Posts

Showing posts from November, 2020

जैसलमेर व फतेहगढ़ में त्रिकोणीय संघर्ष, फकीर परिवार समर्थित निर्दलीय मैदान में

Image
जिले की जैसलमेर व फतेहगढ़ समिति क्षेत्र में मंगलवार को वोटिंग होगी। इन दो समितियों में घमासान चरम पर रहा है। पहले दो चरणों में पोकरण विधानसभा के चुनाव संपन्न हो चुके हैं वहां कांग्रेस के वोटों में बिखराव देखने को मिला था। जैसलमेर विधानसभा में यह तो पहले ही स्पष्ट हो चुका था क्योंकि यहां फकीर परिवार ने बगावत कर रखी है। कांग्रेस की वोट बैंक में सेंध लगनी तय है। मंगलवार को जैसलमेर व फतेहगढ़ समिति के 15-15 ब्लॉक सहित जिला परिषद के वार्ड नं. 5,6,7,8 में चुनाव होंगे। इसके अलावा वार्ड नं. एक की कुछ पंचायतों में भी वोट पड़ेंगे। भाजपा, कांग्रेस व फकीर परिवार ने यहां पूरी ताकत लगाई है। जीत किसकी होगी, यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन त्रिकोणीय संघर्ष रोमांचक होने वाला है। मंगलवार को जिला परिषद की प्रमुख चार सीटों पर चुनाव होने हैं, इन्हीं सीटों के भरोसे अंजना मेघवाल की दावेदारी निर्भर करती है। हालांकि उनके निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव 5 दिसंबर को होने हैं। लेकिन यदि इन चार सीटों पर विधायक रूपाराम के उम्मीदवारों को नुकसान होता है तो अंजना मेघवाल की दावेदारी पर संकट के बादल छा जाएंगे। विधायक धनदे का ब...

5 दिनों में नए रोगी 22% तक घटे, 3314 से लुढ़ककर 2581 पर आए लेकिन 18 मौतें भी हुईं

Image
राजस्थान में कोरोना की उल्टी गिनती शुरू हो गई है क्योंकि लगातार पांचवें दिन नए मरीजों की संख्या में कमी आई है। प्रदेश में रविवार को 2581 नए संक्रमित मिले। कुछ मरीजों का आंकड़ा 2,65,386 तक पहुंच गया है। वहीं, 18 नई मौतों के साथ कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 2292 हो गई है। यह लगातार दूसरा दिन है, जब तीन हजार से कम नए मरीज मिले हैं। इससे पहले शनिवार को 2765 संक्रमित सामने आए थे। प्रदेश में अब 28 हजार 758 एक्टिव केस हो गए हैं। जयपुर में सबसे ज्यादा 555 और जोधपुर में 395 मरीज सामने आए हैं। कोरोना के कारण सबसे ज्यादा 3-3 नई मौतें अजमेर व पाली में हुई हैं। बताया जा रहा है कि सरकार की ओर सख्ती व लोगों के जागरूक होने के कारण संक्रमण के मामलों में कमी आई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today New patients decreased by 22% in 5 days, dropped from 3314 to 2581 but also 18 deaths. source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/new-patients-decreased-by-22-in-5-days-dropped-from-3314-to-2581-but-also-18-deaths-127963249.html

2.6 एमएल की 3 करोड़ वाइल रखने की क्षमता, 2 से 8 डिग्री सेल्सियस में रखी जाएंगी

Image
(संदीप शर्मा) . देश में कोरोना वैक्सीन आने की तैयारियों के बीच राजस्थान भी इसकी तैयारियों में जुट गया है। वैक्सीन के आते ही प्रदेश के हर संभाग स्तर से लेकर जिला स्तर तक वैक्सीन लगाने का प्रोग्राम तुरंत शुरू किया जा सकेगा। यहां तक कि किस टेम्परेचर में कितनी वैक्सीन रखी जा सकेंगी, इसकी प्लानिंग की गई है। राजधानी से लेकर जिला स्तर और गांवों तक वैक्सीन कैसे लगाई जाएंगी, इसके लिए तीन स्तरीय कमेटी बनाई गई हैं। प्रदेश में अभी जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में मुख्य वैक्सीन स्टोर होंगे। यदि 2.6 एमएल की वाइल में वैक्सीन आती हैं तो हम तीन करोड़ वाइल रख सकते हैं। यह वैक्सीन 2 से 8 डिग्री सेल्सियस में रखी जा सकेंगी। यदि माइनस टेम्परेचर की जरूरत है तो माइनस 15 से -25 डिग्री सेल्सियस में भी एक करोड़ वैक्सीन रखी जा सकेंगी। डब्ल्यूआईएफ, डब्ल्यूआईसी, आईएलआर, डीप फ्रीज जैसी खरीद भी की गई है। सॉफ्टवेयर से होगा काम गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के स्तर पर वैक्सीन लगाने का काम साॅफ्टवेयर से होगा। जिसे वैक्सीन लग जाएगी, उसका पूरा रिकॉर्ड सरकार के पास और व्यक्ति के पास भी होगा। मैसेज से जानकारी भेजी जाएगी। किस व्यक्ति...

एसएमएस में लोकल ऑक्सीजन प्लांट भेजा, जांच में पता चला

Image
एसएमएस सहित प्रदेश के कई जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। वजह है, कंपनी ने टेंडर होने के बाद भी चार महीने के बाद तक ऑक्सीजन प्लांट ही नहीं लगाए। वहीं दूसरा कारण यह भी कि कंपनी ने टेंडर की शर्तों के विरुद्ध दूसरी कंपनी के लोकल प्लांट लगा दिए। एसएमएस में यह प्लांट लगाने के बाद मामले का खुलासा हुआ तो जांच की गई और उसके बाद यह निर्णय किया गया। मालूम हो कि दैनिक भास्कर ने एक नवम्बर को “जयपुर बारां बूंदी में ऑक्सीजन प्लांट लगे ही नहीं, वेंटीलेटर खरीद में नियम ताक पर” शीर्षक से खबर प्रकाशित कर सच्चाई को उजागर किया था। इसके बाद भी कंपनी ने ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगाए और जानबूझकर एसएमएस में लोकल कंपनी का प्लांट लगा दिया, जिसके लिए निविदा ही नहीं निकली थी। अब जबकि एसएमएस में अगस्त माह में ही प्लांट लग जाना था, वह भी विलम्ब हो गया है और अब फिर से पूरी प्रक्रिया करनी होगी। तो सभी जगह से क्यों नहीं ब्लैक लिस्ट कंपनी की गड़बड़ी सामने आ चुकी हैं और एसएमएस प्रशासन ने उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। लेकिन एनएचएम की ओर से भी इसी कंपनी को बारां, बूंदी और सवाईमाधोपुर ...

नक्सलियों के हाथों में खेल रही कांग्रेस : पूनिया, बीकानेर शहर में कंप्रेस बायोगैस प्लांट लगाया जाएगा: अर्जुन

Image
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि केन्द्र सरकार किसान हित में ही काम कर रही है। लेकिन कांग्रेस नक्सलियों के हाथों में खेलकर देश को अराजकता की ओर धकेल रही है। महापौर के एक साल के कार्यकाल पर वीसी के माध्यम से मीडिया से रूबरू होते हुए पूनिया ने कृषि बिल को लेकर हो रहे आंदोलन को प्रायोजित बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने सालों तक देश पर राज किया। उस दौरान किसानों के हित क्यों नहीं याद आए। राहुल गांधी ने किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी। अब प्रदेश सरकार को उस पर अमल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य दिल्ली में अराजकता फैलाना है। पूनिया ने बाद में भाजपा पार्षदों की मीटिंग भी ली। बायोगैस प्लांट लगेगा : अर्जुन केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने वीसी के माध्यम से कहा है कि बीकानेर शहर में कंप्रेस बायोगैस प्लांट लगाया जाएगा। इसके प्रयास किए जा रहे हैं। धर्मेन्द्र प्रधान ने इसके लिए सैधांतिक रूप से सहमति दे दी है। रेल फाटकों की समस्या के समाधान के सवाल पर मेघवाल ने बताया कि देश में औरंगाबाद और बीकानेर ही रोप वे टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट के लिए चिन्हित किए गए थे। वैकक...

9170 लीटर अवैध डीजल बरामद, 6 वाहन जब्त, 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Image
बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9170 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ बरामद कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी की स्पेशल टीम (डीएसटी) की सूचना तथा सहयोग से लूणकरणसर सीओ व महाजन पुलिस व रसद विभाग बीकानेर ने मिलकर की है। महाजन थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि डीएसटी प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने महाजन में हो रहे अवैध पेट्रोलियम पदार्थ की बिक्री की सूचना का सत्यापन किया। उसके बाद लूणकरणसर सीओ गिरधारी लाल ढाका, डीएसटी के उप निरीक्षक रामचंद्र व रसद विभाग बीकानेर के इंस्पेक्टर इंद्रपाल मीणा के नेतृत्व में चार टीमें गठित की। चार अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। जिसमें लालेरा बस स्टैंड पर नेतराम स्वामी के बाड़े में 7700 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ बरामद कर छह कैम्पर गाड़ियां जब्त कर नेतराम, शंकरलाल, प्रकाश, अशोक नाथ, मुकेश, खेतपाल, गणेश, महेंद्र, धीरज को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी टीम ने अर्जुनसर स्थित किशन बाना की दुकान में 800 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया गया। आरोपी मौके से फरार हो गया। तीसरी टीम ने अर्जुनसर बस स्टैंड के पास स्थित कर्णार...

900 साल में पहली बार टूटेगी, ढाई दिन का श्रीमहंत चुनने की परंपरा

Image
(परिमल हर्ष/राहुल हर्ष) . कार्तिक पूर्णिमा पर सांख्य प्रणेता महर्षि कपिल मुनि की तपोस्थली कोलायत में भरने वाले मेले में नौ सौ साल पुरानी परंपरा टूटेगी। इस बार यहां ढाई दिन का श्रीमहंत नहीं चुना जाएगा क्योंकि कोरोना महामारी के कारण कार्तिक पूर्णिमा यानी 30 नवंबर काे मेला ही नहीं भरेगा। साधु-महात्माओं के मेले के नाम से पहचाने वाले इस मेले में उनके रहने-खाने, ठहरने और स्नान की व्यवस्था करने के लिए एक साधु को श्रीमहंत चुना जाता है, जो ढाई दिन तक इस पद पर रहता हैं। शाही स्नान के बाद भगवान दत्रात्रेय की पादुकाओं के सामने हाेने वाली साधु-संताें की मीटिंग में श्रीमहंत चुनने के बाद उसकी गद्दीनशीनी होती है और कपिल सरोवर के आसपास के अखाड़ों और घाटों पर इसी महंत की आज्ञा चलती है। इन अखाड़ों और घाट पर इस अवधि में बड़ा से बड़ा साधु महात्मा भी पहुंच जाए तो उसे श्रीमहंत का आदेश मानना पड़ता है। मेला नहीं भरने के कारण इस बार यह परंपरा टूटेगी। पिछले मेले में मंगल गिरी महाराज काे ढाई दिन का श्रीमहंत चुना गया था। सिक्ख समाज के लिए भी पवित्र है कपिल सरोवर में स्नान करना ऐसा नहीं है कि सांख्य प्रणेता महर्षि क...

रैकी करने गए हैडकांस्टेबल को बीहड़ों में डकैत मुकेश गैंग ने डंडों से पीटा, पैर में गोली भी मारी

Image
18 अक्टूबर को जिला अस्पताल के बंदी वार्ड की दीवार तोड़कर फरार हुए हार्डकोर अंतर्राज्यीय दो बदमाशों की सूचना पर उनकी रैकी करने के लिए रविवार को सखवारा चौकी का हैड कांस्टेबल अशोक राजावत मनियां थाना क्षेत्र के पार्वती नदी के बीहड़ों में पहुंचा तो बीहड़ों में छिपे डकैत मुकेश गैंग के करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने उसे पकड़ लिया। वहीं हैड कांस्टेबल के साथ में चल रहे कांस्टेबल को बदमाशों ने भगा दिया। इसके बाद लाठी-डंडों से लैस बदमाशों ने हैडकांस्टेबल अशोक राजावत की जमकर पिटाई शुरू कर दी और फिर उसके पैर में गोली मार दी। जमीन पर हैडकांस्टेबल के गिरने के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए जंगलों में फरार हो गए। बदमाशों की पिटाई से घायल हुआ हैडकांस्टेबल अशोक राजावत किसी तरह जंगलों से निकलकर सड़क पर स्थित एक दुकान के पास आया जिसके बाद दुकानदारों ने पुलिस कर्मी को घायल देख तुरंत गाड़ी मंगवाई और उसे पहले जसूपुरा पीएचसी ले गए, जहां से डाॅक्टरों ने उसे धौलपुर जिला अस्पताल रैफर कर दिया। बदमाशों की पिटाई से घायल हैडकांस्टेबल अशोक राजावत के शरीर में कई जगहों पर फैक्चर आए हैं। साथ ही पैर की जांघ में...

बेटी की शादी करने जा रहा था परिवार, ड्राइवर को झपकी आने से ट्रक से भिड़ी पिकअप, चार की मौत

Image
डीग-नगर रोड स्थित नरायना और पान्हौरी के बीच रविवार सुबह 6 बजे हुए हादसे में एक ट्रक और पिकअप की टक्कर में 4 जनों की मौत हो गई और 8 जने घायल हो गए। िपकअप में सवार लोग बेटी की शादी करने झांसी से नारनौल जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप के आगे का हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया। हादसे की आवाज आसपास के इलाके में सुनाई दी। जानकारी में आया है कि पिकअप चालक शनिवार शाम 7 बजे से लगातार गाड़ी चला था और काफी थक चुका था इस वजह से उसके नींद की झपकी आ गई और यह हादसा हो गया। दो ट्रैक्टर और जेसीबी से ट्रक के नीचे से निकाली गाड़ी कांस्टेबल पवन शर्मा ने बताया कि रविवार कि सुबह 6.15 पर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दो ट्रैक्टर और जेसीबी को बुलवा कर ट्रक के नीचे से गाडी का हिस्सा बाहर निकाला। जिसमें आगे 3 लोग गाडी में फंसे हुए थे। ग्राइंडर और सब्बल की मदद से गाडी के हिस्सों को अलग कर 3 लोगों को निकाला। चालक ने बचाने के लिए ट्रक को कच्चे रास्ते तक में उतारा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नींद में झपकी के चलते पिकअप के चालक का वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा और वह रांग साइड चलने लगा। सामन...

जिले में पहली बार सात बेटियों ने पिता की अर्थी को कंधा दिया, मुखाग्नि देकर निभाया बेटे का फर्ज

Image
भारतीय संस्कृति के मुताबिक घर पर किसी की मृत्यु होने पर उसकी अर्थी को पुरूष ही कंधा देते हैं। समाज के इसी मिथक को तोड़ते हुए महाबार गांव में जब बेटियों ने अपने पिता के निधन पर अर्थी को कंधा दिया तो हर किसी की आंख नम हो गई। सात बेटियों ने पिता को मुखाग्नि देकर बेटे का फर्ज भी निभाया। महाबार निवासी समाजसेवी हेमसिंह राजपुरोहित का शनिवार को निधन हो गया। रविवार को अंतिम यात्रा निकाली गई। हेमसिंह महाबार के पूर्व सरपंच और ब्रह्मधाम आसोतरा के ट्रस्टी भी रहे। उनके निधन से जिलेभर में शोक की लहर छा गई। रविवार को उनकी बेटी मगुकंवर,छगन कंवर,तीजो कंवर, पूरी कंवर, सारी कंवर ,घापू कंवर,घाई कंवर ने कंधा देने के बाद मुखाग्नि दी। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन समेत कई जनप्रतिनिधियों ने संवेदना प्रकट की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today For the first time in the district, seven daughters gave shoulder to the father's father, the son's duty was done by offering fire source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/barmer/news/for-the...

संक्रमण से 5 साल तक कम हाे सकती है मस्तिष्क की उम्र; इससे अल्जाइमर, पार्किंसन व डिमेंशिया का खतरा

Image
कोरोना के नए मरीज मिलने का सिलसिला अभी भी बरकरार है। शहर व आसपास के क्षेत्रों से रोजाना नए मरीज मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में पहुंच रहे हैं। रविवार को कोरोना के 211 नए मरीज मिले हैं। दो महिलाओं सहित 3 मरीजों की मौत हो गई। इनमें दो विज्ञान नगर कि व्यक्ति शामिल हैं। हालांकि सरकारी रिपोर्ट में एक ही मौत दर्शाई गई है। नवंबर में अब तक 10 दिन 200 से ज्यादा राेगी मिल चुके हैं। वहीं अब एक ही परिवार के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में रविवार काे विज्ञान नगर के 64 वर्षीय पुरुष व 55 वर्षीय महिला की मौत हुई है। टिपटा क्षेत्र की एक 76 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा है। नए अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर चंद्रशेखर सुशील ने बताया कि रविवार को अस्पताल में 245 मरीज भर्ती रहे। इनमें से 162 ऑक्सीजन पर थे। अस्पताल में भर्ती पॉजिटिव मरीज की संख्या 158 है। वहीं 87 मरीज निगेटिव व संदिग्ध हैं। कोरोना वायरस का असर मस्तिष्क पर भी देखने को मिल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार आने वाले समय में मस्तिष्क पर इसका व्यापक असर देखने को मिल सकता है। विशेषज्ञों का तो यहां तक मानना है कि संक्रमण के कार...

औद्योगिक क्षेत्र व इलाके के दो लाख लोगों को होगा फायदा, अगले माह उद्‌घाटन

Image
शहर के औद्याेगिक क्षेत्र का पहला गार्डन बनकर लगभग तैयार हाे चुका है। यह इस क्षेत्र का पहला गार्डन ताे है साथ ही इसे जिस तरह से डिजाइन किया गया है, उससे यह आने वाले समय में प्री वेडिंग शूट के लिए नए डेस्टिनेशन के रूप में काम में आएगा। करीब 9 कराेड़ की लागत से तैयार हाे रहे इस गार्डन का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हाे चुका है। अब केवल घास लगाने और फिनिशिंग का काम चल रहा है। 25 हजार वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल में फैले इस गार्डन का अगले माह उद्‌घाटन हाे सकता है। औद्याेगिक क्षेत्र में गार्डन तैयार करने की यह याेजना काफी वर्षाें से चल रही है। जनवरी में इसका काम तेजी से शुरू हुआ और 10 महीने में काम पूरा हो गया। लाॅकडाउन के दाैरान कुछ समय काम बंद रहा था। ये हैं इस पार्क की खासियत गार्डन में शिवाजी की 28 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई है जो काेटा में शिवाजी की सबसे ऊंची मूर्ति है। नहर किनारे 6 कलात्मक छतरियां बनाई हैं। गार्डन के बीच में पाइनएपल डिजाइन का फाउंटेन लगाया है। डेकाेरेटिव लाइट्स, पेड़-पाैधे भी हैं। फूलाें की कई प्रजातियाें के पाैधे लगाए गए हैं। प्री-वेडिंग शूट का डेस्टिनेशन गार्डन के ब...

जिस सीरिंज से दवा देकर लोगों की जान बचाता था, उसी में जहर भरकर मेल नर्स ने खुद की जान दी

Image
पिछले चार साल से कई मरीजों की जान बचाने वाले आरएनटी के मेल नर्स का हाथ में पोटेशियम क्लोराइड का इंजेक्शन लगाकर जान देने का मामला सामने आया है। आरएनटी के हिरणमगरी सेटेलाइट हॉस्पिटल में कार्यरत नवाडेरा, डूंगरपुर निवासी द्वितीय श्रेणी मेल नर्स उमेश दोशी (30) का लावारिस हालत में सबसिटी सेंटर की एक दुकान के बाहर पड़ा शव मिला। पास ही पोटेशियम क्लोराइड का खाली इंजेक्शन मिला और उसके बाएं हाथ की नस में इंजेक्शन का निशान दिखा। उसकी बाइक भी वहीं पास में खड़ी मिली। पुलिस के अनुसार मामला खुदकुशी का लग रहा है फिर भी हर पहलू से जांच की जा रही है। हिरणमगरी थानाधिकारी डॉ. हनुवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सबसिटी सेंटर के कन्हैयालाल सुहालका ने दुकान के बाहर शव पड़ा हाेने की सूचना दी थी। इस पर जाब्ता माैके पर पहुंचा और मृतक के पास से मिली आईडी से पहचान की। इसके बाद शव काे माेर्चरी में रखवाकर परिजनाें काे सूचना दी। घटना की सूचना फैलने पर परिजन सहित हाॅस्पिटल स्टाफ के लाेग भी माेर्चरी पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों काे साैंपा। परिजनों ने पूछताछ में हत्या की आशंका भी जताई। इस पर पुलिस ...

कार्तिक पूर्णिमा पर आज साल का आखिरी चंद्रग्रहण, सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग भी

Image
कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा और देव दीवाली सोमवार को मनाई जाएगी। ज्योतिषविद् के अनुसार कार्तिक मास का आखिरी दिन स्नान और दान के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन साल के अाखिरी चंद्रग्रहण के साथ रोहिणी नक्षत्र के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग और वर्धमान योग का संयोग भी बनेगा। ग्रहण दोपहर 1:02 बजे से शाम 5:24 बजे तक रहेगा। पं. हरिश्चंद्र शर्मा ने बताया कि उपच्छाया ग्रहण हाेने अाैर देश के किसी भी हिस्से में दिखाई नहीं देने से सूतक भी नहीं लगेगा। काेराेना के चलते जलाशयाें की बजाय घर में भी निभा सकते हैं परंपरा कार्तिक पूर्णिमा पर ब्रह्म मुहूर्त में जलाशयों पर स्नान करने की परंपरा है। लेकिन ज्योतिषविदों का कहना है कि काेराेना संक्रमण को देखते हुए घर में भी परंपरा निभाई जा सकती है। ज्याेतिषविद् ने कहा कि श्रद्धालु घर में भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजन करें। विष्णुसहस्रनाम का पाठ कर घी, अन्न या खाने की वस्तु का दान करें। शाम काे घर और घर के बाहर दीपक जलाकर सत्यनारायण की कथा पढ़े और सुनें। मंदिर, पीपल या तुलसी के पौधे के पास भी दीपक जलाएं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest H...

बदली व्यवस्था; ना प्रभातफेरी, ना लंगर, स्थानीय जत्था ही करेगा शबद-कीर्तन

Image
उदयपुर | गुरुनानक जयंती सोमवार को मनाई जाएगी। प्रकाश पर्व काे लेकर गुरुद्वारें सज चुके हैं। वहीं काेराेना काल के कारण पहली बार लंगर सामूहिक नहीं हाेगा। घर-घर प्रसाद पहुंचाया जाएगा। बिना मास्क एंट्री भी नहीं दी जाएगी। वहीं स्थानीय जत्था ही शबद कीर्तन करेगा। गुरुद्वारा सचखंड दरबार के प्रवक्ता रवींद्र पाल सिंह कप्पू ने बताया कि लंगर सामूहिक नहीं हाेगा। गुरुनानक साहिब ने इस परंपरा की शुरुआत की थी। जिसे कोरोना काल में भी आगे बढ़ाया जाएगा। यंग सिक्ख सेवा दल के अध्यक्ष आयुष अरोड़ा के नेतृत्व में लंगर घरों तक पहुंचाया जाएगा। ताकि परंपरा भी ना टूटे और संक्रमण के मद्देनजर गाइडलाइन की पालना भी हो। गुरुद्वारा समिति ने बाहर से आने वाले संगतकार, ग्रंथी आदि को आमंत्रण नहीं दिया। स्थानीय रागी जत्था ही शबद कीर्तन करेगा। मुख्य सड़क से प्रवेश के बाद मत्था टेक कर पीछे के दरवाजे से बाहर निकलने की व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस बार वह घरों में रहकर ही पाठ करें। गुरुद्वारे में रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से होगा। सुबह 6 से 7 :15 तक होगा नित्य-नियम पाठ गुरुद्वारा सचखंड दरबार में सुबह 6 सुबह ...

युवती ने फंदे से लटककर दी जान, परिजनों ने की पति को गिरफ्तार करने की मांग

Image
सवीना थाना क्षेत्र में 4 साल पहले 16 साल की उम्र में प्रेम विवाह करने वाली युवती के खुदकुशी कर ली। परिजनाें ने शव लेने से इंकार करते हुए पति काे गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि हाउसिंग बाेर्ड काॅलाेनी सेक्टर-14 निवासी रेखा (20) पत्नी राकेश रावत घर में फंदे से लटकी मिली थी। फंदे से लटकी देख पति उसे एमबी चिकित्सालय लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूछताछ में सामने आया कि महिला ने करीब चार साल पहले राकेश से प्रेम विवाह किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Girl hanged her life, family demanded to arrest her husband source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/udaipur/news/girl-hanged-her-life-family-demanded-to-arrest-her-husband-127963653.html

युवा बने बच्चों के लिए उम्मीद की किरण, दे रहे निशुल्क शिक्षा

Image
कोविड-19 के चलते क्षेत्र में पिछले 8 महीने बच्चे शिक्षा से वंचित हैं। आदिवासी इलाकों में पहले से ही शिक्षा के हालात खस्ता है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के कारण बच्चे सब कुछ भूल गए हैं। गांव में ऐसा भी कोई नहीं है जो बच्चों को पढ़ाने का काम करे ताकि उनकी पढ़ाई में रुचि बनी रहे। इन हालातों को देखते हुए दो युवा रवि किरण, असलम ने बीड़ा उठाते हुए बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का कार्य शुरू किया। महुला फलां में दोनों युवा पिछले एक महीने से बच्चों को पढ़ा रहे है। तमिलनाडु निवासी रवि किरण पेशे से इंजीनियर है। कुछ समय कंपनी में काम करने के बाद उसे महसूस हुआ की बच्चों की शिक्षा पर काम करना चाहिए। इस पर वे क्षमता लय फाउंडेशन के साथ फैलो के रुप में जुड़े और 2 वर्ष गोगुंदा और कोटड़ा में बच्चों के साथ पढ़ने-पढ़ाने का काम किया। इस दौरान उनकी मुलाकात असलम से हुई जो उनके साथ ही फैलो थे। राजसमंद निवासी असलम ने सामाजिक कार्य में अधिस्नातक की हुई है। दोनों ने फैलोशिप पूर्ण करने के बाद उजाला फाउंडेशन से जुड़े और गांव में जाकर बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे है। दोनों ने बताया कि बच्चों को पढ़ाने के साथ ही स्थानी पढ़े लि...

जमीन बेचने का बार-बार उलाहना देने पर भतीजे और उसकी पत्नी ने बुआ की हत्या की

Image
थाना क्षेत्र के छाली ग्राम पंचायत के नाल का वास में कुएं में मिले महिला के शव के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आरोपी भतीजे और बहु को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी मुंशी मोहम्मद पठान ने बताया कि छाली ग्राम पंचायत के नाल का वास में 27 नवंबर को कुएं में शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकालकर मौजूद ग्रामीणों से शिनाख्त करवाई। शव की शिनाख्त होमली पत्नी वेला गमेती निवासी नयातालाब सुराणा थाना नाई के रूप में हुई। शव पर चोट के निशान मिले। पुलिस ने शव को गोगुंदा सीएचसी पहुंचाकर परिजनों को सूचना दी। इस पर परिजन अस्पताल पहुंचे और मृतका के भतीजे हीरालाल गमेती ने लिखित रिपोर्ट देकर बड़े पापा के लड़के केसूलाल पुत्र उदाराम गमेती और उसकी पत्नी होमली बाई पर बुआ के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। रविवार को पुलिस ने दोनों को नाल के वास के पास पाटी के जंगल से गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने बुआ की हत्या करना स्वीकार किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The nephew and his wife ...

सुविवि में 50 साल पुरानी व्यवस्था बदली : आर्ट्स कॉलेज डीन को 10 विभागों के प्रमुख पद से हटाया

Image
सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट (बॉम) द्वारा इंचार्ज हैड बनाने के 27 नवंबर को लिए नए निर्णय से विवि की 50 साल पुरानी व्यवस्था में बदलाव हुआ है। इस निर्णय से जहां यूनिवर्सिटी के आर्ट्स कॉलेज के 10 विभागों में कॉलेज डीन और डिपार्टमेंट इंचार्ज का वर्षों से चला आ रहा दोहरा शासन समाप्त हो गया। इस फैसले के बाद यूनिवर्सिटी के आंतरिक प्रशासन में ऑटोनोमी को एक नया आयाम मिलने की उम्मीद जागी है। सीधे शब्दों में कहें तो आर्ट्स कॉलेज डीन प्रो. सीमा मलिक सीधे तौर पर हिंदी, राजस्थानी, पत्रकारिता एवं जनसंचार, लाइब्रेरी साइंस, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, म्यूजिक, फिजिकल एजुकेशन, फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग और वीमन स्टडीज विभागों के विभागाध्यक्ष पदों से आउट हो गई हैं। इनके बाद अन्य भावी डीन भी दोहरा शासन नहीं कर सकेंगे। डिपार्टमेंट और सब्जेक्ट से सीधा और गहरा संबंध नहीं होने से व्यवस्था के तहत थोपे गए हैड में टालमटोल की प्रवृत्ति की शिकायतें भी मिल रही थी। शिक्षाशास्त्रियों के अनुसार बदलाव न्यू एजुकेशन पॉलिसी के अनेक प्रतिमानों और लक्ष्यों के संदर्भ में अनुकूल परिणाम देने वाले होंगे। व...

पिछले साल से पारा 6.9 डिग्री कम, अब 0.40 लुढ़ककर 8.1

Image
शहर का न्यूनतम तापमान सोमवार को और गिर गया। यह पारा उत्तर भारत में हाे रही बर्फबारी और वहां से आ रही ठंडी हवाओं के चलते गिर रहा है। रविवार को न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस लुढ़ककर 8.1 डिग्री दर्ज हुआ। यह पिछले साल के मुकाबले 6.9 डिग्री कम है। वहीं दिन का तापमान 3.4 डिग्री की बढ़ाेतरी के साथ 28.4 पर पहुंच गया। यह पिछले साल से 2.8 डिग्री अधिक है। पिछले साल 29 नवंबर काे न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम 25.6 डिग्री रहा था। माैसम विभाग के अनुसार तीन दिन में शहर के न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री की कमी आई है। शनिवार काे न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री और शुक्रवार काे न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री रहा था। पारे में लगातार गिरावट से शाम होते-होते सर्दी का असर भी तेज होने लगा है। हालांकि रविवार को बादल छटने से धूप का असर थाेड़ा तेज हुआ, जिससे लाेगों को दिन में जरूर ठिठुरन से राहत मिली है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Mercury 6.9 degrees lower than last year, now 0.40 dropped to 8.1 source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/udaipur/news/mercury-69-degrees-lowe...

डरावना नवम्बर 2347 रोगी नवंबर में, अब तक सबसे ज्यादा

Image
काेराेना काल के 8 महीने में नवंबर माह उदयपुर के लिए सबसे खतरनाक रहा। क्याेंकि इसी माह में ही काेराेना संक्रमण के पिछले सारे रिकाॅर्ड टूटे हैं। नवंबर में काेराेनाकाल के सर्वाधिक 2 हजार 347 संक्रमित सामने आ चुके हैं। पिछले 8 दिन से लगातार रिकाॅर्ड 100 से ज्यादा संक्रमित सामने आ रहे हैं। पहली बार एक्टिव केस का आंकड़ा भी रिकॉर्ड 890 हो गया हैं। इससे पहले अक्टूबर में 2339 रोगी मिले थे, वहीं एक्टिव केस 500 के लगभग थे। जिले में अब कुल संक्रमिताें का अांकड़ा 9 हजार 529 पर पहुंच चुका है। हालांकि सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी का कहना है कि इनमें से 357 संक्रमित वे हैं जिनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रविवार को फिर भींडर थाना के 35 वर्षीय थाना अधिकारी सहित 101 नए संक्रमित सामने आए। अब एक्टिव केस 890 हो गए हैं, जिनमें से 645 संक्रमित आइसोलेशन में हैं। शेष 245 गंभीर संक्रमित विभिन्न कोविड हॉस्पिटलों में भर्ती हैं। कोरोना से अब तक उदयपुर 159 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब इन वॉरियर्स पर वार : थानाधिकारी, तीन डॉक्टर, दो नर्स और एक शिक्षिका संक्रमित कोविड-19 प्रभारी डॉ. शंकर एच बामनिया ने बताया कि रविव...

पंच सितारा पंचायतें; इनमें सैकड़ों बहुमंजिला इमारतें, मॉल, आईआईएम से लेकर एयरपाेर्ट तक, पंचायतीराज के तहत कल वोटिंग, प्रचार भी हाईटैक

Image
पंचायतीराज चुनाव के तीसरे चरण में 16 जिला परिषद सदस्य और 122 पंचायत समिति सदस्याें के लिए 202 पंचायत मुख्यालयाें पर मंगलवार को सुबह साढ़े सात से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी। इनमें ऐसी कई पंच सितारा पंचायतें हैं, जिनमें सैकड़ों बहुमंजिला इमारतें, मॉल, आईआईएम और एयरपोर्ट जैसी बड़ी सुविधाएं हैं। शहर से सटे शाेभागपुरा, भुवाणा, बड़गांव, बेदला, सापेटिया, अंबेरी, ढीकली, तीतरड़ी, मनवाखेड़ा, बलीचा गांव इनमें शामिल हैं। इन हाईप्रोफाइल पंचायतों में चुनाव प्रचार भी हाईटैक तरीके से हो रहा है, क्योंकि यहां नेटवर्क बहुत अच्छा मिलता है। रविवार को प्रचार का आखिरी दिन होने से यहां विधायक और पार्षद चुनाव की तरह रौनक छाई रही। इसके बाद प्रत्याशी सोशल मीडिया पर मतदाताओं काे अपने पक्ष करने में लगे रहे। शाेभागपुरा : शहर से सबसे करीबी पंचायत मतदाता : 5559 पुला क्षेत्र में नगर निगम सीमा से सटी यह शहर की सबसे करीबी पंचायत है। इस पंचायत क्षेत्र में दस मालाें वाली 30 से 40 इमारतें बनी हुई हैं। इसमें क्षेत्र की बड़ी अावासीय इमारत भी शामिल है। हॉस्पिटल, बड़े शोरूम भी हैं यहां। भुवाणा: मॉल, आरटीओ और यूथ हॉस्टल यह...