प्रभारी मंत्रियों के जिलों में व्यापक फेरबदल
बेंगलूरु . मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा ने जिलों के प्रभारी मंत्रियों में व्यापक फेरबदल के संकेत देते हुए जल्द नई व्यवस्था लागू करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि पार्टी के आलाकमान ने मौजूदा जिला प्रभारी मंत्रियों को उनके गृह जिले के बजाय अन्य जिलों का दायित्व सौंपने के निर्देश दिए है। जिसके तहत यह बदलाव किया जा रहा है। राज्य में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए यह फैसला किया जा रहा है। कई प्रभारी मंत्रियों के केवल अपने गृह जिले तक ही सीमित होने के कारण राज्य में ऐसे कई जिले हैं जहां पार्टी का संगठन मजबूत नहीं हो रहा है। इस खामी को दूर करने के लिए प्रभारी मंत्रियों को बदला जा रहा है। एबृहद तथा मध्यम उद्यम मंत्री जगदीश शेट्टर, खाद्य एवं नागरिक आपू्र्ति मंत्री उमेश कत्र्ती, सुरेश कुमार, जेसी मधुस्वामी, केएस ईश्वरप्पा, आर शंकर, नारायण गौड़ा, वी सोमण्णा तथा आबकारी मंत्री के गोपालय्या को नए जिले का प्रभार सौंपे जाने की संभावना है। कई जिलों में दो से अधिक मंत्री होने के कारण कई विवाद पैदा हो रहे है। लिहाजा मंत्रियों को उनके गृह जिले से हटाकर अन्य जिलों का प्रभारी बनाया जा रहा है। कई...