PALI SIROHI ONLINE जयपुर। प्रदेश में तेज वर्षा के चलते उदयपुर कोटा और जयपुर भरतपुर संभागों में बारिश की चेतावनी जारी हुई है। उदयपुर-कोटा में आज और जयपुर-भरतपुर में कल तेज बारिश और बिजली गिरने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है। इधर, तेज बारिश के कारण हनुमानगढ़ में घग्गर नदी उफान पर आ गई है। नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण लोग भद्रकाली मंदिर में दर्शन करने के लिए नहीं जा सके। राजस्थान में रविवार को कोटा, उदयपुर संभाग के डूंगरपुर, झालावाड़, सिरोही, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर, करौली, बूंदी व अलवर जिलों में बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। इनमें भीलवाड़ा, कोटा व बारां जिलों में एक-दो जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका है। इसी तरह, सिरोही, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़ व बासंवाड़ा जिलों में एक-दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की आशंका है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर, नागौर, चुरू, पाली जिलों में कहीं कहीं पर बारिश, बादल गरजने और बिजली गिरने की आशंका है। कल जयपुर-भरतपुर संभाग में बारिश की आशंका मौसम विभाग के न...