Posts

Showing posts from December, 2020

नववर्ष स्वागत के सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हाेंगे, शाम 4 बजे से पुलिस हाे जाएगी तैनात

Image
जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेशाें के तहत 31 दिसंबर की रात 8 बजे से एक जनवरी की सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इमरजेंसी कारण के बिना आमजन इस अवधि में शहर में नहीं घूम सकेंगे। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नन्नूमल पहाड़िया ने एसपी सहित तमाम अधिकारियाें काे आदेश जारी कर कानून की सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि हाेटल व सार्वजनिक स्थानाें पर ऐसे काेई कार्यक्रम आयाेजित नहीं हाेंगे, जिनमें भीड़ एकत्रित हाे रही हाे। यही नहीं रात 8 बजे बाद यदि काेई व्यक्ति बिना आपात कारण के बाहर मिलेगा ताे उस पर कार्रवाई हाेगी। 1. प्रशासन : सरकार के निर्देशाें की पालना के लिए एसपी सहित अधिकारियाें काे निर्देश जारी किए हुए हैं। एसडीएम मुख्यालयाें पर आदेशाें की पालना उपखंड अधिकारी कराएंगे। 2. पुलिस- एएसपी मुख्यालय शिवलाल बैरवा के अनुसार शहर में पुलिस की विशेष व्यवस्था के तहत 6 विशेष नाकाबंदी प्वाइंट बनाकर 120 जवानों की ड्यूटी लगाई है। सभी नाकाबंदी प्वाइंटाें पर शाम 4 बजे से पुलिस जवान तैनात हाे जाएंगे। शहर के विभिन्न थाना इलाकों में पुलिस की विशेष गश्त व्यवस्था रहेगी। नाइट कर्...

बेसहारा महिलाएं भूखी नहीं रह जाएं इसलिए अपनाघर में मिला आसरा

Image
यहां वैशाली नगर विस्तार याेजना स्थित अपनाघर महिला आश्रम में 34 निराश्रित विमंदित महिलाएं रह रही हैं। 23 फरवरी 2020 काे इसका उद्धाटन हुआ था। यह जिले का एकमात्र महिला आश्रम है। आश्रम के उपाध्यक्ष जीआर गाेयल ने बताया कि करीब डेढ़ कराेड़ रुपए की लागत से बने दाे मंजिला अपनाघर महिला आश्रम में 128 महिलाओं के रहने की व्यवस्था है। भूतल पर 48 और प्रथम तल पर 80 महिलाओं के रहने की व्यवस्था है। इस आश्रम में केवल निराश्रित विमंदित महिलाओं के ही रहने की व्यवस्था है। इन महिलाओं के लिए निशुल्क नाश्ता, खाना व मेडिकल जांच व्यवस्था है। एक महीने में एक बार महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कराई जाती है। गाेयल ने बताया कि अभी भूतल पर महिलाओं की रहने की व्यवस्था है। काेराेना महामारी का असर खत्म हाेने के बाद प्रथम तल पर भी महिलाओं काे रखा जाएगा। भूतल से प्रथम तल पर महिलाओं के आने-जाने के लिए लिफ्ट लगाने का भी प्रस्ताव है। महिलाओं की देखभाल के लिए 6 लाेगाें का स्टाफ है। इनमें 24 घंटे 4 लाेगाें का स्टाफ वहीं रहता है। महिलाओं की देखभाल करने वाले स्टाफ काे मानदेय दिया जाता है। आश्रम का संचालन जन सहयाेग से हाेता है। इ...

कांजीहाउस में गायें भूखी नहीं रहें, इसलिए करते रहे गाे सवामणी

Image
बुध विहार स्थित नगर परिषद के कांजी हाउस में गायाें की सेवा करने के लिए शहर के कुछ व्यापारियाें के समूह ने तत्कालीन कृषि उपज मंडी सचिव विष्णुदत्त शर्मा के सुझाव पर गाेनंदी संरक्षण समिति का गठन कर 21 जनवरी 2019 से गाे सवामणी करने का निर्णय लिया। यह समूह उन गायाें की सेवा करने के लिए जुटा जाे शहर में आवारा घूमते हुए नगर परिषद की ओर से पकड़ी गई थी। गाेसवामणी के नाम पर ये लाेग 6 क्विंटल चारा प्रतिदिन गायाें काे खिलाने पहुंचते थे। शुरुआत में सुबह के समय गाे सवामणी हाेती थी। अब सुबह और शाम दाेनाें समय गाे सवामणी हाेती है। इन लाेगाें का सेवाभाव काेराेना काल में भी जारी रहा। गाे सवामणी मात्र 2100 रुपए में काेई भी व्यक्ति कर सकता है। इस समिति के पास सालभर तक सवामणी का कार्यक्रम बुक है। फिर भी काेई नया सदस्य जुड़ता ताे उसे गाे सवामणी करने का पहले माैका दिया जाता है। शहर में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही थी। नगर परिषद इन्हें पकड़ती और जुर्माना लेकर छाेड़ देती थी। इससे आवारा पशुओं की संख्या कम नहीं हाे रही थी। नगर परिषद के पास चारे के लिए अधिक बजट नहीं था। इस समस्या काे देखते हुए समिति न...

नगर परिषद बाेर्ड की बैठक बुलाने के लिए पार्षदों ने ज्ञापन दिया

Image
नगर परिषद बाेर्ड की साधारण सभा की बैठक बुलाने के लिए पार्षदाें ने आयुक्त को सभापति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन पर शहर के 65 में से 51 पार्षदाें के हस्ताक्षर हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 51 की उपधारा 2 के तहत नगर परिषद बाेर्ड की बैठक 60 दिवस की अवधि में एक बार या एक वर्ष में न्यूनतम 6 बैठक हाेनी चाहिए। साधारण सभा की बैठक हुए करीब 9 महीने हाे गए। बैठक के अभाव में शहर की जनसमस्याओं एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्याें का निस्तारण नहीं हाे रहा है। ज्ञापन देने वालों में नारायण साईवाल, विक्रम यादव, दुलीचंद, घनश्याम साेनी, पिंकीरानी आदि शामिल थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Councilors gave memorandum to call the meeting of the city council board source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/alwar/news/councilors-gave-memorandum-to-call-the-meeting-of-the-city-council-board-128070405.html

कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई, जो विदेश गए ही नहीं, उन्हें भी ब्रिटेन से लौटना बता दिया

Image
कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बरती जा रही सतर्कता के बीच ब्रिटेन से लौटने वालों की जाे सूची जारी की गई है, उसमें गड़बड़ी सामने आई है। ब्रिटेन से 43 यात्री अलवर जिले में आए हैं, लेकिन जयपुर से जिले के स्वास्थ्य विभाग को मिली सूची में 6 लोग ऐसे भी शामिल थे, जो कभी विदेश गए ही नहीं। इनमें भिवाड़ी के दो युवकों के नाम भी शामिल हैं। सीएमएचओ डॉ. ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि जयपुर से ब्रिटेन से आने वाले 59 यात्रियों की सूची मिली थी, जिनमें 10 यात्रियों के नाम डबल थे। सूची में शामिल छह यात्रियों का जांच की गई तो पता चला कि वे विदेश गए ही नहीं। इनमें 2 युवक भिवाड़ी के है। जब सूची स्थानीय चिकित्सा विभाग की टीम के पास पहुंची तो मामले की पोल खुली। संबंधित लोगों ने इस बारे में विभाग को लिखित में भी दिया है कि वो विदेश गए ही नहीं। भिवाड़ी की राजीव गांधी सोसायटी में रहने वाले 25 वर्षीय युवक ने बताया कि वह आठ दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव आया था। अब वह पूरी तरह ठीक है। क्वारेंटाइन का समय भी पूरा हो चुका है। उसके पास दो दिन पहले मेडिकल टीम का फोन आया, जिसमें उससे विदेश जाने के बारे में जानकारी मांगी गई तो उसने कहा...

रात का पारा 5 डिग्री तक पहुुंचा, फसलों पर जमी बर्फ, नववर्ष में सर्दी का असर हो सकता है कम

Image
साल 2020 के आखिरी दिनों में सर्दी रंग तेवर दिखा रही है। पारा जमाव बिंदु पर बना हुआ है। रात का न्यूनतम पारा 5 डिग्री के आसपास तक गिर चुका है। जिसके चलते सर्दी अपना सितम बढ़ा रही है। अब आसमान से बरस रही सर्दी पेड़-पौधों और खेतों की मेड़बंदी पर आकर जम गई। सुबह जब उठे तो तारों की मेड़बंदी बर्फ से जाल की तरह नजर आ रही है। पांचौड़ी कस्बे में गत तीन दिन से पड़ रही तेज सर्दी से बुधवार सुबह जब लोग उठे तो खेतों की मेड़बंदी व फसलों पर बर्फ जमी थी। ट्यूबवेलों के पाइपों से पानी की जगह बर्फ निकल रहा था। किसान पाइपों को गर्म करके बर्फ को पिघलाते हुए नजर आए। दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे उत्तरी भारत में शीत लहर चलने के साथ ही पश्चिमी राजस्थान में ठंड का प्रभाव बढ़ा है। जिले में दिन का अधिकतम तापमान बुधवार को 20 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि रात का पारा 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा। माैसम वैज्ञानिकों ने नववर्ष पर सर्दी व शीतलहर का असर धीरे-धीरे कम होगा। किसान : पारा 4-5 डिग्री के कारण जम रहा पारा कृषि विशेषज्ञों के अनुसार न्यूनतम तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस से कम आने पर फसलों को पाला पड़ने की संभावना रहती ...

4 पीढ़ियों वाले परिवार की तरह है पुराना और नया कोटा; यहां तजुर्बा और नई पीढ़ी का जोश

Image
लाडपुरा के मालवीय परिवार में परंपरा और नई सोच का बराबर महत्व है। इस परिवार के सबसे बुजुर्ग सदस्य बृजमोहन मालवीय 92 साल के हैं तो उनका प्रपौत्र शिवाशीष 3 साल का है। परिवार की चार पीढ़ियां एक साथ रहती हैं। परंपरा के अनुसार सभी सदस्यों ने धार्मिक दीक्षा ले रखी है। परिवार का 75 साल पुराना फर्नीचर का बिजनेस है। पहले रामपुरा में दुकान थी। अब नई पीढ़ी ने नए कोटा में ब्रांडेड फर्नीचर का शोरूम खोला है। इस परिवार की तरह ही हमारे पुराने कोटा और नए कोटा में भी अनुभव और भविष्य का संगम है। परंपरा (पुराना) और आधुनिकता (नया) यानी जीवन के दो पैमाने। दोनों इतने अलग कि परंपरा को तोड़े बिना भविष्य की राह बनानी मुश्किल है। लेकिन हमारा कोटा इससे अलग है। हमारे शहर की तासीर ऐसी है कि पुरानी पीढ़ी की दी हुई विरासत के आधार पर ही नई पीढ़ी भविष्य के कोटा की बुनियाद रख रही है। यहां एक ओर बुजुर्गों की दी हुई परंपरा, विरासत और अनुभव है तो युवाओं का जोश, जीवटता और तकनीकी सोच है। आत्मनिर्भरता... हमारे बुजुर्गों के दिए इस मंत्र से ही रही है कोटा शहर की पहचान 1.विरासत : पुराने कोटा के माहौल में पीढ़ियों का अनुभव नजर आता...

9000 इंसानों के साथ 130 रोबोट बनाते हैं राेज 4500 स्कूटर, बाइक व 450 कार

Image
आमतौर पर माना जाता है कि मशीनों के आने से इंसानों का रोजगार छिनता है, लेकिन यह सही नहीं है। उद्योग नगरी भिवाड़ी में दुनिया की बड़ी कार कंपनी होंडा के प्लांट में इंसानों के बीच 130 रोबोट ने काम संभाला तो क्वालिटी व उत्पादन बढ़ा। इसके कारण जो काम रोबोट नहीं कर पाए उनके लिए अतिरिक्त मजूदरों की जरूरत पड़ी। इससे रोजगार के नए मौके मिले। कंपनी के दो प्लांटों में 9000 मजदूरों की मदद 130 रोबोट कर रहे हैं। इन्हें पेंट, वेल्डिंग और क्वालिटी चेक का जिम्मा दिया है। इसका फायदा ये भी है कि पेंट के दौरान उड़ने वाले केमिकलों से इंसानों की सेहत को होने वाला नुकसान भी अब नहीं होता। होंडा के 2007 में शुरु हुए खुश्खेड़ा प्लांट में रोजाना 4500 से अधिक स्कूटर और बाइक बन रहे हैं। यहां 4000 मजदूर और 30 रोबोट तथा फोरव्हीलर प्लांट में 5000 मजदूरों के साथ 100 से अधिक रोबोट लगे हैं। यहां रोजाना 450 कारें बनती हैं। 1 के बदले 4 नए लोगों को रोजगार के अवसर विशेषज्ञों के अनुसार रोबोट हर जगह उपयोग कर हैं। अब कंपनियां बिना ड्राइवर वाली ऑटोमेटिक कारों की तरफ बढ़ रही है। अभी दिल्ली मेट्रो ड्राइवर लैस हुई है। ये खुद चलने वाले...

पत्नी का गला दबाकर हत्या, नशे में पति-पत्नी में हुआ विवाद

Image
देलदर गांव में एक युवक ने घरेलू विवाद में मंगलवार देर रात को पत्नी की हत्या कर मौके से फरार हो गया। सदर थाना अधिकारी देवीसिंह ने बताया कि खाखरवाड़ा निवासी गणेश गमेती भील देलदर गांव निवासी भरत रावल के कृषि कुएं पर पत्नी लक्ष्मी के साथ रह काम करता था। मंगलवार रात को दोनों के बीच विवाद में उसने लक्ष्मी की हत्या कर फरार हो गया। बुधवार सुबह सूचना मिलने पर माउंट डीएसपी प्रवीण कुमार, रीको थाना अधिकारी राण सिंह और सदर थाना अधिकारी देवीसिंह मौके पर पहुंच एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाया तथा आसपास क्षेत्र के लोगों से बातचीत कर घटना के संबंध में जानकारी जुटाने के प्रयास किए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया तथा बाद में परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द किया। आरोपी की तलाश के लिए दो टीमें गठित थाना अधिकारी ने बताया कि हत्या के बाद फरार हुए आरोपी पति की तलाश के लिए दो टीमों का गठन किया है। टीमों उसके छिपने के संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। फिलहाल विवाद एवं मारपीट के बाद हत्या की बात सामने आई है। जांच के बाद पूरी जानकारी सामने आएगी। एफएसएल टीम ने सैंपल ले लिए है...

पहले चरण में 150 बूथाें पर लगेगा टीका, चिकित्सा विभाग ने 130 बूथ चिह्नित किए

Image
काेविड वैक्सीनेशन के लिए काेटा में पहले चरण में 150 बूथ स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए 130 बूथ चिह्नित किए जा चुके हैं, 20 बूथ अगले दाे-तीन दिन में चिह्नित कर लिए जाएंगे। सीएमएचओ डाॅ. बीएस तंवर ने बताया कि इस चरण में 12 से 15 हजार हैल्थ केयर वर्कर्स को यह वैक्सीन लगाई जानी है। इन सभी का डाटाबेस जुटाकर कोविन साॅफ्टवेयर पर दर्ज किया चुका है। एक बूथ पर साै लाेगाें का टीकाकरण हाेगा, ऐसे में अधिकतम 15 हजार लाेगाें के वैक्सीनेशन के लिए 150 बूथाें की जरूरत रहेगी। उसी हिसाब से तैयारियां चल रही है। उधर, वैक्सीन को लेकर कोटा के जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला बुधवार को जिला परिषद सभागार में हुई। इस कार्यशाला में एक भी विधायक नहीं पहुंचा। जबकि सभी विधायकों को बुलाया गया था। बैठक में सिर्फ कोटा दक्षिण के मेयर राजीव अग्रवाल व डिप्टी मेयर पवन मीणा शामिल हुए। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने दोनों को ही वैक्सीन से जुड़ी जरूरी जानकारियां पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से दी। असल में इस बैठक का मूल उद्देश्य यह था कि जनप्रतिनिधियों को वैक्सीन के बारे में जरूरी जानकारियां दी जाए, ताकि वे आमजन को सेंसेटाइज...

पुराने कोटा के भक्तों में सेवा व समर्पण का भाव ; नए कोटा में छात्र लगाते हैं ‘पास कराने की अर्जी

Image
नए और पुराने कोटा के लोगों की ईश्वर में बराबर आस्था है। हालांकि दोनों इलाके के लोगों की आस्था के मायने अलग हैं। पुराने कोटा में पुष्टि संप्रदाय का मथुराधीशजी मंदिर है। इन पर पूरे शहर की आस्था है। देशभर से पुष्टि संप्रदाय से जुड़े लोग यहां आते हैं। मथुराधीशजी की आस्था का मतलब सेवा और पूर्ण समर्पण है। यहां सांसारिकता से मुक्ति का भाव रहता है। राधाकृष्ण से कॅरिअर बनाने की चाह वहीं नए कोटा के तलवंडी में स्थित राधाकृष्ण मंदिर के भक्तों के लिए आस्था के मायने अलग हैं। यहां अधिकतर कोचिंग स्टूडेंट्स आते हैं। देशभर से आने वाले ये स्टूडेंट्स कॅरियर बनाने के लिए कोटा आते हैं। कोटा से ही इनकी सफलता की राह बनती है। अधिकतर स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए यहां दीवार पर लिखकर मन्नत मांगते हैं। मंदिर की दीवारें ऐसी मन्नतों से भरी पड़ी हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मथुराधीशजी : यहां सांसारिकता से मुक्ति के लिए भगवान की सेवा। source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/kota/news/a-sense-of-service-and-dedication-among-the-devotees-of-the-ol...

खेल मैदान और औषधालय को मिली जमीन

Image
जिले के कई और गांवों में गांवों में खेल के मैदान विकसित होंगे और वहां नौनिहाल खेलेंगे-कुदेंगे और उनकी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। ठीक इसी प्रकार जिले में एक सरकारी औषधालय को खुद की जमीन मिलने से अब वहां भवन भी बन सकेगा। कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सार्वजनिक प्रयोजनार्थ के लिए भूमि आबंटन के प्रकरणों का निस्तारण किया है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि मौजा मौलासर के खसरा नम्बर 378 किस्म गैर मुमकिन गौचर रकबा 48.01 बीघा में से 0.10 बीघा भूमि राजकीय आयुर्वेद औषधालय मौलासर के लिए आबंटित की गई है। इसी प्रकार मौजा रोजा के खसरा नम्बर 83 किस्म गैर मुमकिन गौचर रकबा 9.0811 हैक्टेयर में से 1.00 हैक्टेयर भूमि राजकीय माध्यमिक विद्यालय रोजा के खेल मैदान, मौजा हुडास के खसरा नम्बर 167 किस्म गैर मुमकिन गौचर रकबा 26.3369 में से 0.5423 हैक्टेयर भूमि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हुडास के खेल मैदान व मौजा इन्दोकली के खसरा नम्बर 47 किस्म गैर मुमकिन मगरा रकबा 164.06 बीघा में से 10.05 बीघा भूमि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इन्दोकली के भवन व खेल मैदान के लिए भूमि आबंटन...

चलते-फिरते चला रहे थे क्रिकेट बुकी, हरियाणा के दो लोगों सहित चार गिरफ्तार, 90 हजार रुपए का हिसाब-किताब मिला

Image
जिला पुलिस ने चलती-फिरते क्रिकेट सट्टा की दुकान चलाने वालाें पर दाे कार्रवाईयाें में चार आराेपियाें काे गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह कार्रवाई प्रशिक्षु आरपीएस राेहित सांखला के नेतृत्व में सदर पुलिस ने मंगलवार काे की। गिरफ्तार किए गए चार में से दाे आराेपी हरियाणा के तथा दाे जिला मुख्यालय के रहने वाले हैं। आराेपियाें काे बुधवार दाेपहर बाद अदालत में पेशकर जेल भिजवा दिया गया है। पुलिस के अनुसार आरपीएस राेहित कांस्टेबल कैलाशचंद्र, भरतलाल, राधेश्याम के साथ गश्त पर थे। तब उनके पास मुखबिर से सूचना मिली कि सूरतगढ़ बाइपास से नाथांवाला राेड पर रिद्धि-सिद्धि प्रथम के पिछले गेट के निकट कार वाॅशिंग सेंटर के करीब एक कार में क्रिकेट सट्टा लगाया जा रहा है। इस पर आरपीएस राेहित टीम के साथ माैके पर पहुंचे। वहां पर खाली जगह में सड़क से थाेड़ा हटकर एक टेबल कुर्सी लगाकर बैठे दाे लाेग दिखाई दिए। पुलिस काे आता देखकर दाेनाें हड़बड़ा गए और भागने का प्रयास किया। दाेनाें काे पकड़ा ताे एक की पहचान फतेहाबाद जिले केे भटू थाना के गांव अटूकलां निवासी 38 वर्षीय संदीप गाेयल पुत्र गाेकुलचंद्र जाे रिद्धि-सिद्धि क...

98 नमूनों की रिपोर्ट मिली, 40 अमानक

Image
जिले में खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग का काम रूका नहीं है। दिवाली के बाद अब तक 41 सैंपल एकत्रित किए जा चुके है। कलेक्टर डाॅ. जितेंद्रकुमार सोनी के निर्देशों पर जिले में अभी तक अभियान चलाया जा रहा है और खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जा रहे है। जानकारी के अनुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लंबे समय से कार्रवाई की जा रही है। जिसमें कई सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें कई अमानक भी मिले है। जानकारी के अनुसार नागौर की एक दुकान से मावा के नमूने लिए गए है। इसके अलावा एक आयुर्वेदिक स्टोर से शहद के भी नमूने एकत्रित किए गए है। इसके साथ ही एक अन्य दुकान से शहद के नमूने लिए गए है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश जांगिड़ के अनुसार दिवाली के अभियान के लिए कुल 72 नमूने लिए गए थे। दिवाली के बाद भी अभियान में तेजी बनी हुई है। दिवाली के बाद अभियान में और तेजी आई हुई है। अब तक 98 नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 40 नमूने अमानक पाए गए है। कलेक्टर ने मिलावटियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 98 samples reported, 40 non-standard ...

बिना लाइसेंस कीटनाशी बेचते नागपुर में रायसिंहनगर का एक व्यापारी गिरफ्तार

Image
महाराष्ट्र के नागपुर जिले की वाड़ी थाना पुलिस ने कृषि अधिकारी द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर श्रीगंगानगर जिले रायसिंहनगर निवासी एक काराेबारी काे गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ बिना लाइसेंस के कीटनाशक आयात करने और बेचने के आराेप में मुकदमा दर्ज किया गया था। 26 लाख रुपए के कीटनाशक पुलिस ने जब्त किए हैं। आरोपी श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर निवासी 29 वर्षीय सुखपालसिंह पुत्र जसवंतसिंह काे बुधवार काे गिरफ्तार किया गया। जांच अधिकारी चंद्रशेखर भास्करराव चावने ने बताया कि नागपुर के एसपी, जिला गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी व कृषि अधिकारी ने रिपाेर्ट दी। इसमें बताया गया कि भारी मात्रा में कीटनाशकों को बिना लाइसेंस के नागलवाड़ी के एक गोदाम में संगृहीत किया गया है। पुलिस जाब्ते के साथ गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी ने छापा मारा तब गोदाम बंद था। पुलिस ने गोदाम के मालिक सतपुते को बुलाया। उन्होंने बताया कि कीटनाशक बेचने के लिए गोदाम राजस्थान के सुखपाल सिंह को किराए पर दिया हुआ है। पुलिस ने सतपुते और अधिकारियाें की मौजूदगी में गोदाम का ताला तोड़ा। गोदाम में 26 लाख रुपए के कीटनाशकों के विभिन्न ब्रांड पाए गए। पु...

भाजपा कुचेरा मण्डल ने की प्रदेशाध्यक्ष पूनियां से मुलाकात

Image
आगामी नगरपालिका चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी कुचेरा मण्डल के पदाधिकारियों ने जयपुर पहुंचकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से शिष्टाचार मुलाकात की। भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनोहर लाल माली, मीडिया प्रभारी लक्ष्मण सेन, ललित परिहार, नरेन्द्र भार्गव, महेश टाक, रतन रेगर आदि ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के जयपुर स्थित आवास पहुंच आगामी नगरपालिका चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा की। चर्चा के दौरान नगरपालिका चुनाव में 1 से 25 वार्ड तक के वार्ड वार प्रत्याशियों के पैनल बनाकर प्रभारी को सौंपे जाने, चुनाव में पार्टी को जिताने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/nagaur/kuchera/news/bjp-kuchera-board-met-state-president-poonia-128071617.html

डेश बोर्ड बता रहे बेटियों का गौरव

Image
सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को धरातलीय स्तर पर और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नागौर में कई नवाचार किए जा रहे हैं। कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा रास्ता खोलो अभियान में बिटिया गौरव पट्टिका लगवाने के बाद बिटिया गौरव डेश बोर्ड नाम से एक और नवाचार किया गया है। सरकारी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में बिटिया गौरव डेश बोर्ड लगवाए गए है, जिन पर संबंधित विद्यालय की मेधावी छात्राओं के नाम लिखवाए गए हैं। बिटिया गौरव डेश बोर्ड लगाने के लिए जिले में कुल 2961 सरकारी विद्यालयों को चिन्हित किया गया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संपतराम ने बताया कि जिले में अब तक 1417 स्कूलों में बिटिया गौरव डेश बोर्ड लगवाए जा चुके हैं। डीडवाना ब्लाॅक में 83, डेगाना 95, जायल 117, खींवसर 97, लाडनूं 75, मकराना 103, मेड़ता 105, मूण्डवा 93, नागौर 85, तथा रियांबड़ी ब्लाॅक की 98 सरकारी स्कूलों में बिटिया गौरव डेश बोर्ड लगवाए जा चुके हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/nagaur/news/pride-of-daughters-telling-dash-b...

जिला एवं ब्लाॅक निष्पादन समिति की मासिक बैठक आयोजित करने के निर्देश

Image
कलेक्टर ने जिला निष्पादन समिति एवं ब्लाॅक निस्पादन समिति की समय-समय पर समीक्षात्मक बैठक करवाकर शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं, क्रियाकलापों व गतिविधियों की प्रभावी माॅनिटरिंग सुनिश्चित करवाने के लिए कहा है। कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने इस संबंध में जिले के सभी उपखंड अधिकारियों, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक व माध्यमिक को निर्देशित किया है कि शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन के उद्देश्य को प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करें। निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान सरकार बीकानेर के पत्रानुसार बैठक में सरकारी स्कूलाें में पर्याप्त उपलब्धता, आधारभूत सरंचना की कमी को दूर करने, शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों, विभिन्न योजनाओं व क्रियाकलापों की समीक्षा एवं प्रभावी माॅनिटरिंग की जाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sriganganagar/news/instructions-for-holding-monthly-meeting-of-district-and-block-execution-committee-128071608.html

विधायक कोटे से ट्यूबवैल खुदवाने का किया कार्य

Image
ग्राम पंचायत कालड़ी के ग्राम थलांजू में नागौर विधायक मोहन राम धुंधवाल के विधायक कोटे से 9.5 लाख रुपए से सोलर ऊर्जा सहित ट्यूबवेल खुदवाने का कार्य किया गया। पूर्व पंचायत समिति सदस्य सोहन घंटियाला ने बताया कि गांव में लगभग 3 हज़ार पेड़ पौधे लगे हुए हैं, ग्रामीणों की मुख्य मांग ट्यूबवेल की थी। जिससे इन पेड़ पौधों को बचाया जा सके, पिछले ग्राम वन महोत्सव कार्यक्रम में विधायक द्वारा घोषणा की गई थी। आज उसका कार्य धरातल पर शुरू हुआ जिससे ग्रामीणों में खुशी है। इस मौके तुलछाराम गोदारा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि आशु सिंवर, कोजाराम सिंवर्, उपाध्यक्ष खेताराम गर्वा, पन्नादास पंडित, तुलछाराम, सिरामाराम, पुरखाराम, फरसाराम, गुमानाराम, पन्नाराम, फूसाराम, भंवरसिंह अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/nagaur/news/work-done-to-get-tubewells-carved-out-of-mla-quota-128071603.html

‘मेरी बेटी मेरी शक्ति’ जागरूकता अभियान रथयात्रा का हुआ समापन

Image
प्लान इंडिया के सहयोग से संचालित बेटियों को जन्म लेने दो परियोजना के तहत ‘मेरी बेटी मेरी शक्ति’ जन जागृति रथ यात्रा का समापन बुधवार काे 3 सी ग्राम पंचायत में किया गया। इस अवसर पर महिला-पुरुषाें ने हाथों में तख्तियां लिए रैली निकालकर बालिका शक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर 3 सी ग्राम पंचायत की सरपंच गुड्डी देवी ने लड़कियों के प्रति बनी संकीर्ण रूढ़िवादी सोच को बदलते हुए दोनों के प्रति समानता का भाव रखने व आगे बढ़ने के समान अवसर देने की बात कही। सरपंच की उपस्थिति में सभी लोगों ने कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम, बाल विवाह नहीं करने, लड़का-लड़की में भेदभाव नही करने का संकल्प लिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sriganganagar/news/merry-beti-meri-shakti-awareness-campaign-rath-yatra-ends-128071601.html

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने किया कैच द रेन प्रोजेक्ट का नागौर में शुभारंभ

Image
नेहरू युवा केंद्र संगठन और राष्ट्रीय जल मिशन द्वारा राष्ट्रीय जल मिशन कैच द रेन के तहत नागौर में जल अभियान का शुभारंभ बुधवार को किया गया। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केंद्र संगठन के कैच द रेन प्रोजेक्ट का स्थानीय स्तर पर शुभारंभ हुआ। अभियान के पोस्टर का लोकार्पण नागौर के एडीएम मनोज कुमार शर्मा द्वारा किया गया। जिला युवा अधिकारी सुरमयी शर्मा ने बताया कि तथ्यों के अनुसार हमारे देश में भरपूर वर्षा होने के बावजूद हम सिर्फ आठ प्रतिशत बारिश का पानी ही संरक्षित कर पाते हैं, इसलिए राजस्थान के संदर्भ में वर्षा जल सरंक्षण का महत्त्व और भी बढ़ जाता है। उन्होंने राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों व युवा मंडल सदस्यों को प्रकृति द्वारा प्रदत्त अनमोल उपहार वर्षा जल के सरंक्षण एवं जल के पुनरू उपयोग का महत्व बताया। साथ ही नागौर जिले के सभी पंचायत समितियों में जल सरंक्षण संबंधी जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को यह भी प्रेरणा दी कि वे वेबिनार व सोशल मीडिया के माध्यम से समाज को अधिक से अधिक प्रेरित करें, ताकि देश में वर्षा जल का स...

शाहजहांपुर बाॅर्डर पर नियमित रूप से क्रमिक अनशन कर रहे 11 किसान यहां हाईवे पर दाेनाें टाेल नाकाें काे फ्री करवाया

Image
दिल्ली-जयपुर हाईवे के शाहजहांपुर बाॅर्डर पर पड़ाव स्थल पर हजारों की संख्या में पहुंचे किसानों के कारण अब हाईवे यहां पूर्णतया जाम है तथा वाहनों की आवाजाही ठप हो चुकी है। नियमित रूप से गंगानगर हनुमानगढ़ जिलों सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों व हरियाणा राज्य से किसान यहां पड़ाव में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। नियमित रूप से यहां 11 किसान क्रमिक अनशन कर रहे हैं। बुधवार को क्रमिक अनशन पर बैठने वाले किसानों में श्रीगंगानगर के गुरदेव सिंह भी शामिल हुए थे। शाहजहांपुर बाॅर्डर किसानों के पड़ाव स्थल पर हुई सभा में किसान नेताओं ने अपने संबोधन में सरकार की ओर से कृषि जिंसों की खरीद-फरोख्त के लिए बनाए गए तीनों कानूनों को किसान के लिए डेथ वारंट के समान बताते हुए कहा कि पूर्व विधायक अमराराम और योगेंद्र यादव ने आंदोलन को पूर्णतया शांतिपूर्ण व अनुशासित ढंग से चलाते रहने के निर्देश दिए। अमराराम ने कहा कि यह आंदोलन संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में हो रहा है। जैसा निर्देश वहां से आएगा, उसका अनुपालन किया जाएगा। योगेंद्र यादव ने ऑनलाइन किसान क्लासेस लगाकर जमाखोरी छूट कानून (जिसका सरकारी नाम आवश्यक वस...

मोहम्मद साहब के निर्देशों की पालना हमारे लिए जरूरी : मौलाना फैजानी

Image
मुसलमान के लिए मोहम्मद साहब के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होता है और मोहम्मद साहब भी हमारे लिए आदर्श हैं, इसलिए हमें उनके बताए मार्ग पर चलने से हम दीन और दुनिया दोनों में सफल हो जाएंगे। यह बात मंगलवार शाम को कस्बे में अजमत ए मुस्तफा कॉन्फ्रेंस के तहत कुमारी, बासनी से आए हुए मौलाना इरफान फैजानी ने कही। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर मौलाना इरफान फैजानी ने अपने प्रवचन में लोगों को इस्लाम के प्रवर्तक मोहम्मद साहब की जिंदगी को अपने लिए आदर्श बनाने और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया ताकि लोग दुनिया में जुर्म से बच सकें और आखिरत में स्वर्ग में जा सके। संचालक शाहिद गोरी और महबूब गोरी ने बताया की इस आयोजन के लिए पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली गई थी और बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए इंतजाम किया गया। साकिब रजा, नायब इमाम अयूब रजा, पेश इमाम जियाउद्दीन, नूरी कारी, जावेद आलम, मुराद, साबिर अब्बास, मोहम्मद अली आदि मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/nagaur/sankhwas/news/mohammad-sahabs-instr...

हे राम! 80 वर्षीय वृद्धा की जली लाश मिली आशंका, हत्या के बाद शव झोपड़े में डाला

Image
ग्राम पंचायत देड़ा में अपनी ढाणी में अकेली रह रही 80 वर्षीय वृद्धा का झोपड़े में ही पूरी तरह जला हुआ शव मिला। मंगलवार शाम 5 बजे आसपास के लोगों ने शव देखा तब घटना का खुलासा हुअा। देचू थाना व सेतरावा चाैकी पुलिस ने शव काे देचू सीएचसी में रखवाया है। जहां बुधवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। मामला पूरी तरह संदिग्ध है। आशंका जताई जा रही है किसी ने पहले वृद्धा की हत्या की, फिर शव को जलाकर झोपड़े में लाकर डाल दिया। पुलिस हत्या, हादसा व खुदकुशी जैसे हर एंगल से जांच में जुटी है। वृद्धा के पति व चार बेटों की पूर्व में मौत हो चुकी है। उनके दो पोतों व एक पोती से पुलिस पूछताछ कर रही है। जिंदगी भी दर्द भरी, अब मौत भी दर्दनाक मृतका छगनी (80) का पूरा जीवन दर्द भरा रहा और अब माैत भी दर्दनाक हुई। कुछ साल पहले उनके चार बेटों का एक-एक निधन हो गया। फिर दो साल पहले पति प्रहलादराम मेघवाल भी दुनिया में नहीं रहे। पति के देहांत के बाद दो पोते व एक पोती उनके साथ रहते थे। लेकिन सालभर से तीनों पोते-पोती भी दादी से अलग हो गए। एक पोता जोधपुर में नौकरी करता है और दूसरा पोता व पोती ढाणी के पास ही रहते हैं। इन सवालों ...

मेलावास में ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए प्रोजेक्ट किया तैयार

Image
स्वच्छ भारत मिशन के तहत मेलावास गांव में स्वच्छता व कचरा निस्तारण के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की गई। जिसके तहत मेलावास में सफाई,पानी निकासी के लिए नालियों का निर्माण व ठोस व तरल कचरा निस्तारण के लिए रिपोर्ट बना इसके लिए किये जाने वाले कार्यों का अंतिम रूप दिया गया। मंगलवार को आईआरएस अधिकारी घनश्याम सोनी के सानिध्य में प्रोजेक्ट रिपोर्ट को अंतिम रूप देकर योजना के तहत कार्य शुरू करने की कवायद शुरू की गई। इसके लिए ठोस व तरल कचरा प्रबंधन समिति ने पूरे गांव का भ्रमण कर रिपोर्ट तैयार की। रिपोर्ट में गांव की सफाई,नालियों का निर्माण एवं ठोस व तरल कचरा प्रबंधन से संबधित कार्य लिए गए। इस माैके सहायक विकास अधिकारी मारवाड़ जंक्शन प्रतापसिंह, सेहवाज सरपंच पेमाराम माली, पंचायत समिति सदस्य डाॅ. अशोक चाैधरी, ब्लाॅक काे-ऑर्डिनेटर नरेश कुमार, ग्राम विकास अधिकारी राजेश सागर, राकेश कुमार मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/pali/news/projected-ready-for-solid-and-liquid-waste-management-in-melawas-128067927.html

भामाशाहाें से किए पैसे एकत्रित, राशि कम पड़ी तो लिया कर्ज, गाे सेवा के लिए लाई नई एम्बुलेंस

Image
क्षेत्र के गाे पुत्र सेना के युवाओं में सड़कों पर घायल पड़ी गायों व नालों सहित कई जगह बीमार पड़ी रहने वाली गायों को लेकर मन में पीड़ा उठी। कुछ युवाओं ने आगे आकर गायों की सेवा का भाव लेकर अपने ग़ांव मुसालिया के आसपास बीमार गायों के इलाज के लिए पहुंचने लगे। यह युवा निजी स्तर पर पशु चिकित्सक को बुला कर इलाज करवाने लगे, लेकिन कई जगह अत्यधिक बीमार गाय या दुर्घटना में घायल गाय को पशु चिकित्सालय या गाेशाला ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं होने से इन युवाओं का हौसला टूटने लगा। लेकिन इन युवाओं ने दृढ़ हौसले के साथ संकल्प लिया कि गायों के लिए गाे एम्बुलेंस की व्यवस्था करनी है। हौसले बुलंद थे, लेकिन बजट बहुत अधिक था। इतनी अधिक राशि एक साथ एकत्रित करना एक बहुत बड़ा चैलेंज था। वहीं इस बीच मुसालिया ग़ांव के एक युवा भैराराम प्रजापत के इस जज्बे को देख उन्हें गाे पुत्र सेना का तहसील अध्यक्ष बनाया गया। इसके बाद उन्हाेंने गाे सेवा के साथ-साथ गायों के लिए गाे एम्बुलेंस लाने के लिए भामाशाहाें से सम्पर्क करने लगी। इसी बीच पाली के भजन गायक रमेश माली ने भी एक दिन लाइव भजन संध्या करके कुछ राशि इस एम्बुलेंस के ल...

साढ़े पंद्रह साल की गर्भवती पीड़िता ने गर्भपात की अनुमति के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया

Image
पीपाड़ के एक गांव की साढ़े पंद्रह साल की लड़की को उसके बड़े पापा (ताऊ) का ही 25 साल का बेटा बहला-फुसलाकर तेलंगाना लेकर चला गया। वहां एक मंदिर में उससे शादी भी रचा ली। जो कानूनन शून्य है। पुलिस ने जब दोनों को तेलगांना से दस्तयाब किया और नाबालिग की मेडिकल जांच हुई तो वह साढ़े पांच महीने की गर्भवती निकली। अब नाबालिग गर्भवती पीड़िता ने गर्भपात करवाने की अनुमति के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हालांकि हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ में सर्दियों का अवकाश चल रहा है, इसके बावजूद मामले की गंभीरता व नाबालिग लड़की के भविष्य को देखते हुए जस्टिस संदीप मेहता की विशेष एकलपीठ का गठन किया। जस्टिस मेहता ने मंगलवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से सुनवाई कर उसके वकील के जरिए नाबालिग का पक्ष जाना। कोर्ट ने एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक को मेडिकल बोर्ड का गठन कर 31 दिसंबर को मेडिकल रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए। नाबालिग पीड़िता को गत 5 जनवरी को उसके ही ताऊ का बेटा लेकर अपने साथ तेलंगाना लेकर चला गया। अगले दिन पीड़िता के पिता ने पीपाड़ थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज करवा दिया। आरोपी ने नाबालिग पीड़िता को तेलंगाना के एक गांव म...

सीजन में पहली बार 5 जगह पारा माइनस में, माउंट आबू में 10 साल का रिकॉर्ड टूटा, जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात

Image
लगातार दाे दिन से चल रही सर्द हवाओं से प्रदेश में सर्दी के तेवर और तीखे हो गए हैं। मंगलवार को पारे ने सर्दी का ऐसा पंच लगाया कि 5 शहराें में तापमान माइनस में पहुंच गया। माउंट आबू में सीजन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई और पारा माइनस 4.0 डिग्री पहुंच गया। इसके अलावा फतेहपुर में माइनस 3.2, जाेबनेर में माइनस 1.8, सीकर में माइनस 0.5 और चूरू में माइनस 0.4 डिग्री पारा रहा। यह इस सीजन में पहली बार है जब 5 शहराें में तापमान माइनस में गया है। इसके अलावा 12 शहराें का पारा भी 5 डिग्री से नीचे रहा। इन शहराें में भीलवाड़ा, वनस्थली, अलवर, पिलानी, राजसमंद, चिताैड़गढ़, डबाेक, जैसलमेर, जाेधपुर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में तापमान पांच डिग्री से कम रहा। जयपुर में भी सीजन की सबसे सर्द रात रही और पारा पहली बार 5.6 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले दिन यहां पारा 5.7 डिग्री दर्ज किया गया था। छह शहराें काे छाेड़कर सभी जगह तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकाॅर्ड हुआ। मौसम विभाग के अनुसार इसमें अभी और गिरावट होने के आसार हैं। आगे क्या? नए साल पर पारा बढ़ेगा, बारिश संभव माैसम विभाग ने बर्फीली हवाएं चलने से ...

जेईएन भर्ती परीक्षा से पहले पेपर लीक हो गया, पर तब विभाग ने माना ही नहीं

Image
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से मंगलवार को रद्द की गई दूसरी भर्ती परीक्षा कनिष्ठ अभियंता सिविल (डिग्रीधारी) है। इसे पेपर लीक होने के चलते रद्द किया गया। 533 पदों के लिए यह परीक्षा 6 दिसंबर को हुई थी। इसमें 31,752 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने का आरोप लगा रहे थे। शुरुआत में बोर्ड इससे इनकार करता रहा। बाद में जांच के लिए बोर्ड ने सांगानेर थाने को भी पत्र लिखा था और कहा था कि जांच होने तक इस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी नहीं हाेगा। तब भरतपुर से पेपर लीक में 5 लाेगों को गिरफ्तार भी किया गया था। सांसद किरोड़ी ने की थी रद्द करने की मांग पेपर लीक के बाद भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने 14 दिसंबर से आंदोलन शुरू किया था। उन्होंने कहा था- यह सभी युवाओं की जीत है। आगामी परीक्षाएं निष्पक्ष पारदर्शी ढंग से हों। इधर सरकार और विपक्ष में जुबानी जंग भर्तियों पर सरकार गंभीर: डोटासरा ^भर्तियों को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। सरकार का प्रयास रहता है कि भर्ती पारदर्शिता से हो और योग्य लोगों का चयन हो। भर्ती पर अगर कोई सवाल उठता है तो सरकार छात्र हित को ध्यान में...

चिंताएं बढ़ीं; उपचुनाव में होगी सरकार की असली अग्नि परीक्षा, समय रहते फील्डिंग सजा रही कांग्रेस

Image
निकाय चुनाव व पंचायत चुनावों में एन वक्त पर टिकट फाइनल करने वाली कांग्रेस विधानसभा उपचुनावों की आहट से ही चिंतित नजर आ रही है। सुजानगढ़, सहाड़ा व राजसमंद में नए साल की शुरुआत में उपचुनाव होने हैं। इसकाे लेकर राज्य सरकार की प्रतिष्ठा दांव पर है। उपचुनाव में ही सरकार की असली अग्नि परीक्षा हाेगी। इसलिए चुनाव के ऐलान से पहले ही पार्टी की ओर से तीनाें विधानसभा के लिए प्रभारी लगा दिए गए है। माना जा रहा है कि फरवरी के मध्य में ये उपचुनाव हो सकते हैं। लेकिन कांग्रेस ने अभी से ही इन तीनों विधानसभाओं में चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने साेमवार काे ही प्रभारियों की सूची भी जारी कर दी। सवाल यह है कि निकाय में अपनी जीत का जश्न मना रही कांग्रेस के खेमें में उपचुनावों की इतनी चिंता क्यों है? इसकी वजह है आने वाला बजट सत्र। सरकार को फरवरी में विधानसभा पहुंचकर अपना बजट भी पास करवाना है। उपचुनावों में यदि कांग्रेस जरा भी कमजोर पड़ती है तो विधानसभा सत्र में उसके लिए मुश्किलें कई गुना बढ़ जाएगी। खास तौर पर तब जबकि कांग्रेस देश भर में किसान आंदोलन की अगवाई करने का ...