एक दिन में दूसरी बार 500+ स्वस्थ हुए 7 संक्रमिताें की माैत, 238 नए मरीज
त्याैहार व चुनावाें के बीच काेराेना काे लेकर शुक्रवार काे कुछ राहत की खबर आई। एक दिन मेें 510 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया। यह दूसरी बार है जब एक दिन में डिस्चार्ज होने वालों का आंकड़ा 500 के पार गया हो। इससे पहले 8 सितंबर काे एक साथ 575 राेगी ठीक हुए थे। वहीं साेमवार काे 7 संक्रमिताें की माैत ने इस राहत काे धूमिल कर दिया। इनके अलावा 238 नए राेगी मिले। इसके साथ ही कुल संक्रमिताें का आंकड़ा 37 हजार के पार पहुंच गया। अब तक 37,108 शहरवासी काेराेना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 66.03% यानी 24,503 ठीक हाे चुके हैं और 528 राेगी जान गंवा चुके हैं। अक्टूबर के 30 दिनाें में 9,955 राेगी मिले हैं, 8600 ठीक हुए और 133 माैतें हाे चुकी हैं। एमजीएच में 4, एम्स में 2 और एमडीएम में एक माैत एमजीएच में 4, एम्स में 2 व एमडीएम में एक माैत हुई। एमजीएच में भागसिंह मार्ग दूसरी पोल निवासी लक्ष्मीनारायण (75), कुड़ी के महावीर नगर निवासी माया देवी (76), 5वीं राेड जाकिर हुसैन काॅलाेनी निवासी कुसुम (60) व नांदड़ी राेड स्थित डिफेंस कॉलोनी निवासी हमीरराम (76) ने दम ताेड़ा। एम्स में फतेह कृष्ण (60) व रातानाड...