बालकनी गिरने से दो मजदूर की मौत
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर में मंडोर थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान की बालकनी गिरने से उस पर काम कर रहे दो मजदूर की मौके पर मौत हो गई। बालकनी के नीचे कोई सपोर्ट नहीं होने से काम के दौरान अचानक से नीचे गिर गई और मजदूर पत्थरों में दब कर दम तोड़ दिया। मंडोर थाना पुलिस मौके पर पहुच जांच कर रही है।

बासनी तंबोलिया बिजलीघर के सामने प्रकाश प्रजापत के निर्माणाधीन मकान की बालकनी सोमवार शाम गिर पड़ी। गिरने से बालकनी के उपर काम कर रहे मजदूर पारस मेघवाल व एक अन्य की मौके पर मौत हो गई। थानाधिकारी ने बताया की सूचना पर मौके पर पहुंचे तब जानकारी मिली की मौके पर दो कारीगर व चार मजदूर काम कर रहे थे। दो मजदूर जो कि बालकानी के उपर काम करने से वे बालकनी के साथ नीचे गिर गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले में जांच कर आगे कार्रवाई कर रही है।
source https://rajasthanvillagenews.blogspot.com/2021/08/blog-post_473.html
Comments
Post a Comment