Panchang Today 29 march 2021 जानें आज का पंचांग, चौघड़िया, शुभ मुहूर्त, दिशाशूल, राहुकाल

जयपुर. 29 मार्च 2021 को चैत्र कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि और दिन सोमवार है। प्रतिपदा तिथि आज रात 8 बजकर 55 मिनट तक रहेगी। आज वसंतोत्सव यानि धुरेड़ी का पर्व मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि सूर्योदय आज हस्त नक्षत्र में होगा, जो शाम 4.43 तक रहेगा। इसके बाद चित्रा नक्षत्र प्रारंभ हो जाएगा। सोमवार को पहले हस्त नक्षत्र होने वज्र और उसके बाद चित्रा नक्षत्र होने से मुग्दर नाम के अशुभ योग बन रहे हैं। आज शाम 5 बजकर 53 मिनट तक ध्रुव योग रहेगा। आज होली का त्योहार है इसलिए भगवान शिव की पूजा कर उन्हें गुलाल लगाएं। जरूरतमंदो को दान दें.

चैत्र कृष्ण प्रतिपदा, सोमवार, विक्रम संवत 2077।
राष्ट्रीय मिति चैत्र 08, शक संवत 1943
सौर चैत्र मास प्रविष्टे 16, शब्बान 15, हिजरी 1442।
सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, बसंत ऋतु:।
चन्द्रमा अर्धरात्रोत्तर 01 बजकर 42 मिनट तक कन्या उपरांत तुला राशि पर संचार करेगा।
प्रतिपदा तिथि रात्रि 08 बजकर 55 मिनट तक उपरांत द्वितीया तिथि का आरंभ
हस्त नक्षत्र अपराह्न 03 बजकर 02 मिनट तक उपरांत चित्रा नक्षत्र का आरंभ।
धुव्र योग 05 बजकर 53 मिनट तक उपरांत व्याघात योग का आरंभ
बालव करण पूर्वाह्न 10 बजकर 37 मिनट तक उपरांत तैतिल करण का आरंभ।

दिशाशूल: पूर्व।

आज के व्रत व त्योहार – होली पर्व, धूलिवंदन, धुलण्डी, धुरेडी।

सूर्योदय 29 मार्च: सुबह 06 बजकर 14 मिनट पर।
सूर्यास्त 29 मार्च: शाम 06 बजकर 37 मिनट पर।

आज का शुभ मुहूर्त:
अमृत काल सुबह 09 बजकर 41 मिनट से 11 बजकर 06 मिनट तक।
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से 12 बजकर 51 मिनट तक।
विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 30 मिनट से 03 बजकर 19 मिनट तक रहेगा।
गोधूलि बेला शाम 06 बजकर 25 मिनट से 06 बजकर 49 मिनट तक।
निशीथ काल मध्यरात्रि 12 बजकर 02 मिनट से 12 बजकर 49 मिनट तक।

आज का अशुभ मुहूर्तः
राहुकाल सुबह 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक।
यमगंड सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक रहेगा।
गुलिक काल दोपहर 01 बजकर 30 मिनट से 03 बजे तक रहेगा।

दिन का चौघड़िया
अमृत – 06:25 बजे से 07:57 बजे तक
काल (काल वेला) – 07:57 बजे से 09:28 बजे तक
शुभ – 09:28 बजे से 11:00 बजे तक
रोग – 11:00 बजे से 12:31 बजे तक
उद्बेग – 12:31 बजे से 14:03 बजे तक
चर – 14:03 बजे से 15:34 बजे तक
लाभ (वार वेला) – 15:34 बजे से 17:05 बजे तक
अमृत – 17:05 बजे से 18:37 बजे तक

रात का चौघड़िया
चर – 18:37 बजे से 20:05 बजे तक
रोग – 20:05 बजे से 21:34 बजे तक
काल – 21:34 बजे से 23:02 बजे तक
लाभ (काल रात्रि) – 23:02 बजे से 00:31 बजे तक
उद्बेग – 00:31 बजे से 01:59 बजे तक
शुभ – 01:59 बजे से 03:27 बजे तक
अमृत – 03:27 बजे से 04:56 बजे तक
चर – 04:56 बजे से 06:24 बजे तक



source https://www.patrika.com/jaipur-news/aaj-ka-panchang-29-march-2021-today-panchang-29-march-2021-6770657/

source https://rajasthanvillagenews.blogspot.com/2021/03/panchang-today-29-march-2021.html

Comments

Popular posts from this blog

Tele Sales Agent Job Vacancy In Qatar

5 Star Hotel Urgent Staff Requirements Multiple Job Vacancies Location Dubai, UAE | 2021

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज