Posts

Showing posts from January, 2021

सुमेरपुर व तखतगढ़ थानों का नवनियुक्त एसपी ने किया निरीक्षण,अपराधिक गतिविधियो की ली जानकारी

Image
पाली. सुमेरपुर व तखतगढ़ थानों का नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक कालुराम रावत ने निरीक्षण किया। जिसमें सुमेरपुर व तखतगढ़ के थाना अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वही सुमेरपुर व तखतगढ़ थानो में पहुंचने के बाद जवानो द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी देकर पूरे थाने का चप्पे-चप्पे का निरीक्षण किया । वही मालखाना, स्टोर रूम , कंप्यूटर कक्ष सहित पूरे थाने का कोने-कोने का निरीक्षण किया । वही सुमेरपुर व तखतगढ़ शहर में लगा सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग थाने में लगी देख सराहना भी की । अपराधिक घटनाओं के बारे में भी जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए । वहीं थाना क्षेत्र के अपराधिक गतिविधियों की पेंडिंग फाइलों के बारे में विस्तृत से जानकारी लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर निस्तारण करने के आदेश जारी किए। पुलिस अधीक्षक कालुराम रावत ने कहा कि पाली जिले में पद स्थापित होने के बाद में विधिवत तरीके से सभी थानों का निरीक्षण किया जा रहा है । इसी के अंतर्गत शनिवार को सुमेरपुर व तखतगढ़ थाने का भी निरीक्षण किया गया । जिसमें अपराधिक गतिविधियों के बारे में जानकारी लेते हुए अपराधियों में भय व आमजन में विश्वास का प्रत्तीक कायम रख...

जिला कलक्टर अंश दीप ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) पुनायता का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया

Image
पाली. जिला कलक्टर अंश दीप ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम)पुनायता का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलक्टर ने विधालय संचालन से संबधित सभी प्रपत्र, फाईल, नामांकन, कोविड 19 के तहत सेनेटाईजर,मास्क की पर्याप्त व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होने कक्षा कक्षो में जाकर विद्यार्थियों के साथ अंग्रेजी में संवाद करते हुए कोविड -19 की गाइड लाइन अनुसार व्यवस्था की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान वर्तमान में चल रही विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे स्माइल, स्माइल 2, गृह कार्य निरीक्षण, वर्क बुक वितरण, शाला दर्पण पोर्टल पर विभिन्न कार्यों का अपडेट करना, शिक्षक डायरी इत्यादि विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश  दिए। उन्होने विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए पेंटिंग को देखकर सराहना की। इस मोके पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक प्रवीण कुमार जांगिड, प्रधानाचार्या श्रीमती प्रिया, कैलाश शर्मा, चंदन सिंह राजपुरोहित, विक्रम सिंह परिहार,समीर गोहरान, अब्दुल लतीफ, अब्दुल हमीद, सुभाष चन्द्र ,अमित...

शिवसेना ने मनाई बाला साहेब ठाकरे व नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जन्म जयन्ति

Image
पाली. शिवसेना द्वारा बाला साहब ठाकरे एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती किसान केसरी गार्डन में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जोधपुर से राज्य सचिव जय किशन सिंगल एवं राज्य प्रमुख वित्त एवं योजना राजस्थान प्रवीण ठकराल रहे। सोहन सिंह की राव जिला प्रमुख एवं जिला प्रभारी तखतसिंह सोलंकी ने माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया । कार्यक्रम संचालन करते हुए एडवोकेट विशाल सैनी ने बालासाहेब ठाकरे की जीवनी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों का व्याख्यान कर सभी शिवसैनिकों से उनके सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि प्रवीण ठाकुर ने आगामी 2024 के चुनाव में शिवसेना पूरे जोर-शोर के साथ उतरेगी यह घोषणा की प्रवीण ठकराल ने सभी शिवसैनिकों कमर कस कर आगामी चुनाव में अपनी पूरी भागीदारी निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर पाली जिला प्रमुख सोहन सिंह राव जिला प्रभारी तख्तसिंह , जिला संगठन मंत्री नरपत भाटी, प्रकाश वैष्णव, विनोद डाबी, जिला कानूनी सलाहकार का विशाल सैनी, ठिठुरिया ग्राम प्रमुख सोजत तहसील प्रमुख चोटिला ग्राम प्रमुख आदि सैकड़ों की संख्या में...

महिला अधिकारिता विभाग एवं जिला प्रशासन पाली द्वारा ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ‘‘ योजनान्तर्गत राष्ट्रीय बालिका सप्ताह का आयोजन किया गया

Image
पाली. महिला अधिकारिता विभाग एवं जिला प्रशासन पाली द्वारा ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ‘‘ योजनान्तर्गत राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के दूसरे दिन शनिवार को राजकीय बालिया बालिका सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय में ड्राइंग एवं पेन्टिग व कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सहायक निदेषक भागीरथ ने बताया कि कविता प्रतियोगिता में 12 बालिकाओं ने व पेन्टिग एवं ड्राइंग प्रतियोगिता में 16 बालिकाओं ने भाग लिया। कविता में प्रथम सेठ मुकुनचंद बालिया विद्यालय की विद्या मिश्रा, द्वितीय मिल एरिया बालिका विद्यालय की दिव्या गोयल, तृतीय राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय पुनायता की उमा व मिल एरिया विद्यालय की तृप्ति व्यास रही। ड्राइंग एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम बालिका विद्यालय मिल एरिया की दिव्या चैहान, द्वितीय मुकुनचंद बालिया विद्यालय की दिव्या पंवार, तृतीय मिल एरिया विद्यालय की ज्योति व निर्मला रही। निर्णायक की भूमिका इन्दु शर्मा, संगीता कपूर, जयनारायण कडे़चा, सुश्री पुष्पा परिहार ने निभाई।  प्रतियोगिता में महिला शक्ति केन्द्र की जिला समन्वयक द्रोपदी भण्डारी, प्रगति रामावत ने सराहनीय सहयोग किया। कार्यक्रम में जि...

जालौर बस हादसे के पीड़ितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50-50 हजार के चैक दिए

Image
जयपुर. जालौर बस हादसे के पीड़ितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50-50 हजार रुपए के चैक दिए गए हैं। सरकार के वन मंत्री सुखराम विश्नोई व जोधपुर प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी मंगलवार को जोधपुर स्थित महात्मागांधी अस्पताल में जाकर दुर्घटना में घायलों से मिले। बस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग इसमें घायल हुए थे। इसके बाद राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से घायलों को तत्काल सहायता देने निर्देश दिए।  source https://rajasthanvillagenews.blogspot.com/2021/01/ .html

पाली मेडिकल कॉलेज में बर्ड फ्लू के संबंध में एवीन इंफ्लूजा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया

Image
पाली, बर्ड फ्लू के संबंध में एवीन इंफ्लूजा प्रशिक्षण का आयोजन मंगलवार को मेडिकल काॅलेज सभागार में किया गया। मेडिकल काॅलेज के प्रिंसिपल डाॅ. हरीश आचार्य ने कहा कि बर्ड फ्लू के संबंध में जागरूकता की बहुत जरूरी है। इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, वन एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एवीन इंफ्लूजा के संबंध में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। सभी प्रशिक्षणार्थियों को बारिकी से प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता है। उप वन संरक्षक डाॅ. शरद बाबू ने कहा कि बर्ड फ्लू एक तरह का वाॅयरस जो पक्षियों से मनुष्य में फैल सकता है। इसके लिए सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। पाली में भी पिछले दिनों काओं की मृत्यु हुई है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. सीडी गौतम ने बताया कि जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में पक्षियों की बीमारी से मृत्यु हुई। जिसके लिए उनके सैम्पल भोपाल जांच के लिए भिजवाएं गए। सभी विभागों के संयुक्त प्रयासों से बीमारी की रोकथाम शुरू हुई। बर्ड फ्लू रोग के बारे में संबंधित अधिकारियों व कार्मिकों को प्रशिक्षित करने तथा इसके बारे में पूरी जानकारी देने के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा...

कृषि फसल के नुकसान और मुआवजे के आंकलन को लेकर टीम गाँवो मे पहुँची

Image
पाली. अंतर मंत्रायलिक केन्द्रीय अध्ययन दल के सदस्यों एनएलएम के फोडर एग्रो नोमिस्ट पशुपालन विभाग डाॅ. विजय ठाकरे एवं नीति आयोग की कंसेटल श्वेतल वानखेडे तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय व नीति आयोग के एसी (आरई) मोतीराम ने जिले के पांच गांवों का दौरा कर किसानों से बातचित की। दल के सदस्यों ने ग्राम पंचायत गुदोज एवं डिंगाई में किसानों से खरीफ 2076 में हुए नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने किसानों से पिछले तीन वर्षा में बोई गई फसलों उनमें हुए नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने बीज की उपलब्धता किस्म, मिट्टी की किस्म एवं सिंचाई के साधनों के बारे में जानकारी लेकर कहा कि जिन फसलों से निरंतर नुकसान हो रहा है। उसके बदले अन्य कमाई युक्त फसले लगाने के विकल्प ढुंढने चाहिए। उन्होने कहा कि होर्टिक्लचर एवं चारा उत्पादन के साथ साथ पशुपालन में भी किसान कृषकों को कमाई के अवसर ढूंढने होंगे। ग्राम पंचायत डिंगाई में महावीर सिंह सुकरलाई ने सावंलता व भाकरीवाला में वर्ष 2017 में कृषि खराबे के भुगतान की मांग करते हुए इस वर्ष रोहट में खरीफ के नुकसान का आंकलन करने व मुआवजे दिलाने की मांग की। गुंदोज ग्राम पंचायत में कृषक मोह...

मुख्यमंत्री ने दिए नाईट कर्फ्यू हटाने के निर्देश, व्यापारियों को मिली राहत

Image
जयपुर. पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी को देखते हुए प्रदेश के 13 जिला मुख्यालयों में लागू रात्रिकालीन कर्फ्यू तथा शाम 7 बजे बाजार बंद करने के प्रतिबंध को हटाने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक आयोजनों के लिए जिला कलेक्टर की पूर्वानुमति की अनिवार्यता के नियम में शिथिलता देते हुए अनुमति के स्थान पर सूचना देना जरूरी किया है, हालांकि इन आयोजनों में शामिल होने वाले लोगों की अधिकतम संख्या पूर्व की भांति रहेगी।निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंस से कोविड-19 संक्रमण की स्थिति तथा टीकाकरण की समीक्षा की। प्रदेश में कोरोना के केसेज में गिरावट के बावजूद हमें मास्क पहनने, दो गज दूरी बनाए रखने, भीड़-भाड़ से दूर रहने के कोविड प्रोटोकॉल की पालना में कोई ढ़िलाई नहीं बरतनी है। तभी हम कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोक पाएंगे। ऐसी नौबत न आए कि फिर से प्रतिबंध लगाने पर मजबूर होना पड़े। निजी अस्पतालों एवं लैब्स में आरटी-पीसीआर जांच की दर 800 रूपए से घटाकर 500 रूपए करने के भी निर्देश दिए। इस निर्णय से प्रदेशवासियों को कम दरों पर जांच सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। बेहत...

विद्यालयों में मास्क एवं डिस्टेसिंग की पालना जरूरी जिला कलक्टर ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

Image
बूंदी. जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने सोमवार को 9 से 12वीं कक्षा तक विद्यालय खोलने की व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने जावटी कला एवं भैरूपुरा ओझा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण करते हुए कोविड-19 से बचाव के इंतजामों को जांचा। अधिकांश विद्यार्थी मास्क लगाए हुए मिले। कुछ विद्यार्थी रुमाल या स्कार्फ आदि पहन कर आए उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया। जिला कलेक्टर ने विद्यार्थियों को मास्क प्रतिदिन धोने एवं साफ मास्क पहनकर आने की सलाह दी। संस्था प्रधान को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ का मास्क पहन कर आना सुनिश्चित किया जाए। यदि कोई विद्यार्थी मास्क पहनकर नहीं आए तो उसे इस कारण घर भेजने के बजाय उसे विद्यालय से मास्क दिया जाए। इस हेतु विद्यालयों में मास्क की व्यवस्था रखी जाए। जांचा ज्ञान का स्तर जिला  कलेक्टर ने विद्यालय निरीक्षण के दौरान कक्षाओं में पहुंचकर विद्यार्थियों के ज्ञान का स्तर भी जांचा। उन्होंने विभिन्न विषयों से संबंधित एवं सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे और विद्यार्थियों को समझाया. विद्यालयों में अन्य व्यवस्थाओं की भी जानकारी लेकर ...

सांचोर विधायक व मंत्री ने महेशपुरा में बस हादसे में घायल हुए यात्रियों से की मुलाकात

Image
  जालोर/सांचोर. जिले के महेशपुरा गांव में बस के बिजली के तारों के चपेट में आने से घायल हुए यात्रियों का हाल जानने के लिए मंत्री सुखराम बिश्नोई जोधपुर के महात्मा गाँधी हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान जोधपुर जिले के प्रभारी व नावां विधायक श्री महेंद्र चौधरी, मेयर कुंती देवड़ा, विधायक मनीषा पंवार, राज्य बाल कल्याण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल आदि भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पीड़ितों की हरसम्भव मदद के लिए प्रशासन को निर्देश दिये हैं।  source https://rajasthanvillagenews.blogspot.com/2021/01/Jalore-sanchore-.html

कोविड-19 गाइडलाइन की पालना के साथ कल से खुलेंगे शिक्षण संस्थान

Image
बून्दी, राज्य सरकार के निर्देशानुसार 18 जनवरी से कक्षा 9 से 12 वीं तक के विद्यालय खोले जाएंगे । राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना  हेतु शिक्षा विभागीय अधिकारियों द्वारा स्टाफ एवं अभिभावकों को अवगत कराया गया है। जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने शिक्षण संस्थान खोलने के लिए राज्य सरकार की  कोविड-19 से बचाव की विस्तृत गाइडलाइन की पालना हेतु निर्देशित किया है। मास्क पहन कर आना अनिवार्य, सैनिटाइजर,हाथ धोने की व्यवस्था रहे । निर्देशानुसार शिक्षण संस्थान में प्रवेश के समय मास्क पहनकर आने तथा उनके हाथ सेनेटाईज कराने की व्यवस्था करनी होगीतथा विद्यार्थियों को कक्षा में निर्धारित दूरी पर बैठाया जाएगा। यह भी निर्देश है कि कक्षा में विद्यार्थियों को कोविड 19 से बचाव के मध्यनजर आवश्यक हिदायतें दी जाएं। खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण हो तो विद्यार्थी घर पर ही रहें  विद्यालय में विद्यार्थी की उपस्थिति बाध्यकारी नहीं होगी। किसी भी विद्यार्थी में खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण हो तो उसे अभिभावक विद्यालय नहीं भेजें ।यदि विद्यालय में स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिले तो विद्यार्थ...

पाली पहुँची कोविड वेक्सीन , जिले में पहले स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी वैक्सीन, तैयारियां हुई पूरी

Image
पाली. जिले में शनिवार 16 जनवरी से कोविड वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। कोरोना के इस टीकाकरण अभियान को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके तहत जिले के 14 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 से बचाव के लिए लगाया जाएगा। इसे लेकर चिकित्साकर्मियों में काफी उत्साह है। जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि पिछले वर्ष मार्च माह से खौफ के साए में जी रहे पाली जिले के लोगों को कोरोना महामारी से निजात मिल पाएगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 का खात्मा करने के लिए पुलिस जाप्ते के साथ पाली जिले को पहले चरण के लिए पहली खेप में कोवीशील्ड की 17180 वैक्सीन डोज गुरूवार को जयपुर से मिली है। अभियान का आगाज 16 जनवरी को लांचिंग के दिन पाली शहर व सोजत में चिन्हित किए गए चिकित्सा संस्थानों पर 100-100 चिकित्साकर्मियों को लगाई जाएगी। सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि सिरम इंस्टीट्यूट लाइफ साइंसेज द्वारा निर्मित कोविशील्ड वैक्सीन की कुल 17180 खुराक जयपुर से पाली भेजी गई। जिला वैक्सीन स्टोर पर अब हर समय पुलिस का पहरा रहेगा। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिले में शनिवार 16 ...

राजस्थान में पहुंची कोविड-19 वैक्सीन की सप्लाई

Image
  राजस्थान. प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन के अंतर्गत उपयोग में ली जाने वाली कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड वैक्सीन की सप्लाई बुधवार को हवाई मार्ग से जयपुर एवं उदयपुर के वैक्सीन स्टोर तक सुरक्षित पहुंच गई है | प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का प्रथम चरण 16 जनवरी से प्रारंभ कर चिकित्सा क्षेत्र के राजकीय एवं निजी संस्थानों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 वायरस प्रति रक्षक टीके लगाए जाएंगे |  चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया,कि कोवैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक लिमिटेड की 20,000 डोजेज तथा कोवीशिल्ड वैक्सीन निर्माता सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की 4 लाख 43 हजार डोजेज व 1,00,500 डोजेज सहित कुल 5 लाख 63 हजार 500 डोजेज वैक्सीन सप्लाई प्रदेश को प्राप्त हुई है जिन्हें पूरी तरह सुरक्षा एवं तकनीकी मापदंडों के अनुसार सुरक्षित संधारित कर लिया गया है |  उन्होंने बताया कि प्रदेश में 3 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोजेज सुरक्षित रखने की क्षमता उपलब्ध है डॉ शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन की सभी तैयारियां एवं आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई...

प्रदेश में 282 की जगह 161 सेंटर्स पर होगा वैक्सीनेशन

Image
  जयपुर. भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में 16 जनवरी से शुरू होने वाली कोरोना वैक्सीन अब पूर्व में प्रस्तावित 282 सेशन साइट की बजाय 161 सेंटर्स पर लगाई जाएगी | चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया,कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर वैक्सीनेशन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है |  उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को टीकाकरण का कार्य प्रधानमंत्री द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम के समापन के बाद ही शुरू किया जाएगा | उन्होंने बताया है कि कोविशील्ड की एक वायल में 10 डोज हैं एवं कोवैक्सीन की एक वायल में 20 डोज है श्री महाजन ने बताया कि सत्र स्थल पर लाभार्थी की संख्या व वैक्सीन वायल का पूर्ण उपयोग किया जाएगा |  श्री महाजन ने बताया कि यदि किसी सेशन साइट पर सभी लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का कार्य पूरा हो जाए, तो उसके बाद नया सत्र स्थल शुरू किया जा सकता है| शुरुआत में केवल मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, जिला अस्पताल,उप जिला अस्पताल,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को ही सत्र स्थल के रूप में चयनित किया जाए, एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को इन सब के बाद प्रस्तावित किया जाए|  सचि...

अफ़ग़ानिस्तान एंबेसडर ने दी हाजिरी, हाजी सैयद सलमान चिश्ती  ने जियारत कराई

Image
अफ़ग़ानिस्तान के एंबेसडर ताहिर कादरी ने रविवार को परिवार के साथ दरगाह ज़ियारत की। उन्होंने गरीब नवाज की मजार पर अकीदत का नजराना पेश कर भारत और अफगानिस्तान के बीच मजबूत रिश्तों की मन्नत मांगी। हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने जियारत कराई। कादरी के साथ नियॉर्क टाइम के वरिष्ठ पत्रकार और उनके साथी माैजूद थे। सैयद फैज़ चिश्ती ने इस्तक़बाल किया। सूफी ट्विंस सिटी पर चर्चा | सलमान चिश्ती ने ताहिर कादरी से अजमेर अाैर अफगानिस्तान के हेरात व चिश्त-ऐ-शरीफ को रूहानी शहर और सूफ़ी ट्विन सिटी बनाने पर चर्चा की । Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Afghanistan ambassador gave attendance, Haji Syed Salman Chishti conducted source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/news/afghanistan-ambassador-gave-attendance-haji-syed-salman-chishti-conducted-128110449.html

निगम चुनाव के लिए दृष्टि पत्र जारी करेगी भाजपा : चतुर्वेदी

Image
नगर निगम चुनाव काे लेकर अजमेर आए चुनाव प्रभारी अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा निगम चुनाव के लिए दृष्टिपत्र जारी करेगा। जिसमें केंद्र सरकार, प्रदेश में पिछली भाजपा सरकार और अजमेर में पिछली भाजपा की नगर निगम के दाैरान किए गए कामाें का उल्लेख किया जाएगा। इसके अलावा 13 जनवरी काे हर वार्ड में महा संपर्क अभियान भी चलाया जाएगा। मीडिया से बातचीत में चतुर्वेदी ने कहा कि संगठन के नजरिये से हर वार्ड में एक संयाेजक और एक प्रभारी नियुक्त किया जाएगा। संयाेजक संबंधित वार्ड का हाेगा। जबकि प्रभारी किसी और वार्ड का या देहात कार्यकर्ता भी हाे सकता है। चतुर्वेदी का कहना था कि निगम चुनाव में सांसद, विधायक, पूर्व महापाैर पूर्व उपमहापाैर और मैं खुद भी जनसंपर्क करेंगे। हर कार्यकर्ता मतदान वाले दिन सुबह 10 से शाम तक पांच बजे तक संपर्क करेंगे। जिला परिषद में हुए उलटफेर से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्हाेंने कहा कि एक घटना हमारे मन काे नहीं डिगा सकती है। समिति तैयार करेगी डाक्यूमेंट : चतुर्वेदी ने कहा कि जाे काम नहीं हुआ है उसका ट्रैक पेपर तैयार किया जाएगा। एक विजन डाॅक्यूमेंट जनता के सामने रखेंगे। जिसमें ...

टिकट वितरण काे लेकर कांग्रेस के पर्यवेक्षक और प्रभारी आज करेंगे चर्चा

Image
अजमेर जिले की विभिन्न नगरपालिकाओं एवं परिषदों तथा नगर निगम चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक एवं प्रभारी सोमवार को अजमेर आएंगे। वे यहां पर चुनाव के संदर्भ में नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करेंगे। अब तक 736 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। शहर कांग्रेस के निवर्तमान प्रवक्ता मुजफ्फर भारती ने बताया कि पीसीसी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष एवं अजमेर के संभागीय प्रभारी हरिमोहन शर्मा, महामंत्री-विधायक और जिले के प्रभारी हाकम अली खान सोमवार दोपहर अजमेर आएंगे। दोनों प्रभारी दोपहर एक बजे अजमेर पहुंचेंगे। वे अजमेर क्लब में कांग्रेसियों की बैठक लेंगे। इसमें शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन, पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, महेंद्र सिंह रलावता, हेमंत भाटी, पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल, डॉ श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व मेयर कमल बाकोलिया, नगर निगम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमोलक छाबड़ा व नरेश सत्यावना सहित चाराें निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्षाें से फीडबैक लेंगे। बैठक के बाद दोनों नेता दरगाह जियारत और पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करेंगे। दोपहर 3 बजे पर्यवेक्षक एवं प्रभारी बाबू ...

डीजे कैडर: 17 पद पदोन्नति से भरने के लिए आवेदन मांगे

Image
जिला जज कैडर के पदों को पदोन्नति द्वारा भरे जाने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती के लिए वे ही वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश योग्य होंगे, जिन्होंने पांच वर्ष की सेवा पूरी कर ली है। भर्ती के लिए जिला जज कैडर भर्ती 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 17 पदों की रिक्तियां जारी की गई हैं। इसमें से वर्ष 2020-2021 के 16 पद व 2019-2020 का 1 पद शामिल हैं। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा व इंटरव्यू होंगे। जिनकी पांच वर्ष की सेवा 1 जनवरी 2021 को पूरी होगी वे भी भर्ती में शामिल हो सकेंगे। लिखित परीक्षा के तहत 100-100 अंकों के चार पेपर होंगे। लिखित परीक्षा के बाद 50 अंक का साक्षात्कार होगा। जिला जज कैडर की भर्ती के लिए 27 जनवरी को दोपहर एक बजे से 27 फरवरी को शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jodhpur/news/dj-cadre-17-applications-sought-to-be-filled-by-promotion-128111722.html

पारा जमाव बिंदु पर पहुंचा, कारों पर जमी बर्फ

Image
क्षेत्र में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सुबह कोहरा छाया रहने के साथ सर्द हवाओं ने ठिठुराया। कस्बे में रविवार को सुबह कार की छत व शीशों पर बर्फ की परत जम गई। दिन चढ़ने के बाद खिली धूप भी बर्फीली हवाओं के सामने बेअसर रही। धूप में भी लोगों की धूजणी छूटती रही और लोग गर्म लबादे ओढ़ने के बाद भी ठिठुरते रहे। तेज ठंड के कारण लोग देर तक घरों में दुबके रहे और दिनभर गलन महसूस होती रही। बदले मौसम में पारा जमाव बिंदू पर पहुंच गया है और अल सवेरे कार की छत पर ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गई। कड़ाके की ठंड में लोग राहत पाने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Mercury reaches the freezing point, snow on cars source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/barmer/jaisalmer/news/mercury-reaches-the-freezing-point-snow-on-cars-128111719.html

एम्स- स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए सूची जारी, सीटों के लिए 10 गुना यानी 1190 स्टूडेंट्स को एलिजिबल घोषित किया गया

Image
एम्स नई दिल्ली के स्ट्रे-वैकेंसी राउंड के लिए वैकेंट सीट मैट्रिक्स तथा एलिजिबल कैंडिडेट्स की सूची जारी कर दी गई है। देशभर के 19 एम्स में 119 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हैं। उपलब्ध सीटों के लिए 10 गुना यानी 1190 स्टूडेंट्स को एलिजिबल घोषित किया गया है। एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जनरल कैटेगरी में ऑल इंडिया रैंक 98 से लेकर 2680 तक के स्टूडेंट्स को एलिजिबल घोषित किया है। ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 224 से 3227, ओबीसी में 315 से 3682-ऑल इंडिया रैंक के स्टूडेंट्स स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने के लिए एलिजिबल घोषित किए हैं। एससी कैटेगरी में रैंक 6097 से 28903 और एसटी में 9644 से 68673 रैंक के स्टूडेंट्स एलिजिबल हैं। शर्मा ने बताया कि जिप्मेर पुडुचेरी की ओर से रविवार काे आयोजित किए गए स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए पर्याप्त स्टूडेंट्स को एलिजिबल घोषित कर आमंत्रित नहीं किया गया था। प्रवेश की उम्मीद में पहुंचे नाॅन एलिजिबल स्टूडेंट्स ने बताया कि सूची से किसी भी कैंडिडेट ने स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रिपोर्ट नहीं किया। स्टूडेंट्स के अनुसार अब स्ट्रे वैकेंसी राउंड 15 जनवरी को होगा। Download Dainik...

डिस्कॉम कार्यालय का घेराव, विरोध-प्रदर्शन किया

Image
क्षेत्र के धोलिया गांव में अघोषित बिजली कटौती व नलकूपों पर दिन में बिजली सप्लाई देने की मांग को लेकर रविवार को गुस्साए ग्रामीणों व किसानों ने लाठी डिस्कॉम कार्यालय का घेराव किया। विरोध प्रदर्शन कर डिस्कॉम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। समस्या का समाधान नहीं होने पर सात दिन बाद उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस समस्या को लेकर उन्होंने सहायक अभियंता के नाम ज्ञापन भी दिया। किसान नेता अशोक पूनिया ने बताया कि धोलिया गांव में पिछले लंबे समय से बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी से सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है तथा लोगों के बिजली के अभाव में कामकाज ठप पडे हैं। उन्होंने बताया कि उनके नलकूप एजी फीडर धोलिया से जुड़े हुए हैं। जहां पर उन्हें पिछले लंबे समय से रात को व समय पर बिजली सप्लाई नहीं दी जा रही है। जिससे उनको काफी परेशानियों से सामना करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि किसानों को दिन में व समय पर बिजली सप्लाई देने को लेकर पिछले लम्बे समय से मांग की जा रही है। बावजूद इसके उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इससे गुस्साए ग्रामीण रविवार को लाठी डिस्...

दोस्त ने चलाई गोली युवक की मौके पर मौत

Image
जिले के सम क्षेत्र में गोली चलने की वारदात से सनसनी फैल गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि इस घटना की पूरी जानकारी देर शाम तक नहीं मिल पाई, लेकिन बताया जा रहा है कि गोली लगने से भुवाना गांव निवासी नवाब खां की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार सम गांव के पास 144 आरडी के पास की घटना है। मृतक नवाब खान को उसके एक दोस्त ने ही गोली मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही देर शाम मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। नवाब खां को उसके दोस्त ने गोली क्यों मारी इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। देर शाम तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। इस घटना के बाद मृतक के परिजन व रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों के मोबाइल स्वीच ऑफ होने से गोली चलाने के कारणों की पूरी जानकारी नहीं मिली है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/barmer/jaisalmer/news/a-friend-shot-dead-on-the-spot-128111710.html

तबादला सूचियां तैयार, जारी होने में लग सकता है समय

Image
शिक्षकों को अपने पसंद के स्थान पर आने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि जोधपुर, बाड़मेर व जैसलमेर जिले के सेकंड ग्रेड के विभिन्न विषयों के शिक्षकों की ट्रांसफर लिस्टें बन चुकी हैं, लेकिन अभी तक सरकार की हरी झंडी नहीं मिली है। इधर, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर अभी तक सरकार ने कोई तैयारी नहीं की है। हालांकि जोधपुर मंडल के शिक्षकों की सूची अधिकारियों ने गुप्त स्थान पर बैठकर तैयार कर ली है। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश उपाध्यक्ष रूपाराम रलिया व राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के संभाग संयोजक भंवरलाल काला का कहना है कि सरकार को जल्द ही सेकंड ग्रेड शिक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट जारी करने के साथ ही लंबे समय से तबादले का इंतजार कर रहे थर्ड ग्रेड शिक्षकों का भी स्थानांतरण करना चाहिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jodhpur/news/transfer-lists-ready-it-may-take-time-to-be-released-128111705.html

हनीट्रेप में जासूसी करने का आरोपी गिरफ्तार

Image
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी द्वारा छद्म नाम से संचालित सोशल मीडिया अकाउंट पर संपर्क में रहते हुए सेना के सामरिक महत्व की सूचनाओं काे भेज जासूसी करने क मामले में सत्यनारायण पालीवाल निवासी लाठी काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ करने पर जासूसी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर सीआईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। इंटेलीजेंस के अतिरिक्त महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए सीआईडी जयपुर के स्पेशल पुलिस स्टेशन ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। पालीवाल पिछले काफी समय से जासूसी गतिविधियों में लिप्त था। अब उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर खुफिया तौर पर निगरानी रखी जा रही थी। जिसके बाद सत्यनारायण पालीवाल से पूछताछ की गई, पूछताछ में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी द्वारा छद्म नाम से संचालित सोशल मीडिया अकाउंट पर महिला एजेंट के संपर्क में रहना तथा गैर कानूनी तौर पर भारतीय सेना से संबंधित दस्तावेजों को अपने फोन में रखना पाया गया। अब सुरक्षा एजेंसियां सहित इंटेलीजेंस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है, जिसमें कई अहम खुलासे हो सकते है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi N...

भाजपा-कांग्रेस में प्रत्याशियों को लेकर घमासान, दावेदारों के बीच कड़ा संघर्ष

Image
नगरपालिका चुनावों काे लेकर पोकरण में भाजपा व कांग्रेस ने पार्षद प्रत्याशियों की तलाश शुरू कर दी है। दोनों दलों के नेता चुनावी तैयारी में जुट गए हैं। पंचायतीराज चुनावों में सफलता से भाजपा समर्थक उत्साहित है। वहीं कांग्रेस अपने परंपरागत वोट बैंक पर भरोसा है। चुनावों की घोषणा के बाद शहर में चुनावी चर्चाएं जोरों पर है। संभावित प्रत्याशियों को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। भाजपा व कांग्रेस में पार्षद पद के प्रत्याशियों की लंबी सूची है। टिकटों को लेकर दावेदार अभी से तैयारी में जुट गए हैं। वहीं दोनों पार्टियां अपने स्तर पर सर्वे कर जिताऊ प्रत्याशियों की तलाश में है। हालांकि अभी तक एक भी दल ने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन चुनावी घमासान की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। पार्षद प्रत्याशियों की दौड़ में शामिल कई नेताओं ने वार्डों में प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया है। जबकि अभी तक टिकटों की घोषणा भी नहीं हुई है। माली,गुचिया, रंगा व व्यास नगरपालिका अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदार पोकरण नगरपालिका अध्यक्ष पद की दौड़ में कांग्रेस से शिवप्रताप माली, नारायण रंगा, आनंदीलाल गुचिया, विजय व्यास, रमेश माली प्रम...

34 पक्षियाें की हुई माैत, रिजर्व से सटे माैरूकलां में भी पक्षियाें ने दम तोड़ा; अब तक कुल 314 ने जान गंवाई

Image
जिले में पक्षियाें की माैत का सिलसिला थम नहीं रहा है। काेटा में रविवार काे कुल 34 पक्षियाें की माैतें हुई। इनमें 19 काैवे, 9 कबूतर, 5 बगुले सहित एक अन्य पक्षी शामिल है। प्रदेश में अब तक 2950 पक्षियाें की माैत हाे चुकी है। काेटा में अब तक 210 काैवे, 57 कबूतर और 23 बगुलाें और तीन माेर सहित अन्य पक्षियाें की माैत हाे चुकी है। अब तक कुल 314 पक्षी दम ताेड़ चुके हैं। रविवार काे मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व से सटे माैरूकला में एक-एक काैआ और कबूतर की माैत हुई। दरा रेंज के गेट पर भी दाे काैवों की माैत हुई थी। वहीं, भाेपाल की लैब ने 3 दिन तक सैंपल नहीं भिजवाने के लिए कहा है। भाेपाल लैब में देश के 11 राज्याें से राेज बड़ी संख्या में सैंपल पहुंच रहे हैं। नेचर प्रमाेटर एएच जैदी ने बताया कि चंद्रघटा में 3 काैए मृत और 1 मरणासन्न मिला। वहीं कैलाश गाैतम ने बताया कि दादाबाड़ी के हैप्पी बर्थडे पार्क में बगुला मृत मिला। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फाइल फोटो source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/kota/news/34-parties-killed-the-parties-lost-their-lives-in...

शहर की पहली महिला पार्षद मोहिनी देवी ने मनाया 100वां बर्थडे, सर्वाधिक वोट हासिल कर 1964 में जीता था चुनाव

Image
जोधपुर शहर की पहली महिला पार्षद मोहनी देवी का शहर के लोगों ने रविवार को 100वां जन्मदिन मनाया। वर्ष 1921 में जन्मी मोहनी देवी रविवार को पूरे 100 बरस की हो गई। शहर के कई लोगों ने सुबह से ही उन्हें बधाइयां देनी शुरू कर दी। जोधपुर में रहने वाले परिजनों के अलावा विदेश में रह रहे रिश्तेदारों ने भी वीडियो कॉलिंग व कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उन्हें बधाइयां दीं। मोहनी देवी के पुत्र डॉ. कांति जोशी ने बताया कि आज उनकी मां पूरे 100 वर्ष की हो गई है। पूरे परिवार में उत्साह है। आजादी के बाद सन 1964 में जोधपुर नगर निकाय के सदस्यों ने दो महिला सदस्यों को सहवृत सदस्य के रूप में पार्षद के रूप में चुना गया था, उनमें से एक हैं मोहनी देवी जोशी। वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पिता बाबू लक्ष्मण सिंह के नगर परिषद अध्यक्ष के रूप में पहले कार्यकाल के दौरान सहवृत सदस्य बनीं थीं। उनके पति हरीश जोशी थे, जिनका 1961 में देहांत हो गया था। वे स्वतंत्रता सेनानी व पत्रकार थे। उन्होंने कांग्रेस के बोलबाले के समय में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए नागरिक मोर्चा बनाया था। जोशी के संपर्क उस समय देश के प्रमुख नेताओं से हुआ करत...

शहर में खुली धूप के साथ अब बढ़ेगी ठिठुरन, उत्तरी हवाओं की वजह से गिरने लगा शहर का न्यूनतम पारा

Image
शहर में सोमवार से तापमान में गिरावट की संभावना है। इससे शहर में ठिठुरन बढ़ेगी वहीं दिन में खुली धूप निकलने की वजह से शहर का अधिकतम तापमान बढ़ेगा। रविवार को भी अलसुबह व शाम के बाद ठिठुरन बढ़ी। जोधपुर शहर में अलसुबह से उत्तरी हवाएं चल रही थी। जिसकी वजह से शहर के न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया। शहर का न्यूनतम तापमान एक डिग्री की गिरावट के साथ 9.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। दिन की शुरूआत में शहर में तेज ठिठुरन थी, लेकिन दिन निकलने के साथ तेज धूप निकली व ठिठुरन कम होने लगी। दोपहर में तेज धूप की वजह से शहर का अधिकतम तापमान बढ़ गया व ठंड बेअसर नजर आने लगी। दोपहर में शहर का अधिकतम तापमान करीब 2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शहर की तरफ अब उत्तरी हवाएं चलने लगी है, जिसकी वजह से शहर का न्यूनतम तापमान उतरेगा, वहीं अलसुबह धुंध अथवा कोहरे की भी संभावना बनेगी। वहीं दिन में खुली धूप की वजह से तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Chill will increase with the open sun in the...

धूत परिवार के घर लूट में नाकाम रहे तो 2 घंटे बाद ही मिल्कमैन कॉलोनी पहुंचे, दो दुकानों के ताले तोड़े

Image
सरदारपुरा डी रोड पर शुक्रवार रात धूत परिवार को खाने में जहर देकर भी लुटने में नाकाम रहने के बाद नेपाली नौकर दंपती ने उसी रात 2 और वारदातों को अंजाम दिया। शुक्रवार रात 8:35 बजे फरार होने के बाद आरोपी दंपती गैंग के तीसरे साथी प्रकाश के साथ मिल्कमैन कॉलोनी पहुंचे। यहां उसी रात 10 से 2 बजे के बीच एक डॉक्टर के घर बैल बजाने के बाद दो दुकानों के ताले तोड़ दिए। इसका खुलासा इन तीनों वारदातों की सीसीटीवी फुटेज से हुआ। इन फुटेज में भी आरोपी नौकर मोहन हाथ में सरिया लेकर ताला तोड़ते साफ नजर आया। रविवार को एक दुकान के संचालक ने इसकी जानकारी शास्त्रीनगर थाना पुलिस को दी। इस पर शास्त्रीनगर व सरदारपुरा थाना पुलिस मिल्कमैन कॉलोनी पहुंची, सीसीटीवी फुटेज देखते ही चोर वो ही नेपाली नौकर होने की पुष्टि हो गई। इसके अलावा पुलिस के हाथ अब तक कुछ नहीं लगा है। पुलिस के अनुसार धूत परिवार के घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है। जिसमें वारदात के कुछ समय बाद ही आरोपी नौकर दंपती मोहन व कमला पुलिस कमिश्नर कार्यालय से नेहरू पार्क की ओर जाने वाली रोड से मालाणी हाउस तक तो नजर आए, लेकिन इसके आगे किसी भी कैमरे ...

जोधपुर से अहमदाबाद-बेलगाम के बीच शुरू होगी नई हवाई सेवा

Image
जोधपुर को जल्दी ही दक्षिण में बड़े शहर से एयर कनेक्टिविटी मिल सकती है। स्टार एयर बेलगाम और अहमदाबाद के बीच फ्लाइट शुरू करेगी। रीजनल कनेक्टिविटी के तहत ये फ्लाइट शुरू होंगी। ये फ्लाइट बेलगाम से जोधपुर आएगी, यहां से अहमदाबाद जाएगी। वापसी में अहमदाबाद से जोधपुर होते हुए बेलगाम जाएगी। कंपनी की ओर से डीजीसीए को यही प्रस्ताव दिया गया है। इसी महीने कंपनी को शिड्यूल मिल सकता है। इसके बाद जोधपुर से ऑपरेट होने वाली फ्लाइट की संख्या 12 हो जाएगी। अभी तक रोजाना आठ से दस फ्लाइट संचालित हो रही हैं। एयरपोर्ट निदेशक जीके खरे का कहना है कि स्टार एयर ने जोधपुर से बेलगाम व अहमदाबाद के बीच फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। इसे मुख्यालय से मंजूरी का इंतजार है। पचास सीटर विमान संचालित होगा : स्टार एयर की अभी किशनगढ़ व सूरत सेक्टर में फ्लाइट संचालित हो रही हैं। ये जोधपुर के साथ जामनगर, अहमदाबाद व बेलगाम से फ्लाइट शुरू करेगी। इसके लिए 50 सीटर एम्बरेर विमान का संचालन किया जाएगा। पचास सीटें होने से खासकर अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों को आसानी होगी। मेडिकल सुविधा के लिए जोधपुर से अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों...

बैराज पर युवतियों ने छेड़छाड़ कर रहे मनचलों की धुनाई की, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार; दो फरार

Image
कोटा बैराज पर घूमने आई दो लड़कियों के साथ कुछ मनचले लड़कों ने छेड़छाड़ कर दी। लड़कियों और वहां मौजूद लोगों ने लड़कों की जमकर धुनाई कर दी। कुछ लाेगाें ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलाेड किया, जाे तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आई, कैथूनीपोल पुलिस ने दो मनचलों को गिरफ्तार किया है और दो फरार है। उनकी तलाश की जा रही है। वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। कैथूनीपोल थानाधिकारी सत्यपाल पारीक ने बताया कि शनिवार को कोटा बैराज पर दो लड़कियां अपने परिचितों के साथ घूमने आई थीं। वहां पर कुछ मनचले युवक आए और उन्होंने युवतियों के साथ अभद्रता की और छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। लोगों का कहना है कि मनचले युवक नशे में थे। इस पर युवतियाें और वहां मौजूद दूसरे लोगों ने दोनों मनचलों की जमकर पिटाई कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में स्टेशन निवासी कमलेश महावर और कृष्ण गुर्जर को गिरफ्तार किया है। वहीं, दो युवक मामले में फिलहाल फरार चल रहे हैं, जिनकी भी पुलिस तलाश कर रही है। Download Dainik B...

7 साल की मेहनत सेे धोरों में उगाए किन्नू, सालाना 6 हजार क्विंटल पैदावार

Image
भारत-पाक बॉर्डर पर सात साल की मेहनत से किसान ने किन्नू उगाकर मिसाल कायम की है। रेतीले धोरों के बीच बागवानी का सपना साकार कर बद्रीप्रसाद किसानों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गए। अब तक नहरी क्षेत्र के किसान चना, सरसों, गेहूं की खेती करते हैं। पहली बार उन्नत खेती को लेकर बद्रीप्रसाद ने नवाचार किया। मेहनत के बूते खेतों में किन्नू के पौधे लहलहा रहे हैं। नाचना के नहरी क्षेत्र में बॉर्डर की तारबंदी से दो किमी अंदर की ओर बद्रीप्रसाद गोदारा ने वर्ष 2013 में किन्नू के पौधे लगाए। तीन साल में कुछ उम्मीद दिखी तो गाेदारा इस फसल को लेकर गंभीर हो गए। अपने खेत में 4 बीघा में 300 पौधे लगा दिए। वर्तमान में सभी पौधे फल दे रहे हैं। गोदारा ने बताया कि उन्होंने 300 पौधे लगाए थे। चार साल से अधिक समय हो चुका है और अब सभी में फ्रूटिंग हो रही है। सालाना करीब 600 क्विंटल की पैदावार की जा रही है। शुरूआत में मार्केटिंग की दिक्कत थी लेकिन अब इतनी खपत जिले भर में हो रही है। जानकारी के अनुसार बागवानी खेती में सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिलती है। एक हेक्टेयर में 300 पौधे लगाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जैसलमेर के क...