पाली जिले के जैतारण क्षेत्र में हवाओं संग हुई बूंदाबांदी, लोगों को मिली गर्मी से रात
पाली / जैतारण/ रास/ बाबरा जैतारण उपखण्ड क्षेत्र के आनन्दपुरकालु, बलुपुरा, रास, बाबरा सहित कई गांवों में गुरुवार देर शाम हवाओं साथ हुई बूंदाबांदी इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लम्बे समय से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच गुरूवार दिनभर उमस के साथ दोपहर बाद आसमान में हल्के बादल छाए। देर शाम छितराएं बादलों के बीच अचानक चली ठण्डी हवाओं के साथ रूक-रूककर बूंदाबांदी का दौर चला। इससे लोगों को गर्मी व उमस से कुछ हद तक राहत मिल सकी। क्षेत्र के आनन्दपुर कालु, बलुपुरा चौराहा, रास, बाबरा सहित गांवों में हवाओं संग बूंदाबांदी हुई।
source https://rajasthanvillagenews.blogspot.com/2022/06/blog-post_3.html

Comments
Post a Comment