PALI SIROHI ONLINE पाली। बरसात नहीं होने व पेयजल संकट गहराने से अब 96 घंटे के अंतराल से पेयजल आपूर्ति की जाएगी। पाली शहर के सभी क्षेत्रों में इसे लेकर पेयजल व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शहर में इससे पहले जलापूर्ति का समय बढ़ाकर 72 घंटे के अंतराल से कर दिया गया था। उसे अभी एक सप्ताह ही गुजरा है और फिर से पानी आपूर्ति का समय बढऩा पड़ गया है। कल इन क्षेत्रों में आएगा पानी सुभाष नगर ए, रेलवे स्टेशन के पास, जवाहर नगर, शिव नगर, आनन्द नगर, वर्धमान नगर, गरीब नवाज कॉलोनी, तेली कॉलोनी, गोकुलवाड़ी, कच्ची बस्ती, श्रीपाल नगर, टैगोर नगर, हैदर कॉलोनी, रुणिचा कॉलोनी, बजरंगवाड़ी, पीएण्डटी कॉलोनी, आशापुरा नगर, विवेकानंद नगर, शिवाजी नगर, सरदार पटेल नगर, जैन कॉलोनी, सूर्या कॉलोनी, चन्द्र गांव, राजेन्द्र नगर, मणि नगर, राइकों का वास, कृष्ण नगर, शिव कॉलोनी, मण्डिया गांव, इन्दिरा कॉलोनी, सुंदर नगर, विद्या नगर, महाराजा नगर, इन्द्रा कॉलोनी, इन्द्रा कॉलोनी विस्तार, सर्राफा बाजार, गुजराती कटला, डेण्डों का वास, समेगियों की पाटी, सुनारों का वास, मोती चौक, उदयपुरिया वास, गजानंद मार्ग, नरेलों की पोल, छोटा मुथो...