माउंट आबू में 3:30 इंच वह मारवाड़ जंक्शन में 8 इंच हुई बारिश
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर | प्रदेश में आज मानसून कई जगह सक्रिय नजर आया जिसके चलते पर्यटक नगरी माउंट आबू में झमाझम बारिश हुई।
माउंट आबू से गुरु शिखर तक मुख्य मार्ग के दोनों और पहाड़ियों से बार-बार इससे जने बहने लगे तो माउन्ट आबू में 3.30 इंच वर्षा दर्ज की गई बारिश के चलते माउन्ट का मौसम पर्यटकों के लिए और भी खुशनुमा हो गया।

पर्यटको ने पानी के झरनो को निहारने का पर्यटकों ने आनंद लिया।
वही पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में 8 इंच बारिश हुई वहीं पाली में ढाई इंच बारिश दर्ज की गई क्षेत्र के सोजत स्थित स्थित कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने के चलते नदी नालों के चलने की भी सूचना मिल रही है।
source https://rajasthanvillagenews.blogspot.com/2021/07/330-8.html
Comments
Post a Comment