पाली_पेयजल किल्लत के चलते अब 96 घंटे के अंतराल से होगी जलापूर्ति

PALI SIROHI ONLINE

पाली। बरसात नहीं होने व पेयजल संकट गहराने से अब 96 घंटे के अंतराल से पेयजल आपूर्ति की जाएगी। पाली शहर के सभी क्षेत्रों में इसे लेकर पेयजल व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शहर में इससे पहले जलापूर्ति का समय बढ़ाकर 72 घंटे के अंतराल से कर दिया गया था।

उसे अभी एक सप्ताह ही गुजरा है और फिर से पानी आपूर्ति का समय बढऩा पड़ गया है।

कल इन क्षेत्रों में आएगा पानी सुभाष नगर ए, रेलवे स्टेशन के पास, जवाहर नगर, शिव नगर, आनन्द नगर, वर्धमान नगर, गरीब नवाज कॉलोनी, तेली कॉलोनी, गोकुलवाड़ी, कच्ची बस्ती, श्रीपाल नगर, टैगोर नगर, हैदर कॉलोनी, रुणिचा कॉलोनी, बजरंगवाड़ी, पीएण्डटी कॉलोनी, आशापुरा नगर, विवेकानंद नगर, शिवाजी नगर, सरदार पटेल नगर, जैन कॉलोनी, सूर्या कॉलोनी, चन्द्र गांव, राजेन्द्र नगर, मणि नगर, राइकों का वास, कृष्ण नगर, शिव कॉलोनी, मण्डिया गांव, इन्दिरा कॉलोनी, सुंदर नगर, विद्या नगर, महाराजा नगर, इन्द्रा कॉलोनी, इन्द्रा कॉलोनी विस्तार, सर्राफा बाजार, गुजराती कटला, डेण्डों का वास, समेगियों की पाटी, सुनारों का वास, मोती चौक, उदयपुरिया वास, गजानंद मार्ग, नरेलों की पोल, छोटा मुथों का वास, बादशाह का झण्डा, नाडी मोहल्ला, नया चूड़ीगर मोहल्ला, बड़ा मुथों का वास,

बिड़लों का वास, केरिया दरवाजा, गुंदोचिया वास, सेठों का वास, डागा गली, जंगीवाड़ा (घांचियों का वास से नाइयों की गली), गजानंद मार्ग, घी का झण्डा, बागर मोहल्ला, रुई कटला सोजतियों का वास, धानमण्डी, धोबियों का वास, सिसोदिया वास, पुरानी सब्जी मण्डी, घांचियों का वास, टांकों का वास, शाहजी का चौक में जलापूर्ति की जाएगी। इस क्षेत्र में इसके बाद 29 अगस्त को जलापूर्ति की जाएगी।
भटवाड़ा, सुभाष नगर बी, न्यू हाउसिंग बोर्ड, पार्क एक,दो व तीन, विकास नगर, न्यू प्रताप नगर, लोहार बस्ती, भैरूबाग, बीपीएल कॉलोनी, शास्त्री नगर, बाबा रामदेव कॉलोनी, शेखों की ढाणी, कालू कॉलोनी, न्यू शास्त्री नगर, आशापुरा नगर, खोडिया बालाजी, पटेल नगर, घरवाला जाव, आनन्द नगर, प्रताप नगर, चम्बल कॉलोनी, शांतिप्रिय नगर, अमर इन्द्रा नगर, गोशाला, सोसायटी नगर, श्याम नगर, मणि नगर, पिंक सिटी, बालाजी नगर, करणी नगर, सोमनाथ नगर, मानपुरा गांव, पाबू नगर, सज्जन स्कूल, शिवजी की ढाणी, मरुधर नगर, मानपुरा गांव (जैन मंदिर), नूर कॉलोनी, पावणा पैलेस, गिरधारीसिंह की ढाणी, इन्द्र विहार, पठान कॉलोनी, घोसीवाड़ा, मेवाफरोस गली, कुम्हारों का वास, मोची कॉलोनी, जालोरी दरवाजा, हरिजन बस्ती, चारणियों का वास, खटीकों का वास, जंगीवाड़ा, कालूजी की बगेची, कुमावत कॉलोनी, इंडस्ट्रीयल एरिया प्रथम व द्वितीय, गुरडाई मार्ग, घरवाला जाव, गरीब नवाज कॉलोनी, बूसी की गली, हटेला वास, सोमनाथ रोड, जयहिन्द पोल, मायला वास, कलिंगा पोल, जोधपुरिया वास, जाकीर हुसैन रोड, प्यारा चौक, बूसी की गली, बड़ी ब्रह्मपुरी, पुरानी चूड़ीगर गली, खरादियों का वास, नाइयों की ढाल, छोटी ब्रह्मपुरी, झूरों का वास, भिस्तियों का वास, नाइयों की ढाल ऊपर वाला क्षेत्र, पुरानी सब्जी मण्डी, बोहरों की ढाल, फतेहपुरियों की पोल, ऊपरवाला की गली, धोला चौतरा, सेवगों का वास, कुम्हारों का ऊपरला वास, कुम्हारों का निचला वास, नाइयों की गली, घांचियों का वास, भलावतों का वास, पिंजरों का वास, भैरूघाट रोड में जलापूर्ति की जाएगी। इन क्षेत्रों में इसके बाद 30 अगस्त को जलापूर्ति की जाएगी।पाली. बरसात नहीं होने व पेयजल संकट गहराने से अब 96 घंटे के अंतराल से पेयजल आपूर्ति की जाएगी। पाली शहर के सभी क्षेत्रों में इसे लेकर पेयजल व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शहर में इससे पहले जलापूर्ति का समय बढ़ाकर 72 घंटे के अंतराल से कर दिया गया था। उसे अभी एक सप्ताह ही गुजरा है और फिर से पानी आपूर्ति का समय बढऩा पड़ गया है।

कल इन क्षेत्रों में आएगा पानी सुभाष नगर ए, रेलवे स्टेशन के पास, जवाहर नगर, शिव नगर, आनन्द नगर, वर्धमान नगर, गरीब नवाज कॉलोनी, तेली कॉलोनी, गोकुलवाड़ी, कच्ची बस्ती, श्रीपाल नगर, टैगोर नगर, हैदर कॉलोनी, रुणिचा कॉलोनी, बजरंगवाड़ी, पीएण्डटी कॉलोनी, आशापुरा नगर, विवेकानंद नगर, शिवाजी नगर, सरदार पटेल नगर, जैन कॉलोनी, सूर्या कॉलोनी, चन्द्र गांव, राजेन्द्र नगर, मणि नगर, राइकों का वास, कृष्ण नगर, शिव कॉलोनी, मण्डिया गांव, इन्दिरा कॉलोनी, सुंदर नगर, विद्या नगर, महाराजा नगर, इन्द्रा कॉलोनी, इन्द्रा कॉलोनी विस्तार, सर्राफा बाजार, गुजराती कटला, डेण्डों का वास, समेगियों की पाटी, सुनारों का वास, मोती चौक, उदयपुरिया वास, गजानंद मार्ग, नरेलों की पोल, छोटा मुथों का वास, बादशाह का झण्डा, नाडी मोहल्ला, नया चूड़ीगर मोहल्ला, बड़ा मुथों का वास, बिड़लों का वास, केरिया दरवाजा, गुंदोचिया वास, सेठों का वास, डागा गली, जंगीवाड़ा (घांचियों का वास से नाइयों की गली), गजानंद मार्ग, घी का झण्डा, बागर मोहल्ला, रुई कटला सोजतियों का वास, धानमण्डी, धोबियों का वास, सिसोदिया वास, पुरानी सब्जी मण्डी, घांचियों का वास, टांकों का वास, शाहजी का चौक में जलापूर्ति की जाएगी। इस क्षेत्र में इसके बाद 29 अगस्त को जलापूर्ति की जाएगी।

भटवाड़ा, सुभाष नगर बी, न्यू हाउसिंग बोर्ड, पार्क एक,दो व तीन, विकास नगर, न्यू प्रताप नगर, लोहार बस्ती, भैरूबाग, बीपीएल कॉलोनी, शास्त्री नगर, बाबा रामदेव कॉलोनी, शेखों की ढाणी, कालू कॉलोनी, न्यू शास्त्री नगर, आशापुरा नगर, खोडिया बालाजी, पटेल नगर, घरवाला जाव, आनन्द नगर, प्रताप नगर, चम्बल कॉलोनी, शांतिप्रिय नगर, अमर इन्द्रा नगर, गोशाला, सोसायटी नगर, श्याम नगर, मणि नगर, पिंक सिटी, बालाजी नगर, करणी नगर, सोमनाथ नगर, मानपुरा गांव, पाबू नगर, सज्जन स्कूल, शिवजी की ढाणी, मरुधर नगर, मानपुरा गांव (जैन मंदिर), नूर कॉलोनी, पावणा पैलेस, गिरधारीसिंह की ढाणी, इन्द्र विहार, पठान कॉलोनी, घोसीवाड़ा, मेवाफरोस गली, कुम्हारों का वास, मोची कॉलोनी, जालोरी दरवाजा, हरिजन बस्ती, चारणियों का वास, खटीकों का वास, जंगीवाड़ा, कालूजी की बगेची, कुमावत कॉलोनी, इंडस्ट्रीयल एरिया प्रथम व द्वितीय, गुरडाई मार्ग, घरवाला जाव, गरीब नवाज कॉलोनी, बूसी की गली, हटेला वास, सोमनाथ रोड, जयहिन्द पोल, मायला वास, कलिंगा पोल, जोधपुरिया वास, जाकीर हुसैन रोड, प्यारा चौक, बूसी की गली, बड़ी ब्रह्मपुरी, पुरानी चूड़ीगर गली, खरादियों का वास, नाइयों की ढाल, छोटी ब्रह्मपुरी, झूरों का वास, भिस्तियों का वास, नाइयों की ढाल ऊपर वाला क्षेत्र, पुरानी सब्जी मण्डी, बोहरों की ढाल, फतेहपुरियों की पोल, ऊपरवाला की गली, धोला चौतरा, सेवगों का वास, कुम्हारों का ऊपरला वास, कुम्हारों का निचला वास, नाइयों की गली, घांचियों का वास, भलावतों का वास, पिंजरों का वास, भैरूघाट रोड में जलापूर्ति की जाएगी। इन क्षेत्रों में इसके बाद 30 अगस्त को जलापूर्ति की जाएगी।अशोक नगर, सुभाष नगर ए, राजाराम कॉलोनी, दयानंद नगर, समर्थ नगर, महालक्ष्मी नगर, कमला नेहरू नगर, रानगर, रामदेव रोड, पल्लीवालों का वास, सिंधी कॉलोनी, पानी दरवाजा, महात्मा गांधी कॉलोनी, पंचम नगर, रजत नगर, दुर्गा नगर, मालियों का वेरा, केशव नगर, डायनामिक सिटी, गणेश नगर, बस स्टैण्ड के पीछे, टैगोर नगर, गायत्री नगर, सर्किट हाउस, महावीर नगर, रामलीला मैदान, सोसायटी नगर, राजीव गांधी कॉलोनी, हिम्मत नगर, शक्ति नगर, ऊन मिल, भवानी कॉलोनी, अम्बेडकर नगर, कृष्णा नगर, रावत नगर, माया नगर, राजेन्द्र नगर विस्तार, जगदम्बा कॉलोनी, मेघा टाउनरशिप, पुनायता रीको, मण्डली खुर्द गांव, पणिहारी, रामासिया क्षेत्र, रावणा राजपूत छात्रावास, सूर्या कॉलोनी से कॉलेज रोड, सुंदर नगर, रजत विहार, सूर्या कॉलोनी, बंजारों की ढाणी, ट्रांसपोर्ट नगर, जगदम्बा कॉलोनी, बापू नगर, अमरनाथ नगर, जनता कॉलोनी, बसंत विहार, बजरंगवाड़ी, महेश कॉलोनी, आदर्श नगर, वीडी नगर, बापू नगर हरिजन बस्ती, मालियों का वास, नवलखा रोड, सिपाहियों का वास, पुलिस थाना रोड, पुराना बस स्टैण्ड हरिजन बस्ती, रांगणिया मोहल्ला, कसाइयों का वास, पुरानी गली, भिस्तियों की गली, व्यास कॉलोनी, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, मस्तान बाबा, शहीद भगतसिंह कॉलोनी, रामलीला मैदान क्षेत्र में जलापूर्ति होगी। इस क्षेत्र में इसके बाद 31 अगस्त को पानी दिया जाएगा।चिमनपुरा, आशापुरा टाउनशिप, शेखों की ढाणी, सिंधी कॉलोनी, शेखावत नगर, मोहन नगर, चामुण्डा नगर, चारभुजा नगर, पुनायता गांव, शंकर नगर, राम-रहीम कॉलोनी, बस स्टैण्ड से सेंचुरियन गार्डन का क्षेत्र, पुलिस लाइन, सरस डेयरी, वन विभाग, सोसायटी नगर, राज नगर, गुरु नगर, कृष्णा नगर, लक्ष्मी नगर, सर्वोदय नगर, सांसी बस्ती, जगदम्बा कॉलोनी, महावीर नगर कच्ची बस्ती, महावीर नगर, पुराना चूड़ीगर मोहल्ला, प्यारा चौक रोड, मोमीनों का वास, हवाई बिल्डिंग रोड, हनुमान गली, चौधरियों का वास, नाइयों की गली, जटियों का वास, वैष्णव नमकीन वाली गली, जंगीवाड़ा, नाइयों की गली, खत्रियों का वास, बड़ा वास, जोधपुरिया वास, घांचियों का वास, सर्वोदय नगर भटवाड़ा, सूरजपोल हरिजन बस्ती, रेलवे स्टेशन, लोर्डिया की पाल, नेहरू नगर, महावीर नगर में जलापूर्ति होगी। इस क्षेत्र में इसके बाद 1 सितम्बर को जलापूर्ति की जाएगी।



source https://rajasthanvillagenews.blogspot.com/2021/08/96.html

Comments

Popular posts from this blog

Tele Sales Agent Job Vacancy In Qatar

5 Star Hotel Urgent Staff Requirements Multiple Job Vacancies Location Dubai, UAE | 2021

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज