Posts

Showing posts from September, 2020

राजस्व अधिकारियों को टारगेट ‌‌‌10 करोड़ रूपए का और वसूली दो करोड़ रुपए की भी नहीं

Image
ग्रेटर निगम और हैरिटेज नगर निगम के जोन कार्यालयाें में तैनात राजस्व अधिकारी यूडी टैक्स वसूल करने को मिले टारगेट में फेल हो गए है। दरअसल ग्रेटर और हैरिटेज नगर निगम सीईओ ने नगर निगम के अधिकारी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए राजस्व अधिकारियों को मौजूदा जोन के आधार पर दस करोड़ रुपए वसूल करने का टारगेट दिया है। जोन में कार्यरत राजस्व अधिकारियों को यह राशि 30 सितंबर तक वसूलनी थी। लेकिन अभी तक नगर निगम के अधिकारी दो करोड़ रुपए का यूडी टैक्स भी वसूल नहीं कर पाए है। जबकि अंतिम डेडलाइन बुधवार है। ऐसे में अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है। सवाल यह है कि आखिर दिन निगम के अधिकारी कितनी वसूली कर पाएंगे। अफसरों ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के दावे किए थे। ऐसे में अगर टारगेट जिन अफसरों का ठीक नहीं रहा तो उन पर गाज गिर सकती है। प्रत्येक राजस्व अधिकारी को 40 लाख रुपए यूडी टैक्स वसूली का टारगेट दिया था। अफसरों के लापरवाही करने पर निगम ने हाल ही में एक निजी कंपनी को वसूली का टैंडर दे दिया है। नगर निगम के अधिकारी इस वित्तीय वर्ष में पिछले छह माह में केवल 22 करोड़ रुपए की ही वसू...

आनंदपुरी में मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ ने मांगों को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन

Image
राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ उपशाखा आनंदपुरी के पदाधिकारियों ने मंत्रालयिक संर्वग कार्मिकों की 11 सूत्री मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम आनंदपुरी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें स्टेट पैरिटी के आधार पर कनिष्ठ सहायक कि ग्रेड पै 3600 किए जाने, अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारियों को शासन सचिवालय के मंत्रालयिक संवर्ग के समान वेतनमान एवं पदोन्नति के अवसर उपलब्ध करवाने, नई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, मंत्रालयिक संर्वग को उच्च पदोन्नति के अवसर उपलब्ध कराने, वर्ष 2013 के समझौते के अनुसार मंत्रालयिक संवर्ग के उच्च पदोन्नति के लिए 26000 पदों में से शेष रहे पदों का आवंटन करते हुए इन पदों पर पदोन्नति हेतु एकबारिय शिथिलन दिए जाने समेत 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश मकवाना, महामंत्री मोहनलाल भोई, रीडर पंकज यादव समेत अन्य कार्मिक शामिल थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/banswara/anandpuri/news/ministerial-staff-federation-in-anandpuri-submitt...

दुकानदार पर थूका, टाेका ताे उल्टा पीटा, कपडे़ फाडे़,पुलिस ने  जांच शुरू कर दी है

Image
शहर के एक दूकानदार पर एक व्यक्ति ने थूक दिया। जब दूकानदार ने इस गलती के लिए व्यक्ति काे टाेका ताे उल्टा उससे मारपीट कर दी। पीड़ित मुस्लिम काॅलाेनी निवासी दुकानदार हकीम पुत्र अली हुसैन ने बताया कि उसकी नईबादी में दुकान है। राेजाना की तरह वह दुकान से घर लाैट रहा था रास्ते में ताहेर अली ने हकीम पर थूक दिया। इससे गुस्साए हकीम ने ताहेर काे टाेका ताे उल्टा ताहेर भड़क गया और गालीगलाेच करते हुए मारपीट कर दी। जिससे हकीम के कपड़े फट गए अाैर वह चाेटील हाे गया। हकीम ने रिपाेर्ट में बताया कि वह किसी तरह माैके से खुद काे बचाते हुए निकल भागा। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/banswara/news/spit-on-shopkeeper-beaten-upside-down-clothes-torn-police-has-started-investigation-127766398.html

चोरियां रोकने के लिए पुलिस बाहरी लोगों से जुटा रही जानकारियां, , पुलिस का सूचना तंत्र भी फेल, सीसीटीवी ही सहारा

Image
थाना पुलिस का कमजोर सूचना तंत्र की कड़ी के कारण इन दिनों चोरों की बल्ले-बल्ले हो रही है। चोर वारदात कर फरार हो जाते हैं और पुलिस महीनों तक इनको ढूंढ भी नहीं पाती है। जब ये पुलिस के हत्थे चढ़ते हैं तो फिर बरामदगी का संकट खड़ा हो जाता है। चोरी की गई राशि को चोर अपने मौज-शौक में उड़ा देते हैं। इसके चलते ज्यादातर चोरियों की वारदातों में आरोपियों की धरपकड़ के बाद माल बरामदगी में पुलिस के हाथ खाली ही रहते हैं। इसका एक कारण चोरों की समय पर गिरफ्तारी नहीं होना भी है। अगर चोरों की समय पर धरपकड़ हो जाती है तो पुलिस को माल बरामदगी में भी बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। जानकारों के अनुसार इन दिनों चोरों की सक्रियता का एक सबसे बड़ा कारण पुलिस का कमजोर होता मुखबिर तंत्र हैं। वारदात होने के बाद अब पुलिस पहले इलाके के सीसीटीवी फुटेज को देखती है व कॉल डिटेल खंगालती है। इनमें अगर पुलिस को आसानी से कोई सुराग मिल जाए तो ठीक अन्यथा इस प्रक्रिया में भी महीनों गुजर जाते हैं। तब तक आरोपी दूसरी वारदातों की योजनाओं में लग जाते हैं। शहर की नहीं खुली लंबे समय से एक भी वारदात: कोतवाली थाना इलाके में लंबे समय से चोरी की एक भ...

राज्य सरकार बताए, पुलिस थानों में सालों से जब्त वाहनों का अंबार क्यों है: हाईकोर्ट

Image
हाईकोर्ट ने प्रदेश के पुलिस थानों में सालों से पड़े जब्त वाहनों के अंबार पर सीएस, एसीएस होम, डीजीपी, प्रमुख वन सचिव व परिवहन आयुक्त से पूछा है कि इन वाहनों के निस्तारण के लिए क्या कार्रवाई की जा रही है। सीजे इन्द्रजीत महान्ति व जस्टिस प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ ने यह अंतरिम निर्देश वरिष्ठ पत्रकार महेश झालानी की पीआईएल पर दिया। अधिवक्ता सतीश खंडेलवाल ने बताया कि प्रदेश के सभी पुलिस थानों में अरबों रुपए के वाहन कई सालों से जब्त पड़े हुए हैं। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को इन जब्त किए गए वाहनों का तय समय में निस्तारण का निर्देश दे रखा है। आदेश का पालन नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट ने कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। लेकिन फिर भी पुलिस थानों में पड़े इन वाहनों का निस्तारण नहीं हो रहा। पीआईएल में कहा कि पुलिस थानों में कई सालों से पड़े होने के कारण ये वाहन अब कबाड़ में बदल गए हैं। ये वाहन राष्ट्र की संपत्ति हैं जो खुले में खड़ा रहने से वह ना केवल रोड पर चलने के लायक रहते हैं बल्कि उनमें चोरी होने की भी पूर्ण संभावना लगातार बनी रहती है। इसके अलावा ऐसे वाहनों से एक्सीडेंट की संभावनाएं भी बढ़...

टीएसपी दायरे में विस्तार के अनुरूप सीटों में वृद्धि की मांग, ज्ञापन दिया

Image
जनजाति उपयोजना क्षेत्र के दायरे में हुए विस्तार के बाद भी पदों में वृद्धि नहीं होने पर वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी अतुल प्रकाश को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती का विज्ञापन 9 अप्रैल 2018 को जारी किया गया था। यद्यपि टीएसपी क्षेत्र का विस्तार19 मई 2018 को किया गया था। जिसमें जनसंख्या के अनुपात में नए विस्तारित टीएसपी क्षेत्र की सीटें टीएसपी क्षेत्र में सम्मिलित नहीं की गई। जिससे दायरा बढ़ने से टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों को नुकसान हुआ। इसको लेकर मुख्यमंत्री को बढ़े हुए दायरे के अनुपात में जल्द से जल्द से सीटों में वृद्धि कर राहत प्रदान करने की मांग की। इस दौरान कमलेश नायक, मुकेश पाटीदार, मिथुन त्रिवेदी, ईश्वर त्रिवेदी, मनोहर सिंह, नीरज दवे, धीरज, मनीष पंचाल आदि उपस्थित रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/banswara/news/demand-for-increase-in-seats-in-line-with-expansion-in-tsp-scope-memorandum-given-127766391.html

एसएससी की जूनियर इंजीनियर भर्ती में ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 184 की बजाय 101 ही सीटें

Image
स्टाफ सलेक्शन कमीशन (एसएससी) की ओर से आयोजित की जा रही जूनियर इंजीनियर पदों की भर्ती में ईडब्ल्यूएस को निर्धारित 10 प्रतिशत से कम सीटें मिलने का मामला प्रकाश में आया है। एसएससी की ओर से जारी फाइनल वैकेंसी में ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को मात्र 101 सीटें दी गई हैं, जबकि अभ्यर्थियों का दावा है कि कुल 1845 पदों पर हो रही इस भर्ती में ईडब्ल्यूएस को 184 सीटें मिलनी चाहिए। 83 सीटों का नुकसान हो रहा है। एसएससी की ओर से हाल ही में जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और क्वांटिटी सर्वेयिंग एंड कॉन्ट्रैक्ट) परीक्षा 2018 की फाइनल वैकेंसी जारी की गई है। फाइनल वैकेंसी के बाद ही खुलासा हुआ कि कुल वैकेंसी में किस वर्ग को एसएससी की ओर से कितनी-कितनी सीटें दी गई हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि कुल 1845 पदों में से एससी वर्ग को 273, एसटी को 150, ओबीसी को 483, और ईडब्ल्यूएस को 101, यूआर को 838 सीटें दी गई हैं। 8 अक्टूबर तक चलेगी डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन की प्रक्रिया परिणाम 12 दिसंबर को आया था। एक अतिरिक्त रिजल्ट 27 दिसंबर को जारी हुआ। सिविल के लिए 8,697 और इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल के लिए 1,938 अभ्यर्थ...

डूंगरपुर के कांकरी डूंगरी उपद्रव और काेरोना के बढ़ते मामलों से बचाव के उपायों पर मंथन

Image
खमेरा थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक उपखंड अधिकारी बिंदुबाला राजावत के मुख्य आतिथ्य, खमेरा थानाधिकारी चेलसिंह चौहान की अध्यक्षता, तहसीलदार शिवन्या गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुई। बैठक में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कोविड-19 के नियमों का गंभीरता से पालन करने और आगामी त्योहार गाइड लाइन के अनुसार ही मनाने का आह्वान किया। साथ ही जिसमें डूंगरपुर में हुए विवाद को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि लोकतंत्र में व्यक्ति की विचारधारा कुछ भी हो सकती है, लेकिन राष्ट्र का निर्माण करना प्रत्येक नागरिक का मुख्य कर्तव्य है। न कि सरकारी संपत्ति का नुकसान पहुंचाना। प्रशासन ने समस्त नागरिकों से राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। बैठक में सरपंच, पटवारी, गिरदावर सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे। परतापुर| गढ़ी एसडीएम अतुल प्रकाश के सान्निध्य में मंगलवार को गढ़ी पुलिस थाने में दोपहर 3 बजे अाैर अरथूना में दोपहर एक बजे शांति समिति की बैठक हुई। गढ़ी में एसआई पूनमचंद और अरथूना में गजवीरसिंह की मौजूदगी में आयोजित शांति समिति की बैठक में क्षेत्र में कानून व्यवस्था को ले...

मतदाता दे सकेंगे वैकल्पिक दस्तावेज, 12 अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

Image
अब मतदाता वैकल्पिक फोटो युक्त दस्तावेज प्रस्तुत कर सकेंगे। पंचायती राज संस्थाओं पंच, सरपंच के आम चुनाव माह सितंबर अक्टूबर 2020 के लिए मतदान के उद्देश्य से मतदाता को अपनी पहचान स्थापित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। यदि कोई निर्वाचक अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ रहता है तो उसे अपनी पहचान स्थापित करने के लिए 12 अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार मतदाता मतदान करने के निमित्त आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड , सांसदों एवं विधानसभा सदस्यों को जारी किए हुए सरकारी पहचान पत्र या केंद्र या राज्य सरकार, राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र प्रस्तुत कर सकेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार यह सभी फोटोयुक्त पहचान पत्र निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी हो...

भापाेर कैनाल के पास युवक से 300 रुपए लूटे, मारपीट की

Image
भापाेर कैनाल के पास अाॅटाे का इंतजार कर रहे एक युवक से मारपीट कर 300 रुपए छीन लिए। पीड़ित युवक के साथ इतनी मारपीट की गई काे उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पीड़ित युवक ने काेतवाली में नामजद इसी अाशय की रिपाेर्ट दी है। रिपाेर्ट में वड़लीपाड़ा भापाेर निवासी हकरू राणा ने बताया कि घटना 25 सितंबर की है। वह राेजाना की तरह मजदूरी करने के बाद बांसवाड़ा से घर लाैटने के लिए भापाेर में कैनाल के पास अाॅटाे का इंतजार कर रहा था। इसी दाैरान अभियुक्त खांदू काॅलाेनी निवासी दीनदयाल खराड़ी, सुशील खराड़ी, राजू खराड़ी अाैर 8 से 10 अन्य के साथ अाए अाैर जेब से जबरन मजदूरी के 300 रुपए छिन लिए। हकरू ने जब इसका विराेध किया ताे लट्ठ से उसके साथ मारपीट की। जिससे वह घायल हाे गया। चिल्लाने पर कुछ लाेग माैके की तरफ अाए ताे अभियुक्त वहां से चले गए। बाद में हकरू काे अस्पताल भर्ती कराया गया। रिपाेर्ट में बताया कि मारपीट से घायल हाेने पर उसके सिर में 11 टांके अाैर कान के पिछले हिस्से में 4 टांके लिए गए है। पुलिस ने रिपाेर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ...

जंतोड़ा में भैंसों से भरी पिकअप को गश्ती दल ने रुकवाकर पुलिस के हवाले किया

Image
लोहारिया थाना क्षेत्र के जंतोड़ा गांव में सोमवार देर रात को गांव में गश्त कर रहे ग्रामीणों ने गांव से भैंसे काे लेकर जा रही पिकअप को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। जंतोड़ा में सोमवार आधी रात को गश्ती दल में शामिल भूरालाल व कुबेरलाल गोनजी भाई आदि ने गांव से होकर जा रही पिकअप को रुकवा कर देखा तो एक कान कटा बड़ा भैंसा अंदर बंधा हुआ था। इसको लेकर पिकअप में बैठे लोगों से जानकारी मांगी तो वे कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। शंका होने पर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी लोहारिया थाना पुलिस को दी। जिस पर मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने पिकअप को पुलिस के सुपुर्द किया। इधर सुंदनी, जन्तोड़ा, मूंगाणा, मोयावासा आदि क्षेत्र में लगातार पशुओं की चोरियां होने से ग्रामीण भयभीत हैं। ऐसे में अपने पशुओं ओर घरों की रखवाली के लिए ग्रामीण स्वयं गश्त कर रहे हैं। करीब एक सप्ताह पहले भी जंतोड़ा के ग्रामीणों ने चार गायों को लेकर जा रहे वाहन को पकड़कर पुलिस को सौंपा। उक्त मार्ग सुंदनी-उदयपुर मुख्य मार्ग वाया जंतोड़ा-सगवाड़िया होकर गढी-डूंगरपुर मुख्य मार्ग और इधर तलवाड़ा-त्रिपुरा सुंदरी वाया छींच होकर बागीदौरा गुजरात मार...

गांवाें में प्रवासियों के लाैटने से बढ़ा 1.75% वाेटिंग प्रतिशत, समीकरण भी बदल दिए

Image
काेराेनाकाल में प्रवासी राजस्थानी दूसरे राज्याें से लाैटकर गांवाें में अब अपनाें के बीच है, उन्हीं की वजह से इस बार पंचायत चुनाव में वाेटिंग प्रतिशत बढ़ा है। काेराेना से पहले पंचायत चुनाव में जनवरी 2020 में वाेटिंग प्रतिशत 81.83 रहा था जबकि इस बार काेराेना के बीच 83.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। यानी की करीब पाैने दाे प्रतिशत वाेटिंग में इजाफा दर्ज किया गया है। माना जा रहा है कि अगले चरणाें में भी वाेटिंग प्रतिशत इसी तरह बढ़ा हुआ देखने काे मिलेगा। अभी पंचायत चुनाव के तीन चरण हाेने शेष है। जिसमें करीब पाैने तीन हजार ग्राम पंचायतें शामिल है। इसके अलावा पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव हाेने शेष है। ये तय माना जा रहा है कि अगले चरणाें में भी वाेटिंग प्रतिशत बढ़ेगा। गाैरतलब है कि काेराेना के कारण लाखाें प्रवासी जाे दूसरे राज्याें में काम करते थे वाे अब लंबे समय से गांवाें में है। राज्य सरकार व केंद्र सरकार दाेनाें ने ही प्रवासियों काे गांवाें में काम दिलाने की दिशा में याेजनाएं संचालित कर रखी है। राजस्थान में हुए चुनाव और आयाेग की वर्किंग पर देशभर में चर्चा राजस्थान में पंचायत चुनाव के ...

क्षत्रिय महापरिषद ने उपद्रव की निंदा की, रिक्त पद कट ऑफ कम कर अनारक्षित वर्ग से ही भरें

Image
राष्ट्रीय क्षत्रिय महापरिषद संगठन की बैठक मंगलवार को डायलाब हनुमान मंदिर परिसर में जिला संगठन अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह खाखरियागड़ा की अध्यक्षता में हुई। इसमें पिछले दिनों डूंगरपुर हाईवे पर हुई हिंसात्मक घटना की निंदा करते हुए शिक्षक भर्ती के रिक्त पदों को अनारक्षित वर्ग से ही कट ऑफ प्रतिशत कम करके भरने और अनारक्षित वर्ग का अधिकार सुरक्षित रखने की मांग। साथ ही संगठन ने मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिय। बैठक में जिलाध्यक्ष ने जिले की नई कार्यकारिणी व तहसील अध्यक्ष का भी मनोनयन किया गया। जिला कार्यकारिणी में जयवीरसिंह सुंदनी महासचिव, होनीप्रतापसिंह बाईं का गड़ा संगठन मंत्री, जयदीपसिंह गनोड़ा, राजपालसिंह दलजी का गड़ा, वीरपालसिंह गोपीनाथ का गड़ा, उपाध्यक्ष, छत्रपालसिंह ठीकरिया चंद्रावत जिलामहा मंत्री, लोकेंद्रसिंह बाई का गड़ा जिला संयोजक, सुरेंद्रसिंह डालिया, गौतमसिंह राठौड़ नवागांव जिला प्रचारमंत्री नियुक्त किया गया। साथ ही जिला संगठन मंत्री ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए गनोड़ा तहसील अध्यक्ष गोवर्धनसिंह गनोड़ा, घाटोल तहसील अध्यक्ष चंद्रवीरसिह खेरवा, गढ़ी तहस...

अधूरे विकास कार्य जल्द पूरा कराने के निर्देश,कलेक्टर और सीईओ ने सज्जनगढ़ में ग्राम पंचायत वार विकास कार्यों की समीक्षा की

Image
पंचायत समिति सज्जनगढ़ की ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत कार्यों के क्रियान्वयन में उदासीनता को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेश कुमार मालव ने ग्राम विकास अधिकारियों, पंचायत समिति के कार्मिकों की बैठक ली। बैठक में योजनावार, ग्राम पंचायत वार विकास कार्यों की समीक्षा की। विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत विकास कार्यों की निम्न प्रगति वाली पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों को फटकार लगाते हुए अपूर्ण पड़े कार्याें को जल्द पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही ग्राम विकास अधिकारियों, संबंधित कनिष्ठ अभियंताओं को फटकार लगाते हुए अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द पूरा करने एवं पूर्ण हो चुके कार्यो की यूसीसीसी सात दिन के अंदर जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि साल 2016 से अब तक सैंकड़ों कार्यो का कोई हिसाब नहीं है, मौके पर कार्य अधूरे पड़े हैं। यह अच्छी बात नही है प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में भी समीक्षा की है। सीओ ने कहा कि प्रतिदिन पंचायत भवन में बैठकर ग्राम विकास अधिकारियों एवं संबंधित कार्मिकों को...

बंद पड़ी कपास मिल से 14.30 लाख रुपए की मशीनरी चोरी, ऑफ सीजन के कारण फैक्ट्री संचालक जोधपुर गए हुए थे

Image
शहर के तेलीनाडा मार्ग पर लंबे समय से बंद पड़ी कपास फैक्ट्री में मौके का फायदा उठाते हुए लाखों रुपये कीमत की मशीनों को चुरा ले गए। मंगलवार को जब फैक्ट्री का मालिक यहां पहुंचा और फैक्ट्री में से मशीन व सामान गायब देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। घबराए फैक्ट्री संचालक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका देखते हुए संचालक की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। थानाधिकारी देवीलाल बिश्नोई ने बताया कि ढाढ़रिया निवासी घनश्याम पुत्र देवाराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी कपास जिनिंग फैक्ट्री बाबा रामदेव नाम से है जो कि शहर के तेलीनाडा मार्ग पर स्थित है। इस फैक्ट्री को कपास की सीजन खत्म होने के पश्चात हम जोधपुर चले गए। वापस आए तो देखा फैक्ट्री में जिनिंग मशीन एवं उसमें लगने वाले समान से अलमारी भरी हुई थी जिसकी कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए थी। यहां एक प्रेस मशीन रखी हुई थी जिसकी कीमत दस लाख अस्सी हजार रुपए है। इस संबंध में थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई ने बताया कि फैक्ट्री लंबे समय से बंद पड़ी हुई थी। मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोर जल...

टापुओं के सर्वे के आदेश की नहीं की पालना, तहसीलों के तहसीलदारों को माही बांध जलभराव क्षेत्र के टापुओं की पर्यटन विकास की दृष्टि से सर्वे कर उनकी रिपोर्ट बना कर कलेक्टर कार्यालय को सौंपे जाने के आदेश दिए गए

Image
राजस्थान ट्रायबल एरिया विकास समिति के अध्यक्ष गाेपीराम अग्रवाल ने कलेक्टर काे पत्र लिख कर उन्हें अवगत करवाया कि बांसवाड़ा अाैर छाेटी सरवन तहसीलदाराें ने टापुअाें के सर्वे संबंधी आदेशों की पालना नहीं की। इस संबंध में पूर्व में कलेक्टर द्वारा दोनों तहसीलों के तहसीलदारों को माही बांध जलभराव क्षेत्र के टापुओं की पर्यटन विकास की दृष्टि से सर्वे कर उनकी रिपोर्ट बना कर कलेक्टर कार्यालय को सौंपे जाने के आदेश दिए गए थे। इसके बावजूद दोनों तहसीलदारों ने सर्वे रिपोर्ट बनाकर नौ माह बाद तक कलेक्टर को नहीं दी और कलेक्टर के आदेश की पालना नहीं की। जबकि उन्हें कलेक्टर द्वारा 9 जनवरी 2020 काे जारी अादेश की पालना कर रिपाेर्ट देनी थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/banswara/news/the-survey-orders-of-the-islands-have-not-been-maintained-the-tehsildars-of-the-tehsils-were-ordered-to-survey-the-islands-of-the-mahi-dam-waterlogging-area-with-a-view-to-tourism-development-and-submit-their-report-to-the-collector-office-127766366...

बेहद चौंकाने वाला होगा नीट का परिणाम, 720 में से 710+ अंक हासिल करेगा एग्जाम का टॉपर

Image
नीट-2020 का रिजल्ट सबसे चौंकाने वाला परिणाम रहने वाला है। आसान पेपर के कारण इस साल कट ऑफ बढ़ना तय है। वहीं टॉपर के अंक भी इस साल 720 में से 710 से अधिक ही रहेंगे। जो कि एक रिकॉर्ड रहेगा। नीट में अब तक कोई छात्र इतने अंक हासिल नहीं कर पाया, जो इस साल का टॉपर स्कोर करेगा। इस साल कई छात्र 700 से अधिक अंक हासिल करेंगे। कट ऑफ में अप्रत्याशित बढ़ोतरी होना भी पक्का है। हालांकि इससे मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए कॉम्पिटीशन काफी बढ़ जाएगा। एक्सपर्ट्स ने नीट के इतिहास में 2020 के पेपर को सबसे आसान बताया है। दरअसल, आंसर की जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ने अपने मार्क्स कैल्कुलेट कर लिए हैं। आंसर की पर आपत्ति देने का समय भी समाप्त हो गया है। एक व दो सवालों के उत्तर पर ही छात्रों को संशय है। साल 2019 में राजस्थान के ही छात्र नलिन खंडेलवाल ने 701 अंक हासिल करके टॉप किया था। सिर्फ तीन छात्र ही 700+ अंक हासिल कर पाए थे। इस साल 700+ अंकों की कैटेगिरी मे अधिक छात्र शामिल होंगे। हालांकि नीट के रिजल्ट की अधिकृत तारीख तय नहीं है, लेकिन अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह तक रिजल्ट देना होगा, क्योंकि इसके बाद ...

76 नए पॉजिटिव, मृत्युदर 0.98 % रह गई लेकिन संक्रमण दर 4.31 प्रतिशत, काेराेना पाॅजिटिव मरीजाें की संख्या 4685 तक पहुंची, जानकार बोले : आंकड़ों में गफलत

Image
जिले में काेराेना से संक्रमित हाेकर हाेने वाली माैताें की दर 0.98 तक पहुंच गई है। यह मृत्युदर ऐसे समय में कम हुइ है जब नागाैर में काेराेना से हाेने वाली माैताें काे लेकर जमीनी हकीकत और प्रशासन और चिकित्सा विभाग के आंकड़ाें में अंतर है। मृत्युदर कम हाेने का बड़ा कारण ही यह है कि काेराेना से हाेने वाली माैताें काे चिकित्सा विभाग मिलान ही नहीं कर रहा है। जानकार बताते है कि इसमें बड़ी गफलत है। क्योंकि जब मौतों की गिनती ही नहीं हो रही है तो दर कम ही होगी। इधर एक खास बात यह है कि पॉजिटिव होने की दर वर्तमान में 4.31 फीसदी रही। इन सबके बीच डर की बात यह है कि 825 एक्टिव मरीज नागौर में दर्ज है। डॉ. मेहराम महिया का कहना है कि सैंपलिंग की संख्या बढ़ी है। इससे भी फर्क पड़ा है। स्क्रिनिंग से लाभ हुआ है। जेएलएन अस्पताल और पुराना अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए सैंपल एकत्रित किए जाने के केंद्र बने हुए है। यहां पर बीमार होकर लोग अभी भी पहुंच रहे है। यहां पर प्रतिदिन 40 से ज्यादा मरीज पहुंच रहे है और सैंपल दे रहे है। जानकारी के अनुसार दोपहर दो बजे जेएलएन अस्पताल के पीछे के गेट पर संदिग्धों की कतारें ...

इंजीनियरिंग काॅलेज से बीटेक के दो विद्यार्थियों का हुआ प्लेसमेंट

Image
इंजीनियरिंग काॅलेज बांसवाड़ा में बीटेक अंतिम वर्ष के दो विद्यार्थियों का चयन टैक्स सेंटर इंफो सिस्टम में हुआ। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी बुलबुल मेवाड़ा ने बताया कि काॅलेज के अंतिम वर्ष सिविल संकाय के विद्यार्थी निशांत गुप्ता और निखिल जोशी का चयन टैक्स सेंटर इंफो सिस्टम कंपनी में हुआ। महाविद्यालय द्वारा साक्षात्कार 19 सितंबर को अंतिम वर्ष के सिविल इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से किया गया। दोनों विद्यार्थियों को प्राचार्य डाॅ. बीएल गुप्ता द्वारा कंपनी से प्राप्त ऑफर लेटर वितरण किए हैं। उन्होंने बताया कि छात्रों को अनुकूल एवं संतोषप्रद पैकेज मिला है एवं भविष्य में भी इसी तरह प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। ऑफर लेटर वितरण के दौरान महाविद्यालय के रजिस्ट्रार डाॅ. मनीष कुमार बंसल, टीपीओ बुलबुल मेवाड़ा, सिविल विभागाध्यक्ष अजय भट्ट एवं असिस्टेंट प्रोफेसर चंदन पटेल उपस्थित रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/banswara/news/placement-of-two-btech-students-from-engineer...

बीएसआर से 48 % कम दराें पर टेंडर कामाें की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

Image
भूजल विभाग की ओर से पिछले दिनाें आमंत्रित टेंडर बीएसअार दराें से 48 प्रतिशत कम दराें पर उठने का गणित जिले के बड़े अधिकारी ताे क्या प्रभारी मंत्री भी नहीं समझ पा रहे। चार दिन पहले समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने इस संबंध में सवाल किया ताे बड़े अधिकारियाें के पास भी इसका सटीक जवाब नहीं था। भूजल विभाग ने पिछले दिनाें करीब साढ़े पांच कराेड़ रुपए के कार्याें के ऑनलाइन टेंडर किए थे।ऑनलाइन प्रक्रिया पहली बार शुरू की गई थी। इनमें से करीब पचास प्रतिशत कार्याें के टेंडर बीएसअार दराें से 48 प्रतिशत कम पर उठे थे। शेष राशि के टेंडर भी औसत तीस प्रतिशत कम दराें पर उठे थे। यह सभी काम 31 दिसंबर तक पूरे करने हैं। इनमें से कुछ काम अब तक शुरू नहीं हाे सके। ऐसे में मंत्री काे अाशंका थी कि इतनी कम दराें पर ठेके उठे, अब तक काम शुरू नहीं हुए। ठेकेदार इन कामाें काे करेगा भी या नहीं। यदि करता है ताे इतनी कम दराें पर क्वालिटी कैसे मेंटेन करेगा। बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारी काेई संताेषप्रद जवाब नहीं दे सके। मंत्री ताे बैठक के बाद चले गए, लेकिन यह सवाल अनुत्तरित रह गया। अधिकारी यह नहीं ...

एमसीएच प्रभारी ने शिकायती पत्र भेजा तो कर्मचारी बोला : आत्महत्या कर लूंगा, कर्मचारी का दावा कोरोना ड्यूटी के दौरान 7 माह में 1 भी अवकाश नहीं लिया, इस समर्पण का ऐसा प्रतिफल क्यों

Image
सात माह से कोरोना काल में बिना अवकाश लिए ड्यूटी रहे एक कर्मचारी पर चिकित्सा विभाग ने कार्रवाई के लिए लिखा है। यह पत्र एमसीएच विंग प्रभारी की शिकायत के बाद आया है। एमसीएच विंग के प्रभारी ने कनिष्ठ सहायक ईश्वरसिंह के खिलाफ काम पर नहीं आने को लेकर शिकायत दी थी। यह शिकायत अगस्त के शुरूआती सप्ताह में दी गई थी। 13 अगस्त के आस पास नोटिस मिला। इसके बाद परेशान होकर कर्मचारी ने पीएमओ डॉ. शंकरलाल को एमसीएच प्रभारी द्वारा परेशान करने की शिकायत की तो प्रभारी ने पीएमओ को पत्र लिखा और ईश्वरसिंह के कार्यदिवस की जानकारी देने की बात कही गई। इससे पहले करीब पांच दिन पहले कर्मचारी ने पीएमओ को पत्र लिखा और बताया कि उसे परेशान किया जा रहा है और वह आत्महत्या करना चाहता है। इस पत्र की एक प्रति कलेक्टर और सीएमएचओ को भी भेजी गई है। खास बात यह है कि वरिष्ठों के बीच का विवाद अस्पताल पर भारी पड़ता दिख रहा है। कर्मचारी को परेशान करने के मामले को लेकर जेएलएन अस्पताल के पीएमओ डॉ. शंकरलाल का कहना है कि उच्च अधिकारियों से पत्र मिला है। लेकिन यह अस्पताल का मामला है। पत्र को लेकर स्थिति स्पष्ट की गई है। इधर, शिकायत को ल...

डंपिंग यार्ड से 97 हजार टन कचरा हटेगा, नगर परिषद काे मिलेगी 7 एकड़ जमीन

Image
शहरवासी हर साल भंडारिया क्षेत्र में स्थित डंपिंग यार्ड से निकलते दूषित धुएं से परेशान हाेते हैं। उन्हें अब अप्रैल 2021 तक इस पूरी समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। इससे न सिर्फ लाेग स्वस्थ्य रहेंगे, बल्कि नगर परिषद काे भी इससे दाे तरह से फायदे हाेंगे। एक ताे अगले साल की स्वच्छता रैंकिंग में नंबर बढ़ेंगे वही शहर में 7 एकड़ बेशकीमती जमीन कचरे के ढेर से मुक्त हाे जाएगी। एेसा अब जल्द ही हाेने वाला है। अगले माह से डंपिंग यार्ड से बायाे माइनिंग का काम शुरू हाे जाएगा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की अाेर से 31 जनवरी 2020 काे जारी अादेश में देशभर में अप्रैल 2021 तक कचरे काे वैज्ञानिक तरीके से साफ करने के लिए कहा था। इसके बाद ही नगर परिषद की अाेर से फरवरी में डंपिंग यार्ड का ड्राेन से सर्वे कराया गया था। भंडारिया स्थित डंिपंग यार्ड में 29104 मीटर स्कवेयर यानी 7.189 एकड़ जमीन पर 96803.3 क्यूबिक मीटर यानि 96803.3 टन कचरा हटाना है। 1. बायाे रेमिडिएशन- नगर परिषद के एसबीएम एईएन अजय गहलाेत ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत सबसे पहले डंपिंग यार्ड में 2-2 मीटर ऊचाई के कचरे के ढेर बनाए जाएंगे, जिसे विन्ड्राे कहते...

सागवाड़ा के मुकेश ने खोजी देश की 1328वीं तितली, 2.5 सेमी चौड़ी, तेसी से उड़ान भरती है

Image
देशभर में तितलियों को गिनने, समझने व संरक्षण की मुहिम को आमजन तक ले जाने के लिए मनाए जा रहे तितली माह यानी बिग बटरफ्लाई मंथ के तहत सागवाड़ा में देश की 1328वीं तितली की खोज हुई है। स्पीआलिया जेब्रा नामक इस तितली की खोज करने वाले मुकेश पंवार हैं। वे राउप्रावि डामाेरवाड़ा में तृतीय श्रेणी शिक्षक हैं। पिछले 15 वर्षों से तितलियों पर शोध कर रहे वागड़ नेचर क्लब के सदस्य मुकेश पंवार ने इस स्पीआलिया जेब्रा तितली को 8 नवम्बर 2014 को सागवाड़ा के धनराज फार्म हाउस पर देखा था। उसी दौरान उन्होंने फोटो क्लिक कर इसकी पहचान के लिए उत्तराखंड के भीमताल स्थित बटरफ्लाई शोध संस्थान को भेजा था। इस तितली पर करीब 6 साल की लंबी शोध प्रक्रिया के बाद संस्थान के निदेशक पीटर स्मेटाचौक ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि यह तितली भारत की 1328वीं तितली हैं। मुकेश पंवार ने अब तक राजस्थान में 111 प्रजातियांे की तितलियों को देखा और पहचाना है उन्होंने इनमें से 82 प्रजातियों की तितलियों के जीवनचक्र का अध्ययन कर क्लिक भी किया है। वागड़ नेचर क्लब के डॉ. कमलेश शर्मा ने दोनों उपलब्धियों का श्रेय दक्षिण राजस्थान में पर...

मारपीट की वारदात से घायल महिला हॉस्पिटल में भर्ती, प्रकरण किया दर्ज

Image
कोतवाली थाना इलाके के डेह रोड महाराणा प्रताप सर्किल के पास सोमवार रात हुए झगड़े में एक विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे खून से लथपथ अवस्था में जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वारदात की सूचना पर रात को मौके पर महिला थाना पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस ने महिला के बयान दर्ज करने के साथ प्रकरण दर्ज किया। पुलिस के अनुसार बहरोड महाराणा प्रताप निवासी चांदा पत्नी लीलाराम मेघवाल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार चांदा का उसके पड़ोसियों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था इसके बाद हुई मारपीट की वारदात में घायल हो गई, जिसे रात को हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। आरोपियों ने चांदा के साथ बुरी तरह मारपीट की है इससे उसकी नाक से खून निकलने लग गया था इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/nagaur/news/admitted-to-womens-hospital-injured-due-to-assault-case-registered-127763...

2.45 लाख तृतीय श्रेणी शिक्षकों के नहीं हुए तबादले

Image
शिक्षा विभाग में तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। तबादलों को लेकर शिक्षक काफी समय से इंतजार कर रहे थे। लेकिन फिर भी शिक्षा विभाग में सबसे अधिक संख्या वाले तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं किए जा रहे हैं। प्रदेशभर के शिक्षक संगठनों ने अब तक मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के नाम तबादले करने की मांग को लेकर दर्जनों ज्ञापन दिए हैं। राज्य सरकार शिक्षकों, पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी के चलते तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर नहीं कर रही है। एक विधानसभा क्षेत्र में गिनती के पद खाली है और उन पर आने के लिए सैकड़ों शिक्षक तैयार बैठे हैं। ऐसे में सरकार और शिक्षामंत्री ने यह तरीका अपनाया है। प्रदेशभर में 65 हजार सरकारी स्कूलें हैं। शिक्षा विभाग में करीब 4.50 लाख शिक्षकों, लाइब्रेरियन, पीटीआई, प्रयोशाला सहायक, एचएम, प्रधानाचार्य, व्याख्याता, सेकंड व ग्रेड थर्ड शिक्षक के पद स्वीकृत हैं। वर्तमान में इन स्कूलों में करीब पौने चार लाख शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें सबसे अधिक संख्या तृतीय श्रेणी शिक्षकों की ही है। जबकि तृतीय श्रेणी शिक्षकों एल-1 व एल-2 के करीब तीन लाख पद स्वीकृत हैं जिनमे...

मेड़ता के शिक्षक की अजमेर में उपचार के दौरान हुई मौत

Image
हाल मेड़ता निवासी एक शिक्षक की रविवार रात को अजमेर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जलवाना निवासी शिक्षक हरीश प्रजापति पुत्र नेमीचंद पोटर वर्तमान में भैरूंदा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थे। पिछले दिनों से उनकी तबीयत ठीक नही होने के कारण 18 सितंबर को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। गत 21 सितंबर को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद 23 व 25 सितम्बर को फिर से जांच करवाई गई तो दोनों बार कोरोना नेगेटिव आई। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अस्थमा की बीमारी होने के साथ उनके फेफड़ों में पानी भर गया। जिसके कारण रविवार रात में उनका निधन हो गया। गौरतलब है कि जिले में कुल 53 मरीज सामने आए है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/nagaur/news/mertas-teacher-died-during-treatment-in-ajmer-127763120.html

दसवीं में 60 व बारहवीं में 70% से कम रिजल्ट पर अब मिलेगी चार्जशीट

Image
जिलेभर के सरकारी स्कूलाें में निर्धारित प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम देने वाली संस्था प्रधान एवं शिक्षकों पर गाज गिरेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार कर रहा है जिनका दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम कम रहा है। इन शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए निदेशालय की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी किए जा चुके हैं। शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में संस्था प्रधान को 12वीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम 60 प्रतिशत और 10वीं का 50 प्रतिशत परीक्षा परिणाम निर्धारित किया हुआ है। इससे कम परीक्षा परिणाम रहने पर संबंधित को सेवा नियम सीसीए 17 में आरोपित किया जाता है और इस आरोप की जवाब व निर्णय होने तक आरोपी की पदोन्नति और एसीपी रुकी रहती है। विभाग के अधिकारियाें के अनुसार निर्धारित से अधिक नामांकन कराने वाले संस्था प्रधान, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक का परीक्षा परिणाम न्यूनतम से 10 प्रतिशत कम रहने पर भी आरोप पत्र नहीं मिलेगा। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल के सकल परिणाम के साथ संबंधित विषय अध्यापकों के लिए परिणाम का मापदंड निर्धारित ...

टेंडर विवाद : पंचायत समिति में ठेकेदार से दस्तावेज छीने

Image
नागौर पंचायत समिति कार्यालय में सोमवार को ग्राम पंचायतों में सामग्री आपूर्ति को लेकर हो रही टेंडर प्रक्रिया के दौरान विवाद खड़ा हाे गया। यहां जब ई टेंडर भरे हुए कुछ ठेकेदार निविदा भरने पहुंचे तो पंचायत समिति कार्यालय में दस्तावेज छीन लिए गए। इसे लेकर पंचायत समिति कार्यालय में विवाद शुरू हो गया। जोधियासी से ठेकेदार धूड़सिंह जब ग्राम पंचायत में सामग्री आपूर्ति के लिए ई टेंडर भरने के बाद दस्तावेज व धरोहर राशि जमा करवाने पहुंचे तो उनके दस्तावेज छीन लिए गए। ठेकेदार ने बताया कि पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि द्वारा कार्यालय में सबके सामने उनसे यह दस्तावेज छीन लिए। सोमवार को नागौर पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतों में मटेरियल सप्लाई को लेकर दोपहर 1 बजे तक निविदा आमंत्रित की गई थी। जिसे लेकर ई टेंडर भरे सभी पंचायतों के सरपंच और कुठ ठेकेदार प्रोसिंग शुल्क, निविदा शुल्क एवं धरोहर राशि के डीडी भौतिक रूप से जमा करवाने पहुंचे थे। ठेकेदारों द्वारा टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने को लेकर संबंधित पंचायत के सरपंच नाराज हो गए। इधर, ठेकेदार धूड़सिंह ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की मिलीभगत टेंडर प्रक्रिया में अनिय...

सड़क किनारे कपड़े में लिपटा मिला नवजात का मृत भ्रूण

Image
शहर में एक बार फिर ममता को शर्मसार करने वाला गंभीर मामला सामने आया है। एक मां इतनी निष्ठुर हो गई कि एक मासूम बच्ची को जन्म देने से पहले ही उसको अपने गर्भ में मार दिया। इसके बाद उसको चादर में लपेटकर थैले में डालकर गोगेलाव गांव के पास सड़क किनारे वन विभाग की जमीन पर झाड़ियों में फेंककर चली गई। जानकारी के अनुसार इस वारदात की सूचना जैसे ही पुलिस तक पहुंची तो भ्रूण को जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। इसके बाद अब कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। वन कार्मिकों को एक थैले में दिखाई पड़ा भ्रूण वन विभाग के रेंजर हेमेन्द्र फिड़ौदा तथा वन रक्षक अंजु सोमवार की दोपहर इलाके में गश्त कर रहे थे। ठीक उसी समय तारबंदी के पास झाड़ियों में उनको एक थैला पड़ा हुआ दिखाई दिया। जब वे थैले के पास गए तो उन्होंने देखा कि उसमें एक चादर रखी हुई है, जिसमें एक बच्चे का सिर लिपटा हुआ दिखाई दिया। भ्रूण करीब 6-7 माह का था। फिड़ौदा ने बताया पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी गई। चादर से बाहर से केवल सिर और बाल ही दिखाई दे रहे थे। भ्रूण को पहले चादर में चारों तरफ से लपेटा गया। थैले में भ...

शिक्षा स्वास्थ्य और काैशल विकास पर फाेकस रखें अफसर: एसीएस

Image
एसीएस जनजाति क्षेत्रीय विकास राजेश्वर सिंह ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सहरिया जनजाति के विकास के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों में शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास पर बल दें ताकि इस समुदाय के लोग शिक्षित व प्रशिक्षित होकर प्रदेश के शैक्षणिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, सामाजिक विकास में भागीदारी निभा सकें। राजेश्वर सिंह ने सोमवार को जनजाति क्षेत्र विकास विभाग की प्रगति की समीक्षा बैठक में विभाग के अधिकारियों को कहा कि सहरिया क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा छात्रावास, विद्यालय, कौशल विकास प्रशिक्षण, एकीकृत विकास, स्वास्थ्य, जनश्री बीमा योजना एवं कृषि विकास आदि योजनाओं से जुड़े जो कार्य प्राथमिकता से करवाए जा रहे हैं, इनका अधिक से अधिक लाभ इस समुदाय के लोगों को मिले, इस पर विशेष ध्यान दें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/officers-should-keep-a-focus-on-education-health-and-economic-development-acs-127763100.html

सोलर एनर्जी से सुधर सकते हैं प्रदेश के आर्थिक हालात, निवेश व रोजगार की अपार संभावनाएं

Image
प्रदेश में कोरोना महामारी व लॉकडाउन से बिगड़े आर्थिक हालात अब सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने से सुधर सकते हैं। प्रदेश में सोलर एनर्जी के लिए अनुकुल माहौल होने से निवेश व रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। एक संस्था की ओर से आयोजित वेबिनार ‘ग्रीन रिकवरी’ में लैप्पीरांता यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्‍नोलॉजी (एलयूटी), इंस्टीट्यूट फॉर एनर्जी इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंशियल एनालिसिस (आईईईएफए) और कंज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसाइटी (सीयूटीएस) के विशेषज्ञों ने कोविड के बाद बने आर्थिक हालातों पर अपने विचार रखे और आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए सौर ऊर्जा पर ध्यान देने की जरूरत बताई। कोविड संक्रमण से वित्तीय साल 2020-21 की पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था में 24 प्रतिशत की गिरावट हुई है। लोगों की नौकरी और रोजगार खत्म हो गए। ऊर्जा क्षेत्र सहित अन्य उद्योगों में महामारी का बुरा असर पड़ा है। महंगी बिजली, कम मांग और बेतरतीब तरीके से राजस्व वसूली होने से बिजली वितरण कंपनियों पर चढ़े कर्ज में भी बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में प्रदेश सोलर एनर्जी को बढ़ावा देकर बिजली क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकता है। एलयूटी की रिपोर्ट के मुताबिक अगर...

पूर्व मंत्री किलक की भाभी रतना 755 व पीसीसी सदस्य रिणवा की पुत्रवधु शांति 167 वोट से हारीं

Image
कोरोना काल में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव सोमवार को संपन्न हुए। इसमें कई रोचक तथ्य निकलकर आए। पूर्व मंत्री रहे अजयसिंह किलक के भाई की पत्नी रतना चौधरी चुनाव हारी तो वहीं गूलर पंचायत में पूर्व प्रधान व वर्तमान पीसीसी सदस्य बन्नाराम रिणवां की पुत्र वधू चुनाव हार गई। परबतसर पंचायत समिति की 42 व डेगाना पंचायत समिति की 35 ग्राम पंचायतों में नए सरपंच चुने गए। खास बात यह है कि नवनिर्वाचित सरपंचों में परबतसर क्षेत्र में 42 में से 21 ग्राम पंचायतों में महिलाएं सरपंच चुनी गई। दो पंचायत समितियों के 77 पंचायताें में चुनाव होने के बाद सोमवार देर रात तक नतीजे आ रहे थे। परिणाम आने तक 37 पंचायताें में महिलाएं ताे मात्र 38 पंचायताें में ही मुखिया पुरुष बने हैं। परबतसर में पुरुषों और महिलाओं की बराबरी रही। जबकि डेगाना में परिणाम जारी होने तक पुरुष ज्यादा चुने गए। डेगाना में कुल 84.75 प्रतिशत मतदान हुआ, जिनमें खींवताना में 94.22 सबसे ज्यादा व सबसे कम इड़वा में 73.38 प्रतिशत मतदान हुआ। डेगाना एसडीएम मुकेश चौधरी ने बताया कि 15 कोरोना संक्रमित मरीजों ने भी मतदान किया। इस दौरान उन्होंने पीपीई किट प...

डूंगरपुर उपद्रव की एनआईए से जांच करा सरकार: बेनीवाल

Image
आरएलपी प्रमुख सांसद हनुमान बेनीवाल ने डूंगरपुर-बांसवाड़ा क्षेत्र में हुए उपद्रव और इसमें नक्सलवाद की आशंका पर कहा कि ये प्रदेश के लिए अशुभ संकेत हैं। राज्य सरकार को इस मामले की जांच एनआईए से करानी चाहिए, साथ ही टीएसपी क्षेत्र में जो आंदोलन हुआ,उस पर सुप्रीम कोर्ट जाकर संवैधानिक हल निकालना चाहिए। आंदोलन जिस मोड़ पर आया उसमें राजस्थान सरकार की संवेदनहीनता व सरकार तथा पुलिस के इंटेलिजेंस का फैलियर भी बड़ा कारण रहा है। बेनीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस मामले में संज्ञान लेने की अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार हालातों पर काबू पाने में नाकाम रही, इसलिए केंद्र से रैपिड एक्शन फोर्स भेजी जाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/government-to-get-dungarpur-nuisance-investigated-by-nia-beniwal-127763087.html

परीक्षा में पूछा- संयुक्त राजस्थान का प्रथम पीएम कौन था? आंसर-की में गोकुल असावा, जबकि है माणिक्य लाल वर्मा

Image
19 सितंबर को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित लाइब्रेरियन भर्ती-2018 ग्रेड तृतीय की परीक्षा को लेकर बोर्ड द्वारा जारी (प्रारंभिक उत्तर कंजी) आंसर-की में बड़े स्तर पर गड़बड़ी सामने आई। परीक्षा में पूछे गए 150 सवालों में से कई के जवाब गलत दिए गए। आंसर-की देखने के बाद परीक्षा देने वाले हजारों स्टूडेंट्स परेशान हैं। 700 पदों के लिए हुई परीक्षा में प्रदेश के करीब 55 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा 19 सितंबर को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से प्रदेशभर में परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई थी। परीक्षा के 9 दिन बाद चयन बोर्ड द्वारा आंसर की सोमवार को जारी की गई। परीक्षा में 150 सवाल पूछे गए थे। पेपर 300 मार्क्स का था। प्रश्न-पत्र में 1/3 निगेटिव मार्किंग भी थी। मगर हैरानी यह है कि प्रश्न-पत्र में दिए गए 150 में से 10 से ज्यादा सवालों के जवाब आंसर-की में गलत है। परीक्षार्थियों को दावा है कि अन्य प्रश्न-पत्र में दिए गए सवालों में से 15 से ज्यादा के जवाब आंसर की में गलत है। अब अभ्यर्थी इसके लिए आपति दर्ज करवा सकते है। हालांकि परीक्षार्थियों को इसके लिए 100 रुपए क...