तेज बारिश ने बढाई पिण्डवाड़ा वासियों की मुश्किलें
PALI SIROHI ONLINE
तेज बारिश ने बढाई पिण्डवाड़ा वासियों की मुसीबत

नगर में जाने वाला मुख्य मार्ग हुआ जलमग्न
पिण्डवाड़ा शुक्रवार शाम हुई तेज बारिश ने पिण्डवाड़ा वासियों व आसपास के गावो की मुसीबतें और बढ़ा दी है।सिरोही रोड से पिण्डवाड़ा जाने वाले मुख्य रेलवे फाटक को ब्रिज के निर्माण कार्य के चलते पूर्णत बन्द कर दिया गया है।जिससे सिरोही रोड व आसपास के गावो से पिण्डवाड़ा जाने के लिए एक मात्र मार्ग अल्ट्राट्रेक सीमेंट फेक्ट्री से होकर गुजरने वाला अंडर ब्रिज ही है।

जिससे हजारों लोग रोजाना पिण्डवाड़ा आते जाते है, पर सही रखरखाव नही होने से बरसात के मौसम में लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

शुक्रवार शाम हुई तेज बारिश से अंडर ब्रिज पूरी तरह जलमग्न हो गया जिससे अंडर ब्रिज के दोनों और वाहनों व लोगो की लंबी कतार लग गई लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लोग घण्टो तक बारिश में भीग मुश्किलों का सामना कर पानी का स्तर कम होने का इंतजार करते रहे।
source https://rajasthanvillagenews.blogspot.com/2021/07/blog-post_104.html
Comments
Post a Comment