आप बिजली की समस्या से परेशान तो यहां करें शिकायत, तुरंत निस्तारण
PALI SIROHI ONLINE
आप बिजली की समस्या से परेशान तो यहां करें शिकायत, तुरंत निस्तारण।
पाली,बारिश के मौषम में एकाएक बिजली की शिकायतें तेजी से बढ़ गई है, बिजली के अभाव में उपभोक्ता खासे परेशान है। पाली में पांच लाख उपभोक्ताओं की इस समस्याओं को देखते हुए पांच हेल्प लाइन नम्बर जारी किए हैं। इन नम्बरों पर कॉल कर उपभोक्ता अपनी बिजली शिकायत दर्ज करवा सकता है।

इन हेल्प लाइन नम्बरों पर करें शिकायत।
पाली के उपभोक्ताओं के लिए – 9602262663
सोजत के उपभोक्ताओं के लिए – 8890615689 जैतारण के उपभोक्ताओं के लिए – 9571921663 व 9602760663
फालना के उपभोक्ताओं के लिए – 7849905883 व 7849905882
देसूरी के उपभोक्ताओं के लिए – 9602365662
एसई कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नम्बर – 9414095846 संभाग डिस्कॉम कॉल सेंटर नम्बर – 18001806045 व 9413359064
source https://rajasthanvillagenews.blogspot.com/2021/07/blog-post_739.html
Comments
Post a Comment