Posts

Showing posts from August, 2022

डाक विभाग में एक लाख पदों पर होगी भर्ती

Image
डाक विभाग में एक लाख पदों पर होगी भर्ती भारतीय डाक विभाग में करीब एक लाख पदों पर भर्ती होगी। इंडिया पोस्ट द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 59,099 पद पोस्टमैन, 1445 मेल गार्ड और 37,539 मल्टी टास्किंग पदों पर भर्ती होगी। पदों की संख्या सर्किल वार होंगी। इंडिया पोस्ट की भर्ती के तहत रिक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए और कंप्यूटर के बारे में ज्ञान होना आवश्यक है। हालांकि, इंडिया पोस्ट की अधिसूचना के अनुसार कुछ पदों के लिए इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं पास होना जरूरी है। source https://rajasthanvillagenews.blogspot.com/2022/08/blog-post_24.html

भारी बारिश के चलते जिला कलेक्टर विघार्थियो के लिए किया अवकाश घोषित

Image
सिरोही। भारी बारिश के चलते जिला कलेक्टर डॉ भवरलाल ने विघार्थियो के लिए किया अवकाश घोषित जिले के पिंडवाड़ा, आबूरोड व आबू पर्वत क्षेत्र में सरकारी व निजी विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए किया अवकाश घोषित 24 अगस्त को रहेगा विद्यालय में अवकाश जिले में हो रही तेज बारिश के चलते किया अवकाश घोषित सिरोही। भारी बारिश के चलते जिला कलेक्टर डॉ भवरलाल ने विघार्थियो के लिए किया अवकाश घोषित जिले के पिंडवाड़ा, आबूरोड व आबू पर्वत क्षेत्र में सरकारी व निजी विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए किया अवकाश घोषित 24 अगस्त को रहेगा विद्यालय में अवकाश जिले में हो रही तेज बारिश के चलते किया अवकाश घोषित source https://rajasthanvillagenews.blogspot.com/2022/08/blog-post_82.html

बाली-दो वर्ष से अधिक समय बाद भी लुन्दाडा में स्कूल कमरो का निर्माण अधूरा,ग्रामीणों में रोष,ग्रामीण जायेगे जिला कलेक्टर के पास

Image
पाली। बाली उपखण्ड के लुन्दाडा ग्राम में में करीबन 35 लाख की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विघालय में कमरे निर्माण का कार्य करीबन ढाई वर्ष से अधूरा पड़ा होने के बावजूद बार बार अधिकारियो को कहने के बावजूद कोई सुनवाई नही होने से अब लुंडारा सरपंच जवाराराम मीणा के नेतृत्व में ग्रामीण पाली जिला कलक्टर नमित मेहता से मुलाकात कर मामले की उच्च स्तरीय जांच की माग को लेकर एक दिवसीय धरना देगे। ग्रामीणों और सरपंच का कहना है कमरो का जितना कार्य नही किया उस ठेकेदार को अब तक कितना भुगतान किस माप दंड के अनुरूप किया गया उसकी भी जानकारी सार्वजनिक करने की माग की। source https://rajasthanvillagenews.blogspot.com/2022/08/blog-post_23.html

ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते आज जवाई बांध का गेज आधा फिट बढ़ा पढ़े कितना हुआ गेज

Image
पाली। जवाई बांध के नाना चामुण्डेरी सहित डूब क्षेत्र में आज हुई बारिश के चलते जवाई बांध का गेज आज 3 घण्टो में करीबन आधा फिट बढ़ कर 47.25 हो गया। Jawai dam gauge Date 23.8.2022 Time 4.00 pm Gauge 47.25 feet Capacity 4173.25 mcft source https://rajasthanvillagenews.blogspot.com/2022/08/blog-post.html

राजस्थान के इन इलाकों में हुई भारी बारिश, कालीसिंध डैम के 26 गेट खोले

Image
  राजस्थान में भारी बारिश का दौर दूसरे दिन भी जारी है। उदयपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में 3 से लेकर 11 इंच तक बरसात हुई। तेज बारिश से यहां नदियां-नाले उफान मार रहे हैं। प्रदेश के सबसे बड़े बांधों में शामिल बीसलपुर से पानी छोड़े बिना ही टोंक, सवाई माधोपुर में बनास नदी अपने पूरे वेग के साथ बहने लगी हैं। वहीं, जल्द बीसलपुर के भी गेट खोलने की तैयारी की जा रही है। तेज बारिश का सबसे अधिक प्रभाव हाड़ौती क्षेत्र के जिलों में देखा जा रहा है। कोटा, बारां और झालावाड़ के 50 से अधिक गांव टापू बन गए है। यहां प्रशासन की टीमों को पहुंचने में परेशानी हो रही है।  मौसम केन्द्र जयपुर और जल संसाधन विभाग राजस्थान से मिली रिपोर्ट देखें तो पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात झालावाड़ के डग में हुई। यहां 289MM ( 11 इंच से ज्यादा) बरसात हुई। वहीं, प्रतापगढ़ के अरनोद में 258MM (करीब 10 इंच) पानी बरसा। इसके अलावा अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, झालावाड़ जिलों में भी तेज बारिश हुई। झालावाड़ में तेज बारिश के चलते कालीसिंध बांध के 26 गेट खोले हैं, जिनसे 5 लाख 99,713 क्यूसेक पानी...