर बना रहेगा।
शुभ अंक- 04

मूलांक 09
व्यवसाय को आज नई दिशा देंगे। जॉब में उच्चाधिकारियों के सहयोग से पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। परिवार का सुख प्राप्त होगा. आज उदर विकार की आशंका है।
शुभ अंक- 01



source https://www.patrika.com/jaipur-news/aaj-ka-ank-jyotish-30-march-2021-aaj-ka-ank-rashifal-30-march-2021-6771124/

source https://rajasthanvillagenews.blogspot.com/2021/03/numerology-today-30-march-2021-01-03-09.html

Comments

Popular posts from this blog

Tele Sales Agent Job Vacancy In Qatar

5 Star Hotel Urgent Staff Requirements Multiple Job Vacancies Location Dubai, UAE | 2021

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज