Posts

Showing posts from October, 2020

एक दिन में दूसरी बार 500+ स्वस्थ हुए 7 संक्रमिताें की माैत, 238 नए मरीज

Image
त्याैहार व चुनावाें के बीच काेराेना काे लेकर शुक्रवार काे कुछ राहत की खबर आई। एक दिन मेें 510 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया। यह दूसरी बार है जब एक दिन में डिस्चार्ज होने वालों का आंकड़ा 500 के पार गया हो। इससे पहले 8 सितंबर काे एक साथ 575 राेगी ठीक हुए थे। वहीं साेमवार काे 7 संक्रमिताें की माैत ने इस राहत काे धूमिल कर दिया। इनके अलावा 238 नए राेगी मिले। इसके साथ ही कुल संक्रमिताें का आंकड़ा 37 हजार के पार पहुंच गया। अब तक 37,108 शहरवासी काेराेना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 66.03% यानी 24,503 ठीक हाे चुके हैं और 528 राेगी जान गंवा चुके हैं। अक्टूबर के 30 दिनाें में 9,955 राेगी मिले हैं, 8600 ठीक हुए और 133 माैतें हाे चुकी हैं। एमजीएच में 4, एम्स में 2 और एमडीएम में एक माैत एमजीएच में 4, एम्स में 2 व एमडीएम में एक माैत हुई। एमजीएच में भागसिंह मार्ग दूसरी पोल निवासी लक्ष्मीनारायण (75), कुड़ी के महावीर नगर निवासी माया देवी (76), 5वीं राेड जाकिर हुसैन काॅलाेनी निवासी कुसुम (60) व नांदड़ी राेड स्थित डिफेंस कॉलोनी निवासी हमीरराम (76) ने दम ताेड़ा। एम्स में फतेह कृष्ण (60) व रातानाड...

आऊ में 10 पॉजिटिव, नौसर में एक मौत, मृतक का नौसर गांव में पीपीईटी किट पहन किया अंतिम संस्कार

Image
ग्रामीणों क्षेत्रों में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है। आऊ सीएचसी में शुक्रवार आई जांच में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। डॉ संदीप दाधिच ने बताया कि शुक्रवार को आऊ से 3, भोजासर से 3 भिंयासर से 2 ,सुवाप बापिणी से 1 , बरजासर से 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। चिकित्सा टीम ने पॉजिटिव को होम आइसोलेट किया। 65 वर्ष के बुजुर्ग की मौत पिछले दिनों करोना पॉजिटिव आए 65 वर्षीय फतेहकिशन ईराम की शुक्रवार को मौत हो गई। कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने व उसमें सुधार नहीं होने पर उन्हें एम्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। वहां जांच के दौरान वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। शुक्रवार सुबह 4 बजे उनकी मौत हो गई। मृतक का अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइन के तहत पैतृक गांव नौसर में किया गया। लोहावट में 8 नए रोगी मिले क्षेत्र में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। सीएचसी प्रभारी डॅा कमल किशोर विश्नोई ने बताया कि शुक्रवार को मूलराज, तेजनगर, ढाकों की सती के पास विश्नावास, जाटाबास, हंसादेश, शिवपुरी आदि गावों के 8 जने कोरोना पॉजिटिव मिले। सभी मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to ...

इंडेन ने पूरे देश के लिए एलपीजी गैस बुकिंग का एक नंबर जारी किया

Image
मोबाइल की देश भर में एक पोर्टेब्लिटी की तरह अब कहीं से भी रसोई गैस बुकिंग करवाई जा सकती है। इंडियन ऑयल की कंपनी इंडेन ने गैस बुकिंग करवाने के लिए पूरे देश के उपभोक्ताओं के लिए कॉमन नंबर जारी किया हैं। ये नंबर 1 नवंबर से शुरू हो जाएगा। इंडेन ने 24X7 कॉमन बुकिंग नंबर 7718955555 जारी किया है। इसके लिए उपभोक्ता देश के किसी भी सर्किल से फोन कर गैस बुक कर सकेंगे। इंडियन ऑयल ने एसएमएस और आईवीआरएस के माध्यम से एलपीजी रिफिल बुकिंग के लिए ये नंबर दिया है। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष दीपकसिंह गहलोत ने बताया कि इंडेन के उपभोक्ता एलपीजी बुकिंग अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही कर सकेंगे। इसके लिए एलपीजी रिफिल बुकिंग और मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करवाने की संशोधित प्रक्रिया जारी की गई है। संशोधित किए जा सकेंगे नंबर : ग्राहक का नंबर पहले से ही इंडेन रिकॉर्ड में दर्ज है तो आईवीआरएस 16-अंकों की उपभोक्ता आईडी बताएगा। यह 16 अंकों की उपभोक्ता आईडी ग्राहक के इंडेन एलपीजी चालान, कैश मीमो, सब्सक्रिप्शन वाउचर पर अंकित हैं। ग्राहक द्वारा पुष्टि करने पर बुकिंग स्वीकार कर ली जाएगी। ...

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा छात्र डिप्रेशन में आकर ओवरब्रिज से कूदा, मौत

Image
रक्तिया भैरूजी चौराहे के पास वीर दुर्गादास राठौड़ ओवरब्रिज से शुक्रवार को एक छात्र नीचे कूद गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। शास्त्रीनगर थानाधिकारी शेषकरण बारहठ ने बताया कि मूलत: बाड़मेर जिले में शिव हाल भगत की कोठी निवासी मदनलाल प्रजापत (22) पुत्र सत्ताराम यहां अपने भाई के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। भाई बीएड के साथ रीट और मदनलाल पटवारी व आरएएस की तैयारी कर रहा था। पिछले कुछ दिनों से मदनलाल पढ़ाई को लेकर डिप्रेशन में था। डॉक्टर से जांच कराने के लिए भाई उसे लेकर दोपहर में एमडीएम अस्पताल के लिए निकला। दोनों पैदल ही भैरूजी चौराहे की तरफ जा रहे थे। वीर दुर्गादास राठौड़ ओवरब्रिज की रेलिंग के पास पहुंचने पर भाई भैरूजी चौराहे की तरफ बढ़ गया, लेकिन मदन दौड़कर ओवरब्रिज पर भगत की कोठी व रेजिडेंसी रोड की तरफ से आने वाली दो सड़कों तक पहुंचा, जहां से उसने पुल के नीचे छलांग लगा दी। वह मुंह के बल सड़क पर गिरा। आंख, नाक, मुंह व ललाट पर गंभीर चोट आई। आवाज सुन चौराहे पर तैनात यातायात कर्मी घटनास्थल पहुंचे। कुछ देर में भाई भी वहां आ गया। बाद में घायल क...

आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते 5 गिरफ्तार, 26 लाख का हिसाब मिला

Image
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने आईपीएल पर सट्टा लगाते पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि सटोरियों के पास से एक कार, एक लैपटॉप और दस मोबाइल जब्त किए हैं। वहीं सटोरियों के पास से 26 लाख रुपए के सट्टे का भी हिसाब किताब मिला है। थानाधिकारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पालीवाल अस्पताल के पीछे यशोदा पत्थर कटिंग नामक फैक्ट्री के एक कमरे में आईपीएल पर सट्टा लगाया जा रहा है। इस पर पुलिस की टीम का गठन कर दबिश दी गई। प्रताप नगर पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले राहुल, प्रताप नगर थाना इलाके की लाला लाजपत राय कॉलोनी निवासी फिरोज खान, उदयमंदिर थाना इलाके की नई सड़क निवासी हितेंद्र, खांडा फलसा थाना इलाके की धान मंडी निवासी मोहम्मद अली और देवनगर थाना इलाके के मसूरिया में रहने वाले राजन को गिरफ्तार किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पुलिस की गिरफ्त में सटोरिये source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jodhpur/news/5-arrested-for-betting-on-ipl-match-accounting-for-26-lakh-127866674.html

बालेसर से बेलवा जा रहे व्यापारी पिता-पुत्र पर हमला, रुपए से भरा बैग ले भागे

Image
बालेसर कस्बे में किराणे की दुकान चलाने वाले व्यापारी और उसके पुत्र पर बेलवा जाते समय रात के समय अंधेरे में बाइक पर सवार होकर आए तीन चार हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला करके रुपए से भरा बैग लेकर भाग गए। हमले में व्यापारी और उसके पुत्र के चोटें भी लगी। देर रात हुई इस घटना के बाद सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण व व्यापारी वहां पर एकत्रित हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची और हमलावरों की तलाश कर रही है। एक दिन पहले बालेसर कस्बे में व्यापारियों की आंखों में मिर्ची डालकर लूटने का प्रयास किया गया था। जानकारी के अनुसार बालेसर कस्बे में बेलवा गांव निवासी उगमराज और उसके पुत्र नवीन जैन की किराणे की दुकान है। शुक्रवार को दिन भर का कलेक्शन करके रात के समय अपनी पिकअप गाड़ी लेकर बेलवा गांव की तरफ जा रहे थे। दुर्गावता गांव से बाहर निकलते ही सामने से बाइक पर सवार तीन चार बदमाश आये और आते ही गाड़ी आगे रोककर उनके ऊपर तलवारों से हमला कर दिया। जिससे दोनों पिता-पुत्र को चोट लगी है। वहीं हमलावर गाड़ी में रखी हुई रुपए से भरी हुई थैली लेकर भाग गए। जाते समय उनकी तलवारें वहीं पर रह गई। घटना की जानकारी मिलने पर...

शादी के 9 साल बाद दहेज के लिए विवाहिता को जलाया, मामला दर्ज

Image
घेवड़ा गांव निवासी एक विवाहिता को दहेज के लिए तंग एवं मारपीट करने सहित जलने का एक मामला शुक्रवार को दर्ज करवाया। हैड कांस्टेबल चतुरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि कानसिंह पुत्र भगवतसिंह राजपुरोहित निवासी सुराणी तहसील बालेसर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरी बहन शारदा कंवर की शादी वर्ष 2011 में घेवड़ा निवासी रावलसिंह पुत्र अचलसिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करने लगे। कई बार पीहर भेज दिया। पैसों की मांग करते। बहन के एक लड़का व लड़की है। कई बार समझाइश की परंतु ससुराल वाले नहीं माने। 18 अक्टूबर को बहन ने फोन कर बताया कि ससुराल वाले मारपीट कर रहे हैं आप यहां से ले जाओ। नहीं तो यह लोग मार देंगे। अगले दिन सुबह लगभग 8:30 बजे बहनोई रावल सिंह, देवर देवीसिंह, नणद मनीषा, निरमा, पूजा कंवर ने मिलकर जला दिया। पड़ोसियों ने उसे जोधपुर अस्पताल पहुंचाया। वह 75 प्रतिशत तक जल गई है। बहन के ससुराल वालों ने घटना के बारे में बताया तक नहीं। बाद में जानकारी मिली तो माता पिता अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News ...

खतरे में पड़ सकती है सरपंचाई क्योंकि, चुनाव के 15 दिन के भीतर देना होता है चुनाव अधिकारी को खर्च का ब्योरा, 131 सरपंच प्रत्याशियों में से मात्र 17 सरपंचों ने दिया, बाकी को नोटिस

Image
पीपाड़ पंचायत समिति के 10 अक्टूबर को हुए सरपंच चुनाव को लेकर 20 दिन बाद भी सरपंच प्रत्याशी व चुने हुए सरपंच द्वारा खर्चे का ब्यौरा उपखंड अधिकारी कार्यालय में जमा नहीं करवाया गया। उपखंड अधिकारी शैतान सिंह राजपुरोहित ने बताया कि ग्राम पंचायत चुनाव में सरपंच की खर्च लिमिट 50,000 तय की गई थी। वॉइस सरपंच प्रत्याशी व चुनाव सरपंचों को परिणाम जारी होने के पश्चात 15 दिवस के भीतर जमा खर्चे का ब्यौरा उपखंड कार्यालय में चुनाव अधिकारी के समक्ष पेश करना होता है। 20 दिन बीत जाने के पश्चात मात्र 17 सरपंचों ने चुनावी खर्चे का ब्यौरा दिया है। उपखंड अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन के तहत जमा खर्चे का ब्योरा नहीं देने वाले सरपंचों को पद से हाथ धोना पड़ सकता है। ऐसे सरपंच को सरपंचाई खटाई में पड़ सकती हैं। हारे हुए प्रत्याशी चुनावी जमा खर्च का ब्यौरा नहीं देने पर आगे भविष्य में किसी भी चुनाव में दावेदारी नहीं पेश कर सकेंगे। 35 पंचायतों में 131 सरपंच प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें से मात्र 17 ने जमा खर्च का ब्यौरा दिया है। इन्होंने दी जानकारी चुनाव के 20 दिन बाद मात्र 17 सरपंच ने खर्च का ब्य...

पालड़ी राणावता जीएसएस पर नौकरी के दौरान बिजलीकर्मी ने 100 से ज्यादा पौधे पनपाए, अब 2 साल से रोज देखभाल कर रहे

Image
चेनाराम रेवाड़ डिस्कॉम में हेल्पर रहे हैं। दो साल पहले रिटायरमेंट हो गया। इसके बाद भी वे 15 किमी दूर जाकर अपनी नौकरी की जगह पर हाथों से लगाए पौधों की देखभाल करना नहीं भूलते। भोपालगढ़ पंचायत समिति के पालड़ी राणावता गांव के 33 केवी जीएसएस पर नौकरी करते समय रेवाड़ ने सौ से ज्यादा पौधे लगाए। अब यहां दूर से ही बगीचे जैसा दिखाई दे रहा है। रिटायरमेंट के बाद भी भोपालगढ़ से यहां बाइक पर आते हैं और पेड़े पौधों को पानी व अन्य देखभाल करते हैं। जीएसएस पर कई बार उपखंड अधिकारी ,तहसीलदार, थानाध्यक्ष सहित बिजली निगम के उच्च अधिकारी भी आ चुके है। रेवाड़ को इस सेवा के लिए उपखंड स्तर पर सम्मानित भी किया जा चुका है। रेवाड़ ने बिजली घर परिसर को जिस तरह बगीचे का रूप दिया है उसमें सरकार का कोई बजट खर्च नहीं किया। ग्रामीणों के सहयोग से ही पौधे मंगवाकर लगाए। समय समय पर सार संभाल करने लगे। युवाओं की मदद जरूरी ली है। उनकी मेहनत का ही परिणाम है कि आज पूरा जीएसएस लहलहा रहा है। भामाशाहों की मदद से नलकूप खुदवाया बारिश के मौसम में तो पौधे पनप जाते हैं लेकिन गर्मी में पानी की कमी के चलते पौधे जलने लगे। इस पर रेवाड़ ने भामा...

श्वान ने सांप को घायल किया, दो भाइयों ने अस्पताल ले जाकर इलाज कराया, फिर वन विभाग को सौंपा

Image
गाय, बैल, मोर, हिरण आदि पशु पक्षियों के घायल होने पर पशु व वन्य जीव प्रेमियों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता है। वहीं, अगर घर, प्रतिष्ठान या अन्य जगह सांप घुस आए तो उसे पकड़कर दूर छोड़ते हैं या कई लोग मार देते हैं। बिलाड़ा में सांप को बचाने के लिए दो भाइयों ने खुद को खतरे में डाल दिया। दरअसल, श्वान ने अपने बच्चों को बचाने के लिए एक सांप को घायल कर दिया। कृषि फार्म बेरा छीपावा में रहने वाले दो भाई राकेश व कमलेश कुमावत पुत्र शिवराम पटेल ने अपने कृषि फार्म पर पड़े चार फीट लंबे घायल सांप को पहले अपने स्तर पर दवाई लगाई। फिर टोकरी में डालकर वन विभाग के कार्यालय ले गए। वहां वेटनरी कंपाउडर हुकमीचंद आशर्मा को बुलाकर प्राथमिक इलाज करवाया। फिर खेजड़ली रेस्क्यू सेंटर भेज दिया। इस दौरान फोरेस्ट गार्ड मनोज कुमार, वनपाल थानेदार मीणा, पशु रक्षक श्यामलाल माली मौजूद रहे। अपने पिल्लों को बचाने के लिए श्वान ने किया सांप को घायल श्वान द्वारा सांप पर हमले के बारे में कम ही सुनने में आता है। राकेश कुमावत ने बताया कि कृषि फार्म के गेट के पास ही चार पिल्ले व श्वान का स्थल है। सांप उन पिल्ले की तरफ बार...

आधी रात बैंक में घुसे तीन बदमाश, ताले तोड़े, लॉकर नहीं टूटने से बचे लाखों रुपए

Image
कुड़ी टोल नाके पर हुई लूट का खुलासा ही नहीं हुआ था कि अज्ञात चोरों ने एक और वारदात को अंजाम दे दिया। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक सुमेर राम सोलंकी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गुरुवार शाम को बैंक परिसर के दरवाजे व्यवस्थित तरीके से हर रोज की भांति लॉक करने के बाद गए। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर सूचना मिली कि बैंक परिसर के ताले टूटे हुए हैं। सूचना के तुरंत बाद शाखा प्रबंधक सहित बैंक स्टाफ बैंक परिसर का मौका मुआयना किया। जिसमें लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में रात्रि करीब 1 बजे तीन अज्ञात चोरों द्वारा शाखा परिसर के मुख्य दरवाजा, फाटक, बरामदा, ग्रिल गेट, मुख्य हॉल का दरवाजा तथा स्ट्रांग रूम के मुख्य दरवाजे के सभी ताले तोड़ दिए। साथ ही शाखा के एलार्म सिस्टम को भी तोड़कर अपने साथ ले गए। चोरों द्वारा कंप्यूटर का कीबोर्ड ,माउस तथा दो-तीन बैंक की सीलें तथा कैश काउंटर के दराज, अलमारियां खोलकर बैंक के दस्तावेजों और सीसीटीवी कैमरों को नुकसान पहुंचाया। बैंक में रखी नकदी का पता नहीं चला। इसके चलते नकदी सुरक्षित मिली। शाखा प्रबंधक सोलंकी ने बताया कि बैंक में पहले भी दो तीन बार ता...

पूर्व मंत्री विश्नोई की समाज से अपील, चुनावों में पैसा मत बहाओ, बच्चों के भविष्य के लिए इमारतें बनाओ

Image
पूर्व मंत्री जसवंत सिंह विश्नोई ने अपने समाज के लोगों से अपील की है कि वे चुनावाें में पैसा बहाने की जगह अपने बच्चों का भविष्य संवारने वाली संस्थाओं और इमारतों पर खर्च करें। विश्नोई का मानना है कि बात गांव में सरपंच के चुनाव की हो या शहर में पार्षद की, चुनाव का खर्च आयोग की तय सीमा से ज्यादा ही होता है लेकिन उसका हिसाब-किताब कोई नहीं बता सकता। इन छोटे चुनावों में लाखों-करोड़ों खर्च होते हैं। विश्नोई ने अपनी यह बात सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में समाज के करीब 150 सरपंच चुने गए हैं। चुनाव के दौरान जिले में समाज के लोगों ने करीब 500 करोड़ रुपए का खर्च किया होगा। इतना तो हुआ ही होगा क्योंकि हर पंचायत में एक से दो करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। वैसे आयोग ने सरपंच के लिए 50 हजार तो पार्षद के लिए 2.50 लाख की सीमा तय की हुई है। विश्नोई के मुताबिक चुनाव के दौरान बेतहाशा खाना, पेट्रोल-डीजल, गाड़ियों के अलावा भी कई तरह के खर्च किए जाते हैं। इसकी जरूरत नहीं हैं। अभी शहर में वोट होने वाले हैं। पार्षद के लिए उम्मीदवारों के ही हाल देख लो। इतना खर्च कर रहे हैं कि कोई सीमा ही न...

पुराने स्टेडियम में 11 लोगों ने निभाई नियाज फातिहा की रस्म, मोहल्लों में बांटे 10 हजार मास्क

Image
शहर में ईद मिलादुन्नबी जलसा समिति द्वारा शुक्रवार को जुलूस नहीं निकाला गया। इस दौरान लोगों ने घरों में रहकर सोशल डिस्टेंस में इस पर्व को सादगीपूर्ण तरीके से मनाया। समिति के उस्ताद हमीम बक्श ने बताया कि मुस्लिम समाज ने इस बार अपने मोहल्ले या घर में ही इस त्योहार को मनाया। इस मौके पर मुस्लिम समाज ने 10 हजार मास्क वितरित कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। ईद मिलादुन्नबी जलसा समिति के अध्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्श ने बताया कि समारोह की शुरुआत सुबह पुराना स्टेडियम में समिति के 11 लोगों ने नियाज फातिहा की रस्म से किया। इस मौके पर कोरोना महामारी को जल्द खत्म करने की दुआ की। डीसीपी यादव को समाज रत्न सम्मान समिति की ओर से जोधपुर कमिश्नरेट के डीसीपी धर्मेंद्र कुमार यादव को ईद मिलादुन्नबी समाज रत्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उस्ताद हाजी हमीम बक्श, उस्ताद सलीम सेफी, उस्ताद अब्दुल वहीद खान, उस्ताद रफीक कुरैशी, उस्ताद सुबराती खान अबासी, कयूम खान लोदी, अब्दुल गनी फौजदार, नदीम बक्श, उस्ताद मोहम्मद शफी, शोकत अली लोहिया, उस्ताद फारूक सोलंकी, उस्ताद मोहिनुद्दीन, मौलाना उबेदुल्लाह, मौलाना ...

शरद पूर्णिमा मनाई, कई जगह आज मनाएंगे, मंदिरों में खीर महोत्सव नहीं

Image
शहर में शुक्रवार शाम शरद पूर्णिमा तिथि लगने से कुछ लोगों ने शरद पूर्णिमा मनाई। वहीं शनिवार को शरद पूर्णिमा की तिथि रात 8.18 बजे तक रहने से लोग इस दिन भी ठाकुरजी की पूजा-अर्चना कर पूर्णिमा मनाएंगे। इस दौरान शनिवार को शहर के कुंजबिहारी मंदिर, गंगश्यामजी मंदिर, राज रणछोड़जी का मंदिर सहित तमाम ठाकुरजी के मंदिरों में कोविड-19 के चलते शरद पूर्णिमा पर खीर महोत्सव का आयोजन नहीं होगा। हालांकि शुक्रवार को पुष्टिमार्गीय मंदिरों में पुजारियों द्वारा ठाकुरजी का शरद शृंगार कर उनको गाय के दूध से बनी खीर और ऋतु फलों का भोग लगाया। इसी प्रकार मंदिरों के बंद होने से शनिवार को पुजारियों द्वारा ही विशेष पूजा कर ठाकुरजी का विशेष शृंगार किया जाएगा। साथ ही व्रत कर मां महालक्ष्मी का पूजन किया जाएगा। श्रीकृष्ण मंदिर रातानाडा के पुजारी हरिभाई गोस्वामी ने बताया कि शरद पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर ठाकुरजी का शरद (श्वेत) शृंगार किया जाएगा और रमणरेती (वृंदावन) रास की भव्य व अलौकिक झांकी सजाई जाएगी। शाम को 101 किलो दूध की खीर बनाकर रात में चंद्रमा की किरणों में रखी जाएगी। इस प्रसाद का रविवार सुबह 6 बजे वितरण किया ...

कृषि बिल के खिलाफ कांग्रेस पांच हजार लोगों से करेगी संपर्क

Image
केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाए गए कानूनों का विरोध जारी है। कांग्रेस 14 नवंबर को राष्ट्रपति से मिलकर दो करोड़ किसानों के हस्ताक्षर सौपेंगी और बताएगी कि पूरे देश के किसान इन नए कानूनों के खिलाफ है। इस हस्ताक्षर अभियान को भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी गति दी जा रही है और विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच हजार किसानों के हस्ताक्षर करवाने का लक्ष्य दिया गया है। पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के मार्गदर्शन में भोपालगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में पहुंचकर अधिक से अधिक किसानों के हस्ताक्षर करवाने के अभियान को चलाया। प्रवक्ता किशोर जाखड़ ने बताया कि हर विधानसभा से पांच-पांच हजार किसानों के हस्ताक्षर करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि ये कानून आते हैं तो कृषि उपज मंडियों और किसानों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। इसलिए ही राज्य सरकार ने पंजाब की तर्ज पर इसी कानून को लेकर विशेष सत्र बुलाया है। जिसमें किसानों के हित के लिए फैसले लेने का काम राज्य सरकार करेगी। जिसके बाद राज्य का अलग से कानून बनेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi New...

शरद पूर्णिमा पर आसमान से बरसा अमृत, मलमास के संयोग से एक ही माह में दो पूर्णिमा

Image
श्रद्धाभाव के साथ शुक्रवार काे शरद पूर्णिमा मनाई गई। मूनलाइट में खुले बर्तनों में खुले आसमान में खीर रखी गई। रात में भजन भाव भी हुए। मलमास के सहयोग से इस महीने दो पूर्णांकों का योग देखने को मिला। पहली पूर्णिमा एक अक्टूबर को थी और दूसरी शुक्रवार को। ज्योतिषाचार्य अमित जैन ने बताया कि शुक्रवार शाम 5:26 बजे शरद पूर्णिमा शुरू हुई, जो 31 अक्टूबर की रात 8:19 बजे तक रहेगी। ऐसे में शुक्रवार को शरद पूर्णिमा महोत्सव और शनिवार को व्रत, स्नान, दान होंगे। 31 अक्टूबर से देव दिवाली के निमित्त दीपदान भी शुरू हो जाएगा। शरद पूर्णिमा पर इस बार अमृत व सर्वार्थसिद्धि योग होने के कारण लोगों ने खरीद-फरोख्त भी की। शरद पूर्णिमा को चंद्रमा को अर्घ्य देकर और पूजन कर खीर का भोग लगाया गया और रात में खुले आसमान में खुले बर्तन में खीर रखी गई। माना जाता है कि शरद पूर्णिमा की रात आसमान से अमृत वर्षा होती है। ऐसे में खुले बर्तन में रखी गई खीर मन, मस्तिष्क और शरीर के लिए अत्यंत उपयोगी होती है। इससे घर में सुख, शांति और बीमारियों से छुटकारा मिलता है। यह भी माना जाता है पूर्णिमा की रात चंद्र किरणें इम्युनिटी के लिए फा...

रोजगार सहायक की हत्या के 4 आरोपी 3 दिन के रिमांड पर

Image
ग्राम पंचायत मे कार्यरत रोजगार सहायक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार चाराें आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर लिया है। थानाधिकारी रवींद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्या का खुलासा करने के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को अटरू न्यायालय में पेश किया। जहां से चारों आरोपियो को तीन नवंबर तक रिमांड पर सौंपा है। पुलिस टीम पूछताछ करके सबूत और साक्ष्य जुटाने का प्रयास करेगी। मृतक का स्मार्ट फोन बरामद करके, तेजाब लाने समेत अन्य जानकारी हासिल की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/kota/harnavdashahji/news/4-accused-of-murder-of-employment-assistant-on-3-days-remand-127867394.html

स्वास्थ्य परीक्षण में बालिका का वजन कम मिला था

Image
आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्ता बच्चों का वजन व लंबाई मापने के साथ ही स्वास्थ्य का परीक्षण कर रही हैं। शुक्रवार को सकरावदा पंचायत के खेरूना आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर नियमित रूप से बच्चों को पोषाहार वितरण, नियमित टीकाकरण करने के लिए भी प्रेरित किया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान खेरूना में 10 माह की बालिका का वजन कम आने पर मौके पर ही रेफरल कार्ड बनाकर उसका बारां अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार करवाने के लिए परिजनों को पाबंद किया। आशा सहयोगिनी गनपति बाई ने बताया कि स्वास्थ्य जांच के दौरान एक बालिका की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को बारां ले जाने के लिए पाबंद किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/kota/baran/news/health-test-found-the-girl-lost-weight-127867392.html

जोधपुर-भोपाल ट्रेन कल से होगी शुरू, लाॅकडाउन के बाद से ही बंद थी

Image
कस्बेवासियों के लिए अच्छी ख़बर आई है। कोरोना की शुरुआत से बंद भोपाल-जोधपुर व जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर से रविवार से शुरू हो जाएगी। जानकारी के अनुसार कोरोना की शुरुआत के बाद देश में लॉकडाउन लगाया गया था। जिसके चलते रेल सेवा को बंद किया गया था। इस कारण छबड़ा रेलवे स्टेशन भी सुनसान हो गया था। इसके बाद अनलॉक के दौर की शुरुआत होने पर 12 सितंबर से जबलपुर-अजमेर सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन शुरू किया गया था तथा अब रविवार से जोधपुर-भोपाल व दो नवंबर से भोपाल-जोधपुर ट्रेन शुरू होगी। इस ट्रेन के शुरू होने से मध्यप्रदेश के गुना, बीना, भोपाल व राजस्थान के कोटा, जयपुर, जोधपुर की ओर जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इस तरह होगा ट्रेन का समय जोधपुर से चलकर भोपाल की ओर जाने वाली ट्रेन रात को एक बजकर 14 मिनट पर छबड़ा स्टेशन पहुंचेगी तथा एक बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी। भोपाल से चलकर जोधपुर की ओर जाने वाली ट्रेन रात 12 बजकर 13 मिनट पर छबड़ा स्टेशन पर पहुंचेगी तथा 12 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Jodhpur-Bhopal train to start from...

जयपुर से बस्सी के बीच इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल, 110 किमी की स्पीड से 33 मिनट में तय किया सफर

Image
जयपुर-दिल्ली रेलमार्ग पर विद्युतिकरण का काम अब पूरा कर लिया गया है। शुक्रवार को जयपुर बस्सी के बीच खाली इलैक्ट्रिक इंजन दौड़ा कर स्पीड ट्रायल किया गया। जयपुर विद्युतीकरण (कोर) के प्रवक्ता महेश शर्मा ने बताया कि शाम को इंजन 5:07 बजे रवाना हुआ। जो 33 मिनट में यानि 5:40 बजे बस्सी पहुंचा। इंजन सेक्शन की स्वीकृत स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा। वापसी में शाम 5:50 पर बस्सी से चलकर शाम 6:18 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचा। यह ट्रायल जयपुर प्रोजेक्ट के सीपीडी प्यारे लाल मीना के निर्देश पर कोर और निजी कंपनी के इंजीनियर्स ने किया। जयपुर-दिल्ली रूट पर काम पूरा, अब सिर्फ सीआरएस की मंजूरी का इंतजार शुक्रवार शाम स्पीड ट्रायल होने के बाद अब जयपुर दिल्ली रूट पूरी तरह इलेक्ट्रिफाइड हो चुका है। सिर्फ बांदीकुई- ढिगावडा के बीच एक लाइन पर विद्युतीकरण का काम किया जा रहा है। इस सेक्शन में भी अगले सप्ताह स्पीड ट्रायल हो जाएगा। जिसके बाद अब जयपुर दिल्ली के बीच सिर्फ कमिश्नर फॉर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) की मंजूरी का इंतजार रह गया है। सीआरएस का ग्रीन सिग्नल मिलते ही इस रूट पर इलैक्ट्रिक ट्रेन दौड़ने लग...

प्रदेश में 1794 पॉजिटिव केस, एक्टिव केस की संख्या में लगातार कमी

Image
प्रदेश में गुलाबी सर्दी की शुरुआत हो गई है, लेकिन कोरोना के नए मरीजों व एक्टिव केसों की संख्या लगातार कम हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को कोरोना के नए मरीज केवल 1794 ही आए है। वहीं एक्टिव मरीज भी अब 15 हजार 251 ही रह गए है। एक अक्टूबर को 2193 नए केस दर्ज किए गए थे तथा एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार 807 थी। माना जा रहा है कि लोगों में जागरूकता व मास्क अभियान के कारण नए केसों में कमी आ रही है। प्रदेश में कोरोना से अब तक एक लाख 95 हजार 213 लोग संक्रमित हो चुके है तथा 1898 लोग जान गंवा चुके है। हालांकि अब तक एक लाख 78 हजार 64 लोग स्वस्थ्य हो चुके है। प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित जयपुर व जोधपुर जिलों के लोग हुए है। इन दोनों जिलों में नगर निगम चुनावों का प्रचार होने के बावजूद संक्रमित लोगों की संख्या में कमी आई है। जयपुर में 340 मरीज जयपुर340 जोधपुर223 बीकानेर198 अलवर135 सीकर95 झुंझूनूं81 भरतपुर व गंगानगर78 अजमेर69 हनुमानगढ़62 Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today अब तक एक  लाख 78 हजार 64 लोग स्वस्थ्य हो चुक...

न अफसरों पर कार्रवाई की ना एसीबी को सौंपा रिकॉर्ड, एसीबी ने 2 साल में कई रिमाइंडर भेजे

Image
नगर निगम के अफसर न तो अनियमितताओं के जिम्मेदारों के खिलाफ आगे बढ़ा रहे हैं न ही बार-बार मांगने के बावजूद एसीबी को संबंधित पत्रावलियां सौंप रहे हैं। एसीबी ने जांच आगे बढ़ाने के लिए निगम से एक बार फिर पत्र लिख कर पत्रावलियां मांगी हैं। एसीबी ने नगर निगम को लिखा है कि वर्ष 2009 से 2012 में हवामहल जोन को छोड़कर सभी जोन में किए गए निजी व व्यवसायिक भवनों से विज्ञापन वसूली से संबंधित पत्रावलियां मांगी है। साथ में अस्थाई प्रकाश व्यवस्था का टैंडर जिस कंपनी को दिया गया था उस मामले की पत्रावलियां भी एसीबी ने नगर निगम को उपलब्ध करवाने के लिए लिखा है । नगर निगम को एसीबी के अफसर पिछले दो साल से एक परिवाद की जांच करने के लिए बार-बार पत्र लिखकर पत्रावलिया मांग रहे है। लेकिन निगम के अधिकारी मामले को टालमटोल कर रहे है। हैरत की बात यह है कि निगम के अधिकारी पत्रावलिया गायब होने पर जिम्मेदार अफसर-कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज नहीं कर रहे है। खास बात यह है कि एसीबी का पत्र मिलने के बाद निगम के अधिकारियों ने पिछले दिनों एक मीटिंग करके फाइलों को ढूंढकर एसीबी को सौंपने के जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश...

एक बूथ पर अधिकतम 850 मतदाता, इसलिए एक ही परिवार के लोगों का अलग-अलग मतदान केंद्र

Image
हर बार चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ता है, लेकिन निगम हेरिटेज के गुरुवार को हुए चुनावों में मतदान प्रतिशत गत निगम के चुनावों से 2 प्रतिशत कम रहा। मतदान के कम प्रतिशत होने का एक कारण यह भी रहा कि सहायक मतदान केंद्र बनाने से मतदाताओं के मतदान केंद्र बदल गए। निर्वाचन आयोग ने कोरोना संक्रमण के दौरान हो रहे निगम चुनावों में एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 850 मतदाता रखे गए हैं। इसके चलते एक ही परिवार के लोगों के मतदान केंद्र अलग-अलग हो गए। जो नजदीक मतदान केंद्र था उस पर तो मतदाता वोट देने गए लेकिन जिनके मतदान केंद्र घर से दूर थे वे वोट करने ही नहीं गए। ग्रेटर में प्रचार थमा, कांग्रेस का दावा- ग्रेटर में ढहेगा भाजपा का गढ़ जयपुर ग्रेटर नगर निगम के लिए चुनाव प्रचार का दौर शुक्रवार को थम गया। मालवीयनगर, बगरू, सांगानेर, विद्याधरनगर व झोटवाड़ा में कुल मिलाकर 150 वार्डों में कांग्रेस व भाजपा आमने-सामने हैं। लेकिन सियासी गलियारों में सबसे ज्यादा चर्चा मालवीय नगर सीट को लेकर है, क्योंकि इसे जयपुर में भाजपा का गढ़ माना जाता था। यहां एक बार फिर भाजपा के दिग्गज नेता कालीचरण सराफ का मुकाबला कांग्रेस की विधा...

पार्षदों ने आयुक्त का पुतला फूंका, दबाव बनाने वाले सतीश, संजय को कराया पाबंद

Image
नगर निगम मेयर और आयुक्त को लेकर दो खेमों में बंटे पार्षदों में से एक गुट ने शुक्रवार को आयुक्त नीलिमा तक्षक का पुतला जलाया और उनके निलंबन की मांग की। पार्षदों ने आरोप लगाया कि आयुक्त नीलिमा तक्षक मनमर्जी कर रही हैं। वे नगर निगम में तानाशाही चला रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आयुक्त के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन शुरू करते हुए भरतपुर को जाम किया जाएगा। इन पार्षदों ने आरोप लगाया कि आयुक्त को चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग का वरदहस्त प्राप्त है। इसलिए 2 नवंबर को कलेक्ट्रेट पर डॉ. सुभाष गर्ग का भी पुतला दहन किया जाएगा। पुतला जलाने वाले पार्षदों में किशोर सैनी, देवेंद्रसिंह, मुकेश पप्पू, भास्कर शर्मा, भूपेंद्र पंडा, दिलकेश, नरेश जाटव, विजयसिंह, बबीता सुरेश, सुरेंद्र कुमार, रिंकी, रेनू गोरावर मौजूद थे। बाद में इन पार्षदों ने जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर से मुलाकात कर पा पार्षद नरेश जाटव काे डरा-धमकाकर राजीनामा करने का दबाव बनाने वाले पार्षद संजय शुक्ला और सतीश सोगरवाल पर कार्यवाही करने की मांग की। बाद में एसपी ने बताया कि संबंधित थानाधिकारी को निर्देश दिए गए है...

घांटरी-कारवान क्रेशर जोन में अचानक पहुंचे कलेक्टर, किसी भी हालत में अवैध खनन नहीं होने देने के दिए निर्देश

Image
घांटरी-कारवान क्रेशर जोन स्थित एक क्रेशर पर गुरुवार को अचानक जिला कलेक्टर नथमल डिडेल पहुंचने से हडकंप मच गया। उन्होंने भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया। मौके पर अधिकारियों को अवैघ खनन रोकेन के आवश्यक निर्देश दिए। इसके उपरान्त उपखण्ड कार्यालय पर अधिकारियों की बैठक में कहा वे लोगो की समस्या सुनकर जल्द निस्तारण करे। उन्होंने ग्राम पंचायत चेंटोली परिसर पर जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण कराया। जानकारी अनुसार घांटरी-कारवान क्रेशर जाॅन स्थित एक क्रेशर पर जिला कलेक्टर अचानक पहुंचे तो क्रेशर जाॅन में हडकंप मच गया। उन्होंने वहां भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया, मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद वे उपखण्ड कार्यालय पहुंचे। जहां कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक मे कहा कि कोविड -19 गाइड लाइन की लोगों से पालना कराए। जिससे इस महामारी को रोका जा सके। इससे पूर्व जिला कलेक्टर डिडेल ने कस्बा स्थित बस स्टैंड पर लोगों को नगर पालिका की ओर से उपलब्ध कराए मास्क वितरित कर आवश्यक रूप से मास्क पहनने का आग्रह किया। इस मौके पर एसडीएम राम किशोर मीना तथा अनेक अधिकारी मौजूद रहे। इस दिन सुबह...