Sidhu Moose Wala Murder: पंजाब पुलिस को पता था होगा सिद्धू का मर्डर! अलर्ट पर भी क्‍यों लापरवाह रहे अफसर

Sidhu Moose Wala Murder: पंजाब पुलिस को पता था होगा सिद्धू का मर्डर! अलर्ट पर भी क्‍यों लापरवाह रहे अफसर

चंडीगढ़\नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश के इनपुट काफी पहले मिल गए थे। आला अफसरों का दावा है कि पंजाब पुलिस को अलर्ट भेजा गया था। इसके बाद पिछले महीने गैंगस्टर शाहरुख को स्पेशल सेल ने पकड़ा था। इसने खुलासा किया कि फरारी के दौरान तिहाड़ में बंद लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा में बैठे गोल्डी बरार के संपर्क में था। दोनों ने मूसेवाला के मर्डर की सुपारी दी थी। इसे भी पंजाब पुलिस से शेयर किया गया था। इसके बावजूद मूसेवाले की सुरक्षा बढ़ाने के बजाय कम करना चौंकाने वाला है। इसके अगले ही दिन मूसेवाला की हत्या भी हो जाती है।

मोहाली में सरेबाजार युवा अकाली नेता विक्रमजीत सिंह की 7 अगस्त 2021 को गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस अफसर बताते हैं कि विक्की लॉरेंस और गोल्डी का करीबी था। हत्या की जिम्मेदारी आर्मेनिया से बंबीहा गैंग चला रहे गौरव उर्फ लक्की पटियाल ने ली थी। पुलिस अफसरों ने बताया कि लॉरेंस गैंग से जुड़े कई बदमाश पकड़े गए, जिन्होंने पूछताछ में बताया था कि मूसेवाला बंबीहा ग्रुप को फाइनैंस करता था। विक्की के मर्डर में वो शामिल था, इसलिए लॉरेंस गैंग का अगला टारगेट वही है। इसे भी पंजाब पुलिस से शेयर किया गया था।

पिता ने पगड़ी बांध सिद्धू मूसेवाला को दी अंत‍िम व‍िदाई

सिद्धू के शव को अंतिम दर्शनों और रस्मों के लिए उनके गांव में बनाई जा रही हवेली में रखा गया। अंतिम यात्रा से पहले गांव में माहौल उस समय गमगीन हो गया, जब मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बेटे के सिर पर लाल पगड़ी बांधी। मां और बहनों ने सिर पर सेहरा सजाकर घर से विदा किया।

सिद्धू मूसेवाला के फैंस ने 'लास्ट राइड' बताया

सिद्धू मूसेवाला ने भले ही बहुत कम जिंदगी जी, लेकिन उनके निजी और फिल्मी जीवन का हर घटनाक्रम चर्चा का विषय रहा है। सिद्धू मूसेवाला को 5911 ट्रैक्टर सबसे अधिक पसंद था। उन्होंने ट्रैक्टर लेकर उसमें अपने तरीके से बदलाव करवाए थे। इसी ट्रैक्टर पर उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। उनके प्रशंसकों ने इस अंतिम यात्रा को ‘लास्ट राइड’ बताया। मूसेवाला ने इसी नाम से अपनी अंतिम एलबम निकाली थी।


गमगीन माहौल में लाल पगड़ी बांधे व‍िदा हुए मूसेवाला

सिद्धू मूसेवाला का मंगलवार को उनके पैतृक गांव मूसेवाला में अंतिम संस्कार से पहले उन्‍हें लाल पगड़ी बांधकर व‍िदा क‍िया गया। इस दौरान मूसेवाला के लाखों चाहने वालों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।


कांग्रेसी झंडे से मूसेवाला को द‍िया गया अंत‍िम सम्‍मान

सिद्धू मूसेवाला का मंगलवार को उनके पैतृक गांव मूसेवाला में अंतिम संस्कार कर दिया गया। कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहने के चलते समर्थकों ने उन्‍हें पार्टी के झंडे से आख‍िरी सम्‍मान द‍िया।


पंजाब के मूसा गांव पहुंचकर सिद्धू को लाखों ने श्रद्धांजलि दी

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस नेता परगट सिंह, कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, पंजाबी गायक एमी विर्क, सोनिया मान, गुरदास मान समेत सैकड़ों जनप्रतिनिधियों, पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने मूसा गांव पहुंचकर सिद्धू को श्रद्धांजलि दी। गांव की गलियों से होते हुए उनका शव खेतों में पहुंचाया गया। भारी भीड़ को देखते हुए परिजनों और प्रशासन ने उनका अंतिम संस्कार उन्हीं खेतों में किया, जहां सिद्धू मूसेवाला खेती करते थे।


सिद्धू मूसेवाला की अंतिम विदाई में उमड़ी लाखों की भीड़

पंजाब के प्रसिद्ध लोकगायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला का मंगलवार को उनके पैतृक गांव मूसेवाला में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मूसेवाला के लाखों चाहने वालों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव मानसा के अस्पताल में ही रखा गया था। सिद्धू के शव को अंतिम दर्शनों और रस्मों के लिए उनके गांव में बनाई जा रही हवेली में रखा गया।


ट्रैक्टर पर निकली अंतिम यात्रा, फैंस ने 'लास्ट राइड' बताया

सिद्धू मूसेवाला ने भले ही बहुत कम जिंदगी जी, लेकिन उनके निजी और फिल्मी जीवन का हर घटनाक्रम चर्चा का विषय रहा है। सिद्धू मूसेवाला को 5911 ट्रैक्टर सबसे अधिक पसंद था। उन्होंने ट्रैक्टर लेकर उसमें अपने तरीके से बदलाव करवाए थे। वह अपने गीतों में अक्सर इस ट्रैक्टर पर दिखाई देते थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि जिस तरह से मेरा शरीर है, वैसा ही 5911 है। हत्या से कुछ दिन पहले भी उन्होंने खेतों में काम करते हुए 5911 पर सवार होकर एक विडियो बनाया था। इसी ट्रैक्टर पर उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। उनके प्रशंसकों ने इस अंतिम यात्रा को ‘लास्ट राइड’ बताया। मूसेवाला ने इसी नाम से अपनी अंतिम एलबम निकाली थी।


सिद्धू मूसेवाला की अंत‍िम व‍िदाई में लाखों की भीड़

पंजाब के प्रसिद्ध लोकगायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला का मंगलवार को उनके पैतृक गांव मूसेवाला में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मूसेवाला के लाखों चाहने वालों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।




मूसेवाला के मैनेजर शगनप्रीत सिंह के विदेश भागने के इनपुट

पिछले महीने विक्की मर्डर के तीन आरोपियों को पंजाब पुलिस तिहाड़ जेल से प्रॉडक्शन रिमांड पर ले गई थी। शॉर्प शूटर सज्जन सिंह उर्फ भोलू, अनिल कुमार उर्फ लट्ठ और अजय कुमार उर्फ सन्नी कौशल ने उनकी पूछताछ में खुलासा किया था कि मूसेवाला के मैनेजर शगनप्रीत सिंह ने उन्हें हायर किया था। पुलिस ने मैनेजर को विक्की मर्डर में आरोपी बनाया है, जिसके विदेश भागने के इनपुट हैं।


शाहरुख अब लॉरेंस के गैंग का हिस्सा

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 15-16 सितंबर 2021 को शाहरुख के खास गुर्गे गोविंद सिंह थापा उर्फ डैनी को दबोचा। इससे पता चला कि शाहरुख अब लॉरेंस के गैंग का हिस्सा है, जो पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसे भी पंजाब पुलिस को शेयर किया गया था। क्राइम ब्रांच को तब इसकी लोकेशन पंजाब के जीरकपुर में मिली थी, जो पुलिस के पहुंचने तक फरार हो चुका था।



Sidhu Moose Wala Murder : AK-47 का बाप! वो राइफल जिससे हत्यारों ने मूसेवाला को भून डाला!


पंजाब पुलिस ने क्‍योंं की सुरक्षा में कटौती

शाहरुख को स्पेशल सेल ने 24 अप्रैल 2022 दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि लॉरेंस और गोल्डी ने मूसेवाला की हत्या करने की सुपारी दे रखी थी। वो खुद शार्पशूटर लेकर सिद्धू के घर की रेकी करने गया था, लेकिन एके-47 लेकर खड़ी सिक्यॉरिटी को देख वारदात को अंजाम दिए बगैर लौट गया। दिल्ली पुलिस के अफसरों का दावा है कि इसका अलर्ट भी पंजाब पुलिस को भेज दिया गया था। अब सवाल ये है कि मूसेवाला की जान के खतरे का अलर्ट मिलने के बावजूद पंजाब पुलिस की तरफ से उनकी सुरक्षा में कटौती क्यों की गई?


...तो लॉरेंस ने 8 महीने पहले दी थी धमकी

लॉरेंस ग्रुप के बताए जा रहे फेसबुक पेज पर मूसेवाला के मर्डर की जिम्मेदारी लेते हुए लॉरेंस की तरफ से लिखा है कि विक्की मिड्डखेड़ा की हत्या को लेकर मूसेवाला को कॉल किया था। पेज पर लिखा है, 'मैंने जयपुर से कॉल करके कहा था कि तुमने गलत किया है। इसने मुझे कहा था कि मैं किसी की परवाह नहीं करता। तुम जो कर सकते हो कर लो। मैं भी हथियार लोड करके रखता हूं... और आज हमने अपने भाई विक्की का इंसाफ ले लिया है। ये तो अभी शुरुआत है...जो भी इस कत्ल में शामिल थे, वे तैयार रहें...हमने सबके भ्रम दूर कर दिए हैं।' पुलिस अफसरों का दावा है कि एक बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में जयपुर पुलिस सितंबर 2021 में लॉरेंस को प्रॉडक्शन रिमांड पर ले गई थी, जहां से मूसेवाला को कॉल कर धमकी दी थी।

बंबीहा सिंडिकेट ने किया पलटवार का ऐलान

दविंदर बंबीहा गैंग नीरज बावनिया सिंडिकेट से जुड़ा है। इस गैंग ने सोशल मीडिया के जरिए धमकी देते हुए कहा है कि सिद्धू मूसेवाला हमारा दिल का भाई था... दो दिन के भीतर रिजल्ट दे देंगे। इसके नीचे टिल्लू ताजपुरिया गैंग, कौशल गुड़गांव गैंग और दविंदर बंबीहा ग्रुप लिखा हुआ है। इसी तरह कौशल चौधरी के नाम से बने सोशल मीडिया अकाउंट में लिखा हुआ, यार का बदला यार लेगा जार नहीं। बंबीहा ग्र्रुप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में दावा किया है कि मूसेवाला का उनका कोई सरोकार नहीं है। अगर फिर भी हमारे ग्रुप से जोड़ रहे हो तो इसका बदला जरूर लेंगे।

  



source https://rajasthanvillagenews.blogspot.com/2022/06/sidhu-moose-wala-murder.html

Comments

Popular posts from this blog

Tele Sales Agent Job Vacancy In Qatar

5 Star Hotel Urgent Staff Requirements Multiple Job Vacancies Location Dubai, UAE | 2021

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज