सुमेरपुर व तखतगढ़ थानों का नवनियुक्त एसपी ने किया निरीक्षण,अपराधिक गतिविधियो की ली जानकारी
पाली. सुमेरपुर व तखतगढ़ थानों का नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक कालुराम रावत ने निरीक्षण किया। जिसमें सुमेरपुर व तखतगढ़ के थाना अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वही सुमेरपुर व तखतगढ़ थानो में पहुंचने के बाद जवानो द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी देकर पूरे थाने का चप्पे-चप्पे का निरीक्षण किया । वही मालखाना, स्टोर रूम , कंप्यूटर कक्ष सहित पूरे थाने का कोने-कोने का निरीक्षण किया । वही सुमेरपुर व तखतगढ़ शहर में लगा सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग थाने में लगी देख सराहना भी की । अपराधिक घटनाओं के बारे में भी जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए । वहीं थाना क्षेत्र के अपराधिक गतिविधियों की पेंडिंग फाइलों के बारे में विस्तृत से जानकारी लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर निस्तारण करने के आदेश जारी किए। पुलिस अधीक्षक कालुराम रावत ने कहा कि पाली जिले में पद स्थापित होने के बाद में विधिवत तरीके से सभी थानों का निरीक्षण किया जा रहा है । इसी के अंतर्गत शनिवार को सुमेरपुर व तखतगढ़ थाने का भी निरीक्षण किया गया । जिसमें अपराधिक गतिविधियों के बारे में जानकारी लेते हुए अपराधियों में भय व आमजन में विश्वास का प्रत्तीक कायम रख...