बाली-दो वर्ष से अधिक समय बाद भी लुन्दाडा में स्कूल कमरो का निर्माण अधूरा,ग्रामीणों में रोष,ग्रामीण जायेगे जिला कलेक्टर के पास
पाली। बाली उपखण्ड के लुन्दाडा ग्राम में में करीबन 35 लाख की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विघालय में कमरे निर्माण का कार्य करीबन ढाई वर्ष से अधूरा पड़ा होने के बावजूद बार बार अधिकारियो को कहने के बावजूद कोई सुनवाई नही होने से अब लुंडारा सरपंच जवाराराम मीणा के नेतृत्व में ग्रामीण पाली जिला कलक्टर नमित मेहता से मुलाकात कर मामले की उच्च स्तरीय जांच की माग को लेकर एक दिवसीय धरना देगे। ग्रामीणों और सरपंच का कहना है कमरो का जितना कार्य नही किया उस ठेकेदार को अब तक कितना भुगतान किस माप दंड के अनुरूप किया गया उसकी भी जानकारी सार्वजनिक करने की माग की।
source https://rajasthanvillagenews.blogspot.com/2022/08/blog-post_23.html

Comments
Post a Comment