मैसूरु में कोरोना चिकित्सा केंद्र बंद करने के निर्देश
मैसूरु. कोरोना चिकित्सा केंद्रों में अनियमितताएं उजागर होने के कारण जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरनाथ ने ऐसे 16 केंद्र बंद करने के निर्देश दिए है। स्थानीय विधायक एस.रामदास के साथ इन केंद्रों का दौरा करने के पश्चात यह निर्देश दिए गए।
विधायक एसए रामदास के अनुसार इन चिकित्सा केंद्रों में चिकित्सा के लिए निर्धारित कई मानदंडों का उल्लंघन किया जा रहा था। केंद्रों में कार्यरत कई कर्मचारियों ने पीपीई किट्स नहीं पहने थे। केंद्रों में चिकित्सा के लिए अधिक शुल्क वसूला जा रहा था। लिहाजा ऐसे केंद्र बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। मरीजों को अन्य कोरोना चिकित्सा केंद्रों में भर्ती किया गया है। केंद्रों का संचालन कर रहे निजी अस्पतालों को नोटिस दिए गए हैं।
उधर, विधायक एसए रामदास तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी की इस कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री जनता दल एस के नेता एसआर महेश ने कहा कि खामियां दूर की जा सकती थी लेकिन केंद्रों को बंद करने का फैसला सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि साथ में विधायक एसए रामदास ने कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन पर दबाव डाला। इससे पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री रहे एसए रामदास से ऐसे गैरजिम्मेदाराना फैसले की अपेक्षा नहीं थी। उन्होंने पूछा कि क्या जिला प्रभारी मंत्री एसटी सोमशेखर ने जिले का प्रभार एसए रामदास को हस्तांतरित किया है?
बकाया भुगतान नहीं होने से निविदा को लेकर कंपनियां उदासीन
बेंगलूरु. राज्य चिकित्सा सामग्री वितरण निगम ने दवाओं की आपू्र्ति के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं। लेकिन गत चार वर्ष से करीब 70 करोड़ रुपए बकाया राशि का भुगतान नहीं होने के कारण ठेकेदारों ने रुचि नहीं दिखाई है।
बताया जा रहा है कि तीन बार निविदा सूचना जारी करने के बावजूद कोई ठेकेदार निविदाओं के लिए बोलियां नहीं लगा रहा। ठेकेदारों का तर्क है कि दवाओं की आपूर्ति के बाद 30 दिन में भुगतान करना अनिवार्य है। लेकिन निगम गत चार वर्षों से भुगतान नहीं कर रहा है।
दवा आपूर्ति के बाद भी बकाया राशि के लिए निगम कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। निगम ने ठेकेदारों की 10 करोड़ रुपए की धरोहर राशि भी नहीं लौटाई है। लिहाजा इस बार ठेकेदार निगम की ओर से जारी इन निविदाओं में भाग लेने के लिए उत्सुक नहीं है।
source https://www.patrika.com/bangalore-news/district-administration-to-closedown-private-covid-care-centers-6855630/
source https://rajasthanvillagenews.blogspot.com/2021/05/blog-post_128.html
Comments
Post a Comment