कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बेंगलूरु. जब देश में कोरोना के लिए टीकाकरण शुरू हुआ था, कांग्रेस ने इसे लेकर लोगों में भ्रम फैलाने का प्रयास किया था। परिणाम स्वरूप कई लोगों ने टीकाकरण नहीं कराया था। अब कांग्रेस टीकाकरण की रफ्तार पर सवाल उठा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से 100 करोड़ रुपए देने का दावा भी भ्रामक है। कांग्रेस के 67 विधायक तथा 23 विधान परिषद सदस्यों ने एक-एक करोड़ रुपए का अनुदान देने की घोषणा की है। विधायकों के क्षेत्रीय विकास कोष को राज्य सरकार के राजस्व से ही अनुदान का आवंटन किया जाता है। टीके के लिए 100 करोड़ रुपए का अनुदान पार्टी की ओर से बताना भ्रामक प्रचार है।
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने देश के सभी लोगों के नि:शुल्क टीकाकरण की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। उस पत्र पर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा समेत विपक्ष के 12 नेताओं ने भी हस्ताक्षर किए थे। सिद्धरामय्या को पता नहीं है कि इस पत्र पर देवगौड़ा के हस्ताक्षर लेने कौन से कांग्रेस नेता देवगौड़ा के आवास पर पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा हो या और कोई आफत, ऐसी स्थिति में भी राजनीति करना कांग्रेस की आदत रही है। आज भी कांग्रेस के नेता इसी राह पर चलते हुए दलगत राजनीति में व्यस्त हंै।
दक्षिण कन्नड़ जिले को हरसंभव सहायता का वादा
बेंगलूरु. दक्षिण कन्नड़ जिले में तूफान के कारण 126 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। देवस्थान तथा जिला प्रभारी मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी ने यह बात कही।
मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा से यहां गुरुवार को मुलाकात करने के पश्चात उन्होंने कहा कि तूफान के कारण सड़कें तथा मछुआरों को हुए नुकसान का ब्यौरा मुख्यमंत्री को सौंपा गया है। मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक आपदा की इस स्थिति में दक्षिण कन्नड़ जिले को पूरी सहायता उपलब्ध कराने का वादा किया है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा तटीय कर्नाटक के सभी जिलों में कोरोना महामारी की चिकित्सा के लिए आवश्यक वेंटीलेटर्स तथा तरलीकृत ऑक्सीजन बैंक स्थापित करने की भी मांग की गई है।
उन्होंने कहा कि देवस्थान विभाग में शामिल मंदिरों के पूजारियों के लिए भी विशेष पैकेज घोषित करने की मांग की गई है। इस दौरान मत्स्य पालन तथा बंदरगाह मंत्री एस.अंगार उपस्थित थे।
source https://www.patrika.com/bangalore-news/kumar-swami-blasts-state-congress-leaders-6855633/
source https://rajasthanvillagenews.blogspot.com/2021/05/blog-post_544.html
Comments
Post a Comment