Posts

Showing posts from July, 2020

निगम सीवर तो पीएचईडी पानी की लाइन डालकर भूला, आधी रह गई सड़क

Image
नेशनल हाईवे की एक सड़क सरकारी कार्यालयों के दांवपेंच में फंस गई है। इस सड़क को पहले नगर निगम और बाद में पीएचईडी ने खोदा, लेकिन काम पूरा होने के बाद दाेनाें विभाग उसी हालत में छाेड़ कर चले गए। अब स्थिति यह है कि राेज धूल के गुबार उड़ते रहते हैं ताे बड़े-बड़े पत्थर और गड्ढों में उलझकर वाहन चालक गिरते-पड़ते गुजरते हैं। हम बात कर रहे हैं ओलिंपिक तिराहे से लेकर महात्मा गांधी ऑर्थोपीडिक वार्ड और रेलवे स्टेशन तक जाने वाली नेशनल हाईवे की डेढ़ किमी लंबी सड़क की। यह सड़क करीब 40 फीट चौड़ी है। महात्मा गांधी अस्पताल में आए दिन सीवर लाइन चाैक होने से पानी गंदा इकट्ठा हो जाता था। बारिश में यह समस्या और बढ़ जाती थी, इसलिए नगर निगम ने महात्मा गांधी अस्पताल के हॉस्टल से ओलिंपिक तिराहा हाेते हुए ऑर्थोपेडिक वार्ड तक नई लाइन डाल दी। लाइन बिछाने के साथ कनेक्शन देने का काम पूरा कर 20 दिन पहले विभाग अपना काम पूरा कर चला गया, लेकिन सड़क खुदी ही पड़ी है। इसके बाद इसी सड़क पर सिटी प्रोजेक्ट के तहत पेयजल लाइन डालने का काम पीएचईडी ने शुरू किया। ओलिंपिक तिराहे से रेलवे स्टेशन तक पेयजल लाइन बिछाई गई। इसके लिए सड़क क...

अयोध्या में फैज खान के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

Image
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने गुरुवार को राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के संबंध में ज्ञापन सौंपा। जिसमें आग्रह किया है कि राम जन्मभूमि मंदिर का ट्रस्ट केंद्र सरकार ने बनाया है, इसलिए राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट और सभी गतिविधियां सरकार के तहत हैं। जिनमें जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास 9 नवंबर, 1989 में तत्कालीन उत्तरप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री एनडी तिवारी मुख्यमंत्री थे। जबकि देश के प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल में गृहमंत्री बूटा सिंह ने लखनऊ जाकर जमीन पर शिलान्यास की अनुमति दी थी। महंत अवैद्यनाथ और अयोध्या के रामचंद्र परमहंस, अशोक सिंघल, कामेश्वर चौपाल के हाथों से शिलान्यास हो चुका है, इसलिए जन्मभूमि मंदिर पर शिलान्यास करने वालों का नाम लिखा जाए। महंत अवैद्यनाथ, रामचंद्र परमहंस, अशोक सिंघल, कामेश्वर चौपाल ने 9 नवंबर 1989 को शिलान्यास किया था, ऐसा लिखा जाए। साथ ही फैज खान के प्रवेश पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन देने वालों में क्षेत्रीय महामंत्री चंद्रसिंह जैन, प्रांत सहमंत्री विनीत द्विवेदी, प्रांत उपाध्यक्ष भारत गैंगट, जिला महामंत्री योगेश व्यास,...

4 दिन पहले पानी बंद हुआ, शिकायत के तीन दिन बाद टूटी लाइन सुधारी, तब मिला पेयजल

Image
पांसल रोड व रामनगर में पाइप लाइन टूटने पर पानी बंद हुआ तो जलदाय विभाग में शिकायत दर्ज कराई गई। जलदाय विभाग ने शिकायत को चंबल प्रोजेक्ट को ट्रांसफर किया। चंबल प्रोजेक्ट ने दो-तीन दिन में टूटी पाइप लाइन को ठीक कर जलापूर्ति सुचारू की तब जाकर लोगों को पानी मिला। शहर में वर्तमान में जलदाय विभाग व चंबल प्रोजेक्ट द्वारा जलापूर्ति की जा रही है। चंबल प्रोजेक्ट द्वारा डाली गई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होती है तो प्रोजेक्ट वालों को तथा जलदाय विभाग की पाइप लाइन टूटती है तो जलदाय विभाग को सुधारनी होती है। लाइन टूटने या और किसी कारण से नलों से पानी बन्द होता है तो उपभोक्ता जलदाय विभाग के कंट्रोल रूम पर शिकायत करता है। इसके बाद विभाग द्वारा पाइप लाइन चंबल की है तो शिकायत को चंबल प्रोजेक्ट को ट्रांसफर किया जाता है। पिछले दिनों पांसल रोड व रामनगर में पाइप लाइन टूटने से घरों में पानी पहुंचना बंद हो गया। दो-तीन दिन तक उपभोक्ता इंतजार करते रहे, इसके बावजूद पानी नहीं आया तो जलदाय विभाग के कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई। वहां से टूटी लाइन चंबल प्रोजेक्ट द्वारा सुधारने की कहा तब वहां संपर्क कर किया और 2 से 3 दिन ब...

आसोप सरपंच पर लाठी और सरिए से हमला...साढ़े 4 तोला सोने की चेन लूटी

Image
पंचायत समिति की आसोप पंचायत के सरपंच जीवनलाल शर्मा पर गुरुवार सुबह हथियाराें से लैस आधा दर्जन नकाबपाेश बदमाशाें ने हमला कर दिया। सरपंच कार में जबकि बदमाश दो बाइक पर थे। शाम तक इनका सुराग नहीं लगा था। पुलिस उपाधीक्षक कीर्तिसिंह, पारोली एएसआई अब्दुल सलीम व जाब्ता घटनास्थल पहुंचा। कई भाजपा पदाधिकारी व क्षेत्र के लाेग भी माैके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि सरपंच जीवनलाल शर्मा सुबह 9 बजे कार से कोटड़ी आ रहे थे। रासेड़ से 2 किलाेमीटर आगे रूपपुरा चौराहे के पास पीछे से दो बाइक पर आए आधा दर्जन बदमाशों ने उनकी गाड़ी आगे बाइक लगा दी। कार की गति धीमी होते ही बदमाश सरपंच शर्मा पर लाठियां व सरिये बरसाने लगे। कार में भी तोड़फोड़ की। बदमाश सरपंच के गले में पहनी ढाई तोला सोने की चेन व 2 तोला रुद्राक्ष निर्मित सोने की चेन लूट ले गए। शर्मा की जेब में 25 हजार रुपए थे, जिन्हें बदमाशाें ने हाथ नहीं लगाया। एक ऑटाे आते देख बदमाश भाग गए। सरपंच शर्मा के बेसुध रास्ते में पड़े हाेने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। तब उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। पुलिस ने जीवनलाल के बयान लिए हैं। आसोप पंचायत क्षेत्...

तेज उमस के बाद रिमझिम से राहत

Image
गुरुवार सुबह से तेज गर्मी व उमस थी। लोगों का बुरा हाल था। दोपहर में हुई रिमझिम से आमजन को गर्मी से राहत मिली। हालांकि बरसात रुकने के साथ वापस उमस बड़ गई। किसानों की जरूर इस बरसात ने चिंता दूर की। सूखती फसलों को कुछ दिन के लिए जीवनदान मिल गया है। भगवानपुरा. हरिपुरा, लुहारिया, राजपुरा, सिडियास, भीमडियास में गुरुवार दोपहर बाद रुक-रुक कर बरसात हुई। ग्रामीणों को गर्मी से राहत मिली। भीमडियास में बारिश की कामना से 5 दिवसीय अखंड रामधुन का समापन हुआ। गुलाबपुरा. तेज उमस के बाद शाम को बादल गर्जना के साथ तेज बारिश हुई। सड़कों पर पानी भर गया। उमस से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की। अरसे बाद तेज बारिश होने से फसलों में लाभ होगा। बैरां. बनेड़ा उपखंड के बैरां, रूपाहेली खुर्द, बाढ़िया खेड़ा, सरिया, नानकपुरा गांवाें में गुरुवार काे इंद्र मेहरबान हुए। सुबह से काले बादल गरजने लगे। करीब आधे घंटे रिमझिम बारिश बरसी। जिससे किसानों के चेहरे पर रौनक अा गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/news/relief-from-lightning-after-h...

गैंग चलाने ले जा रहे थे हथियार, शुभम से पूछताछ करने जोधपुर जाएगी पुलिस

Image
हरियाणा जा रही हथियारों की खेप बरामदगी के मामले में मांडल पुलिस जाेधपुर सेंट्रल जेल में बंद लाॅरेंस विश्नाेई गैंग के सक्रिय बदमाश शुभम उर्फ बिगनी से पूछताछ के लिए जाेधपुर जाएगी। हरियाणा हिसार में किसी काली भाई से भी ये बदमाश संपर्क में थे। माना जा रहा है कि हथियार उसे ही पहुंचाने थे। मांडल थाना प्रभारी राजेंद्रकुमार गोदारा ने बताया कि गिरफ्तार चाराें बदमाशों हिसार हरियाणा के उकलाना मंडी थानांतर्गत मुगलपुरा निवासी राजेंद्र उर्फ जोकर पुत्र दलबीरसिंह कुम्हार, हरियाणा के पानीपत जिले के चांदनी बाग थानांतर्गत कैप्टन मार्ग मार्केट निवासी विक्रम पुत्र सुखदेवसिंह शर्मा, फतेहाबाद जिले के राेहाना थानांतर्गत राजूवाला निवासी मोनू पुत्र रामचंद्र बाजीगर और उकलाना निवासी प्रवेश पुत्र गुलाबसिंह काे न्यायालय में पेश किया। वहां से इन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर साैंपा गया है। इन बदमाशों से इनकी गैंग और हथियार की खरीद-फराेख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है। गौरतलब कि मांडल तिराहे पर की गई नाकाबंदी के दाैरान लग्जरी कार में जा रहे लाॅरेंस विश्नाेई गैंग के इन चार गुर्गों को गिरफ्तार कर उनसे 20 ऑटोमेट...

प्री-प्राइमरी व माध्यमिक शिक्षा का प्रबंधन करेगी स्कूल शिक्षा परिषद

Image
प्रदेश में प्री-प्राइमरी से 12वीं कक्षा तक के लिए अब ‘राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद’ कार्य करेगी। राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद को एक करते हुए अब इसके स्थान पर ‘राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद’ का गठन किया गया है। शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय मीटिंग में यह निर्णय लिया गया। प्रदेश में प्री-प्राइमरी से उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए अब एक ही संस्था कार्य करेगी। केंद्र सरकार की ओर से जारी एकीकृत स्कूल शिक्षा योजना के तहत राजस्थान प्रारंभिक परिषद गठन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया। दोनों परिषदों के उद्देश्यों एवं गतिविधियों को स्कूल शिक्षा परिषद में समाहित किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/news/school-education-council-will-manage-pre-primary-and-secondary-education-127569506.html

मेडिकल काॅलेज काे एमसीआई से तीसरे सत्र में 150 सीटी की मान्यता

Image
मेडिकल कॉलेज से एक अच्छी खबर आई है। भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में तीसरे सत्र की 150 सीटों के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से अनुमति मिल गई है। इन पर प्रवेश के बाद मेडिकल कॉलेज में 400 स्टूडेंट्स हो जाएंगे। फिलहाल कोरोना के चलते शैक्षणिक सत्र शुरू नहीं हो पा रहा है। नीट और अन्य प्रवेश परीक्षा नहीं होने से फिलहाल प्रवेश को लेकर निर्देशों का इंतजार है। प्रवेश की गाइडलाइन तय होने के साथ ही 150 स्टूडेंट्स भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में दाखिला ले सकेंगे। कुछ समय पहले मेडिकल काउंसिल की टीम निरीक्षण करके गई थी। इस दौरान कुछ कमियां मिलने से मान्यता को लेकर मामला अधरझूल में था। अब मान्यता के साथ ही मेडिकल कॉलेज के तीसरे साल का रास्ता साफ हो गया है। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. राजन नंदा ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 की 150 सीटों के लिए मान्यता मिल गई है। अजमेर मेडिकल कॉलेज से मिलेंगे गंभीर कोरोना रोगियों के लिए इंजेक्शन कोरोना संक्रमित गंभीर रोगियों के लिए टोिसलीजुमेब और रेमडेसिवर इंजेक्शन अब मेडिकल कॉलेजों से मिलेंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी आदेश के अनुसार ये इंजेक्शन संबंधित पीएमओ की अनुशंस...

दो महीने माइंस बंद रही...मई से इतनी तेजी कि भीलवाड़ा बिजौलिया एमई अाॅफिस राजस्व लक्ष्य में प्रदेश में नंबर वन

Image
जिले में मार्च में लाॅकडाउन लगने के बाद अप्रैल तक खदानें बंद रहने से खनन काराेबार पर भी असर पड़ा लेकिन मई में खदानें चालू हाेने के बाद खनन काराेबार में इतनी तेजी अाई कि जिले के दाेनाें एमई अाॅफिस राजस्व टारगेट हासिल करने में प्रदेश में पहले स्थान पर हैं। यह अचीवमेंट भी केवल तीन महीने में हासिल किए हैं। भीलवाड़ा एमई अाॅफिस राशि अाैर बिजाैलिया मई अाॅफिस टारगेट के राशि के प्रतिशत के लिहाज से प्रदेश में पहले स्थान पर हैं। दाेनाें अाॅफिस के एमई माेहम्मद आरिफ अंसारी हैं। अंसारी ने बताया कि प्रदेश में माैजूदा वित्तीय वर्ष में खनिज विभाग का राजस्व टारगेट 7000 करोड़ रुपए हैं। इनमें से भीलवाड़ा एमई अाॅफिस काे 1344 करोड़ रुपए का टारगेट है। यह प्रदेश का 19.2 प्रतिशत है। भीलवाड़ा एमई ऑफिस ने प्रदेश में अब तक 181.20 करोड़ रुपए का सर्वाधिक राजस्व हासिल किया है। यह अचीवमेंट राशि के लिहाज से प्रदेश में पहले पायदान पर है। इसी तरह बिजाैलिया एमई ऑफिस ने आबंटित लक्ष्य 54.60 करोड़ रुपए में से अब तक 22.63 करोड़ रुपए राजस्व हासिल किया है। यह टारगेट का 41.45 प्रतिशत है। राशि के प्रतिशत के लिहाज से देखा जाए ताे यह ...

बी वैंकट बोले भाजपा-कांग्रेस जनता के वोटों की लगा रही है बोली

Image
अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव बी वैंकट व राष्ट्रीय सह सचिव व एसएफआई के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव डॉ.विक्रमसिंह ने किशनसिंह ढाका भवन में मजदूरों, मनरेगा श्रमिकों, आमजन, बेरोजगार लोगों, किसानों के हक की मांग को लेकर प्रेस वार्ता की। बी. वैंकट ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार कोविड-19 में आमजन की मदद करने व इलाज व वैक्सीन के बजाय राज्य सरकारों को अस्थिर करने में लगी हुई है। लोकतंत्र में भाजपा व कांग्रेस की ओर से जनता के वोटों की बोली लगाई जा रही है। माकपा के भादरा से विधायक बलवान पूनियां के कांग्रेस की बाड़ेबंदी में रहने व राज्यसभा सांसद के वोटिंग में वोट देने के मामले पर वे बोले कि ये तो माकपा ही बताएगी। भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर 9 अगस्त को देशभर में जेल भरो आंदोलन चलाया जाएगा। यूनियन के राष्ट्रीय सह सचिव डॉ.विक्रमसिंह ने कहा कि केंद्र ने मनरेगा में सिर्फ एक लाख करोड़ रुपए ही दिए हैं। जबकि ढाई लाख करोड़ की जरूरत है। डॉ. विक्रम बोले सरकार की न्यू एजुकेशन पॉलिसी निजीकरण को बढ़ावा देने वाली एसएफआई के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव डॉ. विक्रमसिंह के सीकर आगमन पर एसएफआई कार्य...

एलडीसी भर्ती-2018 में ओबीसी व जनरल के 587 पदों को कम करने को लेकर सांकेतिक धरना

Image
एलडीसी भर्ती-2018 में अंतिम परिणाम के बाद ओबीसी और जनरल के 587 पदों को कम कर दिया था। इसकाे लेकर पिछले तीन साल से अभ्यर्थी धरने-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही कोर्ट में भी मामले को लेकर रिट लगाई हुई है। अभ्यर्थियों ने गुरुवार को जयपुर में तेज बारिश के बाद भी सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी रजनीश चौधरी ने बताया कि अभी तो सिर्फ सांकेतिक प्रदर्शन किया है। यदि मांगें नहीं मानी गई तो होटल के सामने ही अनशन पर बैठकर धरना देंगे। एलडीसी में 587 पद कम करने का मामले को लेकर दैनिक भास्कर लगातार इस गड़बड़ी को उजागर कर रहा है। भास्कर ने अभी तक इस मामले को लेकर कई खुलासे किए हैं। अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर आमेर पुलिस थानाधिकारी ने समझाइश कर हटवाया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sikar/news/in-ldc-recruitment-2018-symbolic-strike-to-reduce-587-posts-of-obc-and-general-127569494.html

नियमाें की जानकारी के अलावा जाम भी खुलवाएगी स्पैराे टीम

Image
गुरुवार काे ट्रैफिक पुलिस के साथ स्पैरो टीम की ड्यूटी लगाकर वाहन चालकाें काे यातायात नियमाें के बारे में जागरूक किया गया। टीआई कैलाश यादव ने बताया कि स्पैरो टीम काे ट्रेफिक कर्मियाें के साथ कल्याण सर्किल, डाक बंगला और राजकीय कन्या महाविधालय के पास जिम्मेदारी साैंपी गई है। स्पैरो टीम में शामिल 12 महिला पुलिसकर्मियाें की शिफ्ट के आधार पर ड्यूटी लगाई जाएगी। जागरूकता के अलावा स्पैरो टीम के पास खुद की स्कूटी हाेने पर सूचना मिलने के बाद शहर में लगने वाले जाम आदि काे भी खुलवाने में मदद करेगी। एसपी के निर्देश पर रींगस ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी वाहन चालकों को बड़े हुए जुर्माने व यातायात नियमों की पालना करने के लिए समझाइश कर प्रतिज्ञा दिलाई गई। स्पैरो टीम काे तापड़िया बगीची, जाट बाजार और बस डिपाे तिराहे के पास की जिम्मेदारी भी साैंपी गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sikar/news/apart-from-the-information-of-rules-the-sparay-team-will-also-open-a-jam-127569492.html

शिक्षामंत्री ने 36281 स्कूलों के लिए निकाली ऑनलाइन लाॅटरी

Image
शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने गुरुवार को शिक्षा संकुल स्थित सभागार में निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत ऑनलाइन लाॅटरी निकाली। 36 हजार 281 विद्यालयों के लिए निकाली ऑनलाइन लाॅटरी निकाली। निशुल्क सीट्स पर प्रवेश के अंतर्गत 31 हजार 480 विद्यालयों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। 4801 विद्यालय ऐसे रहे हैं जिनके लिए एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। निशुल्क सीट्स पर प्रवेश के लिए प्रदेशभर से 1 लाख 91 हजार 158 बालक-बालिकाओं ने 8 लाख 60 हजार 512 ऑनलाइन आवेदन किए। राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद् के आयुक्त बीएल मीणा ने बताया कि अभिभावक अपने आवेदन कीे आईडी नम्बर व मोबाइल नम्बर से लाॅगिन करके अपने बालक-बालिका का वरीयता क्रमांक सभी आवेदित विद्यालयों में एक साथ देख सकते हैं। यह सुविधा मोबाइल एप पर भी उपलब्ध है। इंडस्ट्री में जाने के रास्ते पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन शेखावाटी ग्राुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अभियांत्रिकी, प्रबंधन व सूचना विभाग के बैनर तले राष्ट्रीय वेबिनार हुई। चैयरमेन इंजी. रणजीत सिंह ने बताया कि वेबीनार का शुभारंभ बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर के...

2 प्रतिष्ठान सीज, 580 लोगों के चालान काट वसूले 83 हजार रु.

Image
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नगर निगम का अभियान गुरुवार को भी जारी रहा। निगम टीम ने निरीक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनदेखी पर दो प्रतिष्ठान को सीज करने की कार्रवाई की। दस्ते ने शहर के अलग-अलग इलाकों में 580 लोगों के चालान बनाकर 83 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूल किया। निगम आयुक्त रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि गुरुवार को निगम टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की। निगम में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर सरदारपुरा अतिक्रमण टीम प्रभारी मोहन किशन व्यास और रवि प्रकाश की टीम ने पावटा मानजी का हत्था स्थित जय जिनेंद्र रेडिमेड गारमेंट और सूरसागर अतिक्रमण टीम प्रभारी दीपक कन्नौजिया की टीम ने वार्ड नंबर 7 चौहाबो में स्थित रुद्र शिवास प्रिंटर्स को सीज किया। तोमर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान इन दोनों प्रतिष्ठानों पर काफी अधिक संख्या में लोग एकत्रित पाए गए, साथ ही कई लोगों ने मास्क भी नहीं पहन रखे थे। आज रवाना होंगे स्वच्छता रथ तोमर ने बताया कि आमजन में कोरोना गा...

मोचीवाड़ा में खुले चैंबर में गिरे 2 बाइक सवार

Image
शहर में गुरुवार को मानसून सीजन की पहली अच्छी बारिश हुई। 22 एमएम बरसात ने लोगों को गर्मी से राहत दी, लेकिन नगर परिषद की अव्यवस्थाओं के कारण लोग आफत में आ गए। जगह-जगह खुले चैंबर और गड्ढों में पानी जमा हो गया। मोचीवाड़ा इलाके में झाड़ी शाह बाबा की दरगाह के पास खुले चैंबर में बाइक सहित दो युवक गिर गए। समय रहते स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को निकाल लिया। लेकिन काफी देर तक जेसीबी की मदद से भी बाइक नहीं निकाली जा सकी। हादसे में मोहम्मद जावेद व मोहम्मद अब्बास को हल्की चोट आई। मिट्टी धंसने की सूचना के साथ ही नगर परिषद की जेसीबी देर रात रास्तों को दुरुस्त करने के लिए पहुंचती रही। गुरुवार को आधा घंटे की बारिश ने सीकर नगर परिषद के इंतजामों की पोल खोल कर रख दी है। आधा घंटे की बारिश से शहर के निचले इलाकों में साढे तीन फीड तक पानी जमा हो गया। बजाज रोड, नवलगढ़ रोड, स्टेशन रोड, तापडिय़ा बगीची राधाकृष्णपुरा रेलवे क्वार्टर, अंडरपास, तहसील क्षेत्र सहित अन्य इलाकों में जलभराव होने से लोगों को खासी परेशानी हुई। रेलवे क्वार्टर में पानी घुस गया। बजाज रोड पर निर्माणाधीन नाले के गड्ढे में गाय गिर गई। जिसे स्...

जो हाथ 3 दिन बाद भाई को राखी बांधने को उत्सुक थे, उन्हीं से फंदा बना झूल गई

Image
जो बहन तीन दिन बाद अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने को लेकर उत्सुक थी, उसी ने पारिवारिक क्लेश के चलते फंदा लगा अपनी जान दे दी। गुरुवार को बासनी थाना इलाके के मालियों की ढाणी में विवाहिता के आत्महत्या करने से एक नहीं बल्कि दो जनों की मौत हो गई। उसके गर्भ में पल रहे तीन माह के शिशु की भी मौत हो गई। जो हाथ भाई की कलाई पर राखी बांधने वाले थे, उन्हीं से फंदा बनाकर विवाहिता फंदे से झूल गई। बासनी थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वे जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। 23 साल की ममता पत्नी अजयसिंह फंदे पर झूलती मिली। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी ने बताया कि घर के बाहर ही दुकान पर ममता का पति आटा चक्की का काम करता है। सुबह वह दुकान पर गया तो पीछे ममता ने घर में फंदा लगा जान दे दी। ममता की शादी डेढ़ साल पहले ही हुई थी। उसने जनवरी माह में एक बच्ची को जन्म दिया था, लेकिन तीन दिन बाद ही अस्वस्थ होने के चलते उसकी मौत हो गई थी। वहीं ममता को तीन माह का गर्भ भी था। मंगलवार रात मां से बात कर कहा था- तबीयत सही नहीं रहती मृतका के भाई मंडोर थाना इलाके के मगरा पूंजला रामसाग...

प्रोपर्टी डीलर से हिस्ट्रीशीटर ने मांगी 2 करोड़ रुपए की फिरौती, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी

Image
मंडोर थाना इलाके के बालसमंद रोड निवासी प्रोपर्टी डीलर से एक हिस्ट्रीशीटर ने दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी और रुपए नहीं देने पर उसको व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। मंडोर थानाधिकारी दिलीप कुमार खदाव ने बताया कि मामले को लेकर मूलत: मथानिया हाल बालसमंद रोड रॉयल्टी नाका भगवती कॉलोनी निवासी ईश्वरदान पुत्र लखदान चारण ने रिपोर्ट देकर बताया कि वे प्रोपर्टी का कारोबार करते हैं। 29 जुलाई की सुबह उनके मोबाइल पर फिटकासनी निवासी श्रवण बाबल ने फोन किया और दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। ऐसा नहीं करने पर उनको व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। बदमाश कुड़ी भगतासनी का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने इस संबंध में गुरुवार को कुड़ी थाना इलाके में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए दबिश भी दी, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। थानाधिकारी ने बताया कि ईश्वरदान से मामले की जानकारी लेकर कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर जांच शुरू कर दी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jodhpur/news/historyheater-asks-property-dealer-for-ransom-of-rs-2-crore...

बीकॉम व सेमेस्टर एग्जाम के ऑनलाइन आवेदन 4 से 13 अगस्त तक

Image
शेखावाटी विवि ने गुरुवार को सेमेस्टर एग्जाम-2020 व बीकॉम के पुनर्मूल्यांकन ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि घोषित कर दी है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुनेश कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राएं सेमेस्टर एग्जाम के लिए 4 अगस्त से 13 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एलएलएम, एमएड, एमएससी-आईटी के सेमेस्टर फर्स्ट व थर्ड, पीजीडीसीए, बीए-एलएलबी, बीएड, एमएड और बीकॉम के तीनों वर्षों के लिए पुनर्मूल्यांकन के आवेदन लिए जाएंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sikar/news/online-application-of-bcom-and-semester-exam-from-4-to-13-august-127569471.html

शिक्षकों ने डेढ़ माह ड्यूटी की फिर भी अधिकारी नहीं दे रहे पीएल के आदेश

Image
कोविड-19 में प्रदेशभर के 3 लाख से अधिक शिक्षकों ने लगातार एक से डेढ़ माह तक ड्यूटी दी थी। राज्य सरकार के नियमानुसार 91 (1) एवं 92 (ख) के अनुसार शिक्षकों को तीन दिवस कार्य करने पर एक उपार्जित अवकाश ( पीएल) देने के नियम हैं लेकिन प्रदेशभर के एसडीएम व कलेक्टर्स में से महज कुछ अधिकारियों ने ही पीएल दी है। ऐसे में शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कोविड-19 में ग्रीष्मअवकाश के दौरान प्रदेशभर के शिक्षकों ने 15-15 दिन के अंतराल से विभिन्न कार्यों में ड्यूटी दी थी। इसके तहत बहुत से शिक्षकों ने एक से डेढ़ माह तक ड्यूटी दी है। नियमों के अनुसार जो अधिकारी शिक्षकों को ड्यूटी लगाते हैं वे ही उक्त शिक्षकों को पीएल जारी करने के निर्देश देते हैं। प्रदेश के गिने-चुने एसडीएम ने ही अभी पीएल देने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर शिक्षक हर जिले में ज्ञापन दे रहे हैं। सीकर जिले में भी दांतारामगढ़, लक्ष्मणगढ़ व रामगढ़ शेखावाटी तहसील के एसडीएम ने अभी तक शिक्षकों के पीएल के निर्देश जारी नहीं किए हैं। मामले में राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेश महामंत्री उपेंद्र शर्मा का कहना है कि सेवा नियमों की पालना के लिए ...

सावन महीने का अंतिम शनि प्रदोष 1 अगस्त को

Image
इस साल सावन महीने का अंतिम शनि प्रदोष 1 अगस्त को है। शिव पूजा के इस महीने में शनि प्रदोष का ये विशेष योग शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए बहुत ही खास है। इससे पहले सावन के दोनों पक्षों में शनि प्रदोष का योग 7 और 21 अगस्त 2010 में बना था। अब 7 साल बाद ये ऐसा संयोग 31 जुलाई व 14 अगस्त 2027 के श्रावण महीने में बनेगा। पं अश्वनी मिश्रा ने बताया कि सालों के बाद इस तरह का संयोग बनता है। जब सावन महीने में शनिवार को प्रदोष के संयोग में की गई पूजा से शनि के अशुभ प्रभाव से होने वाली तकलीफों से राहत मिलती है। जो लोग शनि की महादशा, साढ़ेसाती और ढय्या से परेशान हैं उनके लिए शनि प्रदोष का दिन बहुत खास है। प्रदोष यानी शुक्ल और कृष्णपक्ष की तेरहवीं तिथि। शुक्ल और कृष्णपक्ष की त्रयोदशी यानी तेरहवीं तिथि को प्रदोष कहा जाता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sikar/news/last-saturn-of-sawan-month-on-1st-august-127569466.html

क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल युवा पॉजिटिव, समापन में अतिथि दो पार्षदों व पार्षद पति पर केस

Image
वार्ड 17 वाहिद की बाड़ी में हुई क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में प्रतियोगिता में शामिल अन्य युवाओं के भी संक्रमित होने का अंदेशा बढ़ गया है। इधर समापन में अतिथि दो पार्षदों और एक पार्षद पति पर कोतवाली पुलिस में आपदा अधिनियम में मामला दर्ज किया है। पार्षदों के खिलाफ सैंपल नही देने का चार्ज भी लगाया है। क्रिकेट प्रतियोगिता का 26 जुलाई को समापन हुआ। प्रतियोगिता दस दिन चली और 80 टीमें शामिल हुई। समापन में हजार से ज्यादा लोग जुटे। वार्ड 17 के पार्षद आबिद जाटू, वार्ड 2 के अबरार रंगरेज और वार्ड 13 के पार्षद प्रतिनिधि दिलावर अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान तीनों पार्षदों ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई। मामला सामने आया तो कोतवाली पुलिस ने 31 युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया। युवाओं और पार्षदों को सैंपल देने के लिए पाबंद किया। पार्षद सैंपल देने नहीं पहुचे। टीम दो दिन तक सैंपल लेने के लिए इंतजार करती रही। एसडीएम गरिमा लाटा के ड्राइवर ने पुलिस को दोनों पार्षदों और एक पार्षद पति के खिलाफ शिकायत सौंपी। दोनों पार्षदों, पार्षद पति के खिलाफ आपदा अधिनियम 2005 क...

ट्रैफिक एएसआई को बोलेरो से टक्कर मारी, बचने के लिए बोनट पर चढ़कर वाइपर पकड़ा, घायल

Image
प्रदेश में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। पिछले एक हफ्ते में चौथा मामला है, जब बेखौफ बदमाशों ने किसी सुरक्षाकर्मी पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की। ताजा मामला जोधुपर का है। जोधपुर के जलजोग चौराहे पर गुरुवार सुबह 9:36 बजे ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक एएसआई ओमाराम ने बोलेरो सवार को रोकने की कोशिश की तो उसने टक्कर मार दी। बचने के लिए वे बोनट पर चढ़ गए और वाइपर पकड़ लिए। इसके बावजूद चालक नहीं रुका और गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी। थोड़ी दूर आगे जाकर एएसआई नीचे गिर गए और उनके पैर व हाथ की अंगुलियों में चोट आई है। आराेपी चालक की सीसीटीवी की मदद से तलाश जारी है। एसीपी ट्रैफिक चैनसिंह महेचा ने बताया कि एएसआई ओमाराम व एक महिला कांस्टेबल जलजोग चौराहे पर सुबह ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान एक बोलेरो 12वीं रोड से जलजोग चौराहे की तरफ आती दिखी। महिला कांस्टेबल ने रोकने का इशारा किया तो चालक नहीं रुका। इसके बाद एएसआई बोलेरो रोकने के लिए आगे आ गए। बता दें कि कुछ दिन पहले ही सरिस्का में गार्ड की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। सवाई माधोपुर में खनन माफिया ने एसडीएम-तहसीलदार को कुचलने का प्रयास किया था। अलवर में भी आरटीओ इंस्...

2.50 लाख छात्र परीक्षा के लिए तैयार नहीं लिखा- डिग्री चाहिए, डेथ सर्टिफिकेट नहीं

Image
राजस्थान में करीब 20 लाख स्टूडेंट्स कॉलेज व यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं। ये छात्र यूजीसी के परीक्षा कराने और सरकार के परीक्षा नहीं कराने के फैसले के बीच फंसे हैं। यूनिवर्सिटी और कॉलेज के छात्र NoMoreWaitUGC और #StudentsLivesMatter हैश टैग के जरिए मुखर हो रहे हैं। छात्रों ने चेंज डॉट ओआरजी पर ऑनलाइन पिटिशन भी दायर की है। अब तक 2.50 लाख से ज्यादा छात्र हस्ताक्षर कर चुके हैं। छात्रों ने ऑनलाइन पिटिशन में लिखा-हम छात्र हैं, टेस्टिंग किट नहीं। कुछ छात्रों ने लिखा-छात्रों को डिग्री चाहिए। डेथ सर्टिफिकेट नहीं। यूजीसी के फैसले के विरोध में छात्राें ने लिखा है कि प्राण जाए पर परीक्षा न जाए। यूजीसी और सरकार के फैसले पर एक्सपर्ट्स की राय भी अलग-अलग हैं। दैनिक भास्कर ने एक्सपर्ट्स से बातचीत करके यह समझने की कोशिश की है कि कॉलेज व यूनिवर्सिटी की एग्जाम हो सकते हैं या नहीं। अगर एग्जाम नहीं होती है तो सरकार के पास फॉर्मूला क्या है। फिलहाल यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है। कोर्ट ने यूजीसी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस पर सुनवाई 31 जुलाई को होगी। जब इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को ग्रेड दे सकते हैं तो कॉले...

किताबाें के वितरण में मास्क लगाना व फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना भूल गए सरकारी शिक्षक

Image
काेराेनाकाल में शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार सुबह पुरानी अाबादी स्थित अनुपम धींगड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में श्रीगंगानगर ब्लाॅक के 15 स्कूलाें काे किताबाें के वितरण में लापरवाही बरती गई। शिक्षक किताबें वितरण करने में इतना व्यस्त हाे गए कि वे फिजिकल डिस्टेंसिंग रखना व मास्क लगाना तक भूल गए। माैके पर पहुंची भास्कर टीम काे देखकर कई शिक्षकाें ने मास्क लगाए ताे काेई दूरी बनाकर किताबाें का वितरण करने लगा। इस बारे में जब शिक्षकाें से पूछा गया कि यहां एक साथ इतनी भीड़ क्याें लगी है तब शिक्षकाें ने कहा कि डायरेक्टर साहब के आदेश थे कि किताबाें का वितरण एक दिन में ही करना है। उन्हाेंने बताया कि 15 स्कूलाें के 15 पीईईओ, उनके साथ सहयाेगी शिक्षक और किताबाें काे गाड़ियाें में रखने के लिए मजदूर व ड्राइवर की भीड़ ने परेशान कर दिया। शिक्षकाें ने बताया कि काेराेना संक्रमण के बढ़ते मामलाें से पहले ही सभी डरे हुए हैं। लेकिन इस अादेश के बाद किताबाें का वितरण करना भी जरूरी है। बुधवार काे जिलेभर में किताबाें का वितरण किया गया है। किताब वितरण काे लेकर एडीईओ व प्रभारी काे पाबंद किया किताबाें के वित...

अजमेर रेल मंडल से पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन चली...अब उदयपुर तक चलाने की तैयारी

Image
अजमेर रेल मंडल की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन अजमेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चल गई है। इस ट्रायल के सफल होने के बाद अब माना जा रहा है कि अजमेर-भीलवाड़ा- चित्तौड़गढ़-उदयपुर के बीच ट्रैक पर इलेक्ट्रिक ट्रेन को चलाने की तैयारी रेलवे शुरू करेगा। गाड़ी संख्या 02065 अजमेर–दिल्ली सराय रोहिल्ला जनशताब्दी विशेष ट्रेन का संचालन करके इलेक्ट्रिक ट्रैक परखा गया है। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते सादगीपूर्ण तरीके से इस ट्रेन को रवाना किया गया। इससे पूर्व की रात दिल्ली सराय रोहिल्ला से अजमेर आई यह गाड़ी समय से करीब आधा घंटे पहले पहुंची। अब अजमेर से दिल्ली तक इलेक्ट्रिक लाइन क्लीयर होने के बाद माना जा रहा है कि अजमेर-उदयपुर लाइन पर भी ट्रेन बिजली से रेलवे बोर्ड शुरू करवा देगा। क्योंकि यह ट्रैक पहले से तैयार है। सीआरएस का ओके सर्टिफिकेट भी मिल चुका है। यदि यह ट्रेन चलती है तो भीलवाड़ा से अजमेर व उदयपुर ट्रेन से आने-जाने का समय कम होगा। ^अजमेर से पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन चलना गौरवपूर्ण क्षण है। मंडल के अजमेर- उदयपुर खंड के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। अंतिम स्वीकृति के बाद इस मार्ग पर भी विद्युतीकृत ट...

70 साल के किराणा व्यापारी समेत 30 नए पाॅजिटिव...दाे विधायकों की रिपाेर्ट निगेटिव

Image
जिले में बुधवार काे काेराेना के 30 नए राेगी मिले। इनमें 7 हिंदुस्तान जिंक और उसमें काम कर रही कंपनियाें के हैं। मांडलगढ़ के हाेड़ा निवासी महिला सहित तीन की रिपाेर्ट पाॅजिटिव है। काेठियां का 70 साल का किराणा व्यापारी भी पाॅजिटिव आया। जिले में अब तक इस वायरस से संक्रमित 596 राेगी मिल चुके हैं। आरआरटी प्रभारी डाॅ. घनश्याम चावला ने बताया कि मांडलगढ़ के हाेड़ा निवासी 63 साल के बुजुर्ग, 25 साल का युवक तथा 40 साल की महिला पाॅजिटिव आई है। ये पाॅजिटिव राेगी के कांटेक्ट पर्सन हैं। सहाड़ा का 14 साल का बच्चा तथा रायपुर के देवरिया निवासी 35 साल की महिला सूरत से आई है। मांडल के धुवला निवासी 70 साल की महिला, मांडल के 28 साल के युवक तथा पुर निवासी 62 साल के बुजुर्ग ने लक्षण आने पर जांच करवाई। जांच के बाद ये एमजीएच में भर्ती थे। शाम काे आई रिपाेर्ट में भीलवाड़ा के आदर्श नगर निवासी 14 साल के बच्चे काे लक्षण आने पर जांच करवाई थी। आसींद के लापी का बाडिया निवासी 17 साल का किशाेर ने 27 जुलाई काे बैंगलुरु से आने पर जांच करवाई थी। मांडलगढ़ से भाजपा विधायक गाेपाल खंडेलवाल की भी रिपाेर्ट निगेटिव आई है। खंडेल...

रोडवेज बस स्टैंड के आगे से लोक परिवहन व निजी बसें हटाने की मांग

Image
राजस्थान राेडवेज संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति ने कलेक्टर काे ज्ञापन देकर राेडवेज बस अड्डे के आगे रुकने वाले लाेक परिवहन व निजी बसाें काे हटवाने व नाे पार्किंग जाेन घाेषित करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि राेडवेज बस अड्डे के मुख्य गेट के आगे लाेक परिवहन व निजी बसें रुकती हैं। इससे राेडवेज बसाें की बस स्टैंड से आवाजाही बाधित हाेती है। ये लाेग राेडवेज बसाें में यात्रा करने के लिए यहां पहुंचने वाले यात्रियाें काे गुमराह कर अपनी बसाें में बैठा लेते हैं। इससे राेडवेज बसाें का यात्रीभार भी घट रहा है। इन लाेगाें काे मना करने पर ये लाेग लड़ाई-झगड़ा करने पर उतारू हाे जाते हैं। राेडवेज कर्मियाें ने राेडवेज बस अड्डे से तीन से पांच किलाेमीटर के दायरे में नाे पार्किंग जाेन घाेषित करने व बस अड्डे के आगे लाेक परिवहन व निजी बसाें के ठहराव काे बंद करने की मांग की है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sriganganagar/news/demand-to-remove-public-transport-and-private-buses-from-roadways-bus-stand-127566313.html...

आवासन मंडल ने आठ दिन में 21 मकान बेचे

Image
राजस्थान आवासन मंडल ने शहर व जिले की 5 कॉलोनियों के 802 सरप्लस मकानों का 8 जून से “ई नीलामी” से बेचान शुरू किया था। बुधवार को 14 मकान तथा पिछले बुधवार को 7 मकान यानी आठ दिन में कुल 21 मकान बेचकर 3 करोड़ 11 लाख रुपए की कमाई की गई। करीब डेढ़ माह में कुल 56 मकानों का निस्तारण किया गया। विदित है कि कोरोना काल में लॉकडॉउन के बाद अफरा तफ़री का माहौल है, इस बीच मंडल ने जिले की 5 कॉलोनी, रायला, गुलाबपुरा एवं भीलवाड़ा। शहर के प्रियदर्शिनी नगर सुवाणा, पटेल नगर विस्तार, एवं रीको फोर्थ फेज के 802 सरप्लस मकानों को बेचने के लिए “ई नीलामी” प्रारम्भ की। योजना के शुरुआत में बिक्री कमजोर रही, लेकिन डेढ़ महीने में लोगों का बढ़िया रुझान देखा जा रहा है। सहायक प्रशासनिक अधिकारी संजय झा ने बताया कि मंडल ने इन मकानों को 25 प्रतिशत तक कि छूट के साथ केवल न्यूनतम अग्रिम राशि लेकर शेष राशियों को आसान 156 मासिक किश्तों में देने का अभियान चलाया है। खरीदारों को हर तरह से सहयोग के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किया है। ऑनलाईन सुविधा सहित टेलीफोनिक जानकारी भी दी जा रही है। शनिवार व रविवार को भी खरीददार को मकान व लोकेशन दिखाने ...

लाॅरेंस विश्नाेई गैंग के 4 गुर्गे गिरफ्तार, 20 पिस्टल, 37 मैग्जीन हरियाणा ले जा रहे थे...जाेधपुर जेल से शुभम दे रहा था आदेश

Image
मांडल पुलिस ने बुधवार तड़के अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे पर जाेधपुर की लाॅरेंस विश्नाेई गैंग के चार गुर्गाें को गिरफ्तार किया। इनसे हथियाराें का जखीरा बरामद हुआ है। लग्जरी कार में जा रहे हरियाणा के ये चाराें बदमाश इंदाैर से 20 ऑटाेमैटिक पिस्टल और 37 मैगजीन हिसार ले जा रहे थे। हथियार मंगवाने वाला जाेधपुर जेल में बंद शुभम उर्फ बिगनी इन बदमाशाें काे माेबाइल फाेन पर वाट्सएप के जरिये लगातार निर्देश दे रहा था। इस कार्रवाई ने जेल की सलाखाें के पीछे से चल रहे बदमाशाें के गिराेह की कलई एक बार फिर खाेल दी है। एसपी प्रीति चंद्रा ने बताया कि मांडल डीएसपी सुरेंद्रकुमार के निर्देशन में बुधवार तड़के मांडल तिराहे पर थानाप्रभारी राजेंद्र गोदारा ने नाकाबंदी कराई। सुबह करीब 5 बजे भदालीखेड़ा चाैराहे पर कांस्टेबल महेंद्र ने सूचना दी कि हरियाणा नंबर की एक कार संदिग्ध लग रही है, जिसका वह पीछा कर रहा है। इस सूचना के बाद मांडल तिराहे पर कार रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने जाब्ते पर कार चढ़ाने की काेशिश की। इसके साथ ही कार सवार 4 जने पिस्टल दिखाते हुए भागने लगे। कांस्टेबल महेंद्र ने प्राइवेट कार काे आगे लगाकर बदम...

गंगनहर से जुड़ी वितरिकाओं में मनमर्जी से पानी प्रवाहित करने का आराेप, हंगामा

Image
सिंचाई विभाग के कृषक विश्राम गृह में बुधवार काे हुई रेगुलेशन समिति की बैठक में किसानाें ने गंगनहर से जुड़ी वितरिकाअाें में मनमर्जी से पानी प्रवाहित करने का अधिकारियाें व समिति सदस्याें पर आराेप लगाते हुए हंगामा किया। किसानाें ने वरीयताक्रम में नहीं हाेने के बावजूद एफ व बीबी वितरिकाओं में बैलेंस में पानी छाेड़ने का कारण पूछा ताे सदस्य व अधिकारी जवाब नहीं दे पाए। रेगुलेशन समिति की बैठक शुरू हाेते ही ग्रामीण किसान मजदूर संघर्ष समिति के रणजीत सिंह राजू के नेतृत्व में किसान पहुंचे तथा एचएच वितरिका में वरीयाताक्रम से नाै घंटे अधिक पानी चलाने, एफ व बीबी नहर में बिना वरीयता के 100-100 क्यूसेक पानी छाेड़ने के संबंध में अधिकारियाें व समिति सदस्याें से जवाब मांगा। इस पर काेई भी संताेषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर किसानाें ने जमकर हंगामा किया व बुरा-भला कहा। थाेड़ी ही देर में यहां रघुवीर ताखर के नेतृत्व में एलएनपी नहर क्षेत्र के किसान पहुंच गए तथा गुरुवार रात, शुक्रवार व शनिवार की क्षतिपूर्ति एवज में पानी देने की मांग की। पानी का प्रवाह बंद करने से किसानाें की सिंचाई बारियां पिट गईं किसानाें ने...

पहली बार हेलीकाप्टर से 600 हेक्टेयर में दवा छिड़ककर 90% टिड्डियां मारी

Image
टिड्डी से प्रभावित श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले में मंगलवार- बुधवार को हेलीकाप्टर से 600 हेक्टेयर क्षेत्र में दवा का छिड़काव कर 90 प्रतिशत टिड्डियाें काे मारा गया। टिड्डी मंगलवार को रावतसर तहसील के चक 4 जेबीडी व हरदासवाली के बीच शाम 8 बजे अकृषि भूमि व वन क्षेत्र में बैठी थी। वहीं, बुधवार सुबह अनूपगढ़ तहसील के गांव गोमावाली व सूरतगढ़ तहसील के बख्तावरपुरा और चक 1 एलएम क्षेत्र में अकृषि भूमि, खींपों, खेजड़ी व रेगिस्तान में डेरा डाले हुए थी। दोनों क्षेत्रों में हेलीकाप्टर से दवा का छिड़काव कर टिड्डियाें का खात्मा किया। टिड्‌डी नियंत्रण मंडल कार्यालय प्रभारी एनके मीणा ने बताया कि भारत सरकार के कृषि विभाग, टिड्‌डी चेतावनी संगठन व राजस्थान कृषि विभाग के सहयोग से जोधपुर से टिड्डियाें को कंट्रोल करने के लिए वायुसेना का हेलीकाप्टर हॉयर किया गया था, जो मंगलवार शाम को सूरतगढ़ वायु सेना स्टेशन पहुंचा था। मीणा ने बताया कि रावतसर तहसील के गांव 4 जेबीडी व हरदासवाली क्षेत्र में लोकेशन मिलने पर हेलीकाप्टर से दवा का छिड़काव करवा 80 प्रतिशत टिडि्डयों काे मार दिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Lates...

ट्रैक्टर से गिरकर साढ़े 3 साल की मासूम की मौत, अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत

Image
जिले में बुधवार शाम तक बीते 24 घंटे में तीन अलग-अलग जगह तीन लाेगाें की माैत हाे गई। पहला मामला अाेड़की गांव की राेही में हुआ। साढ़े तीन साल की बच्ची रूबल ट्रैक्टर के मडगार्ड पर बैठी थी। अचानक किसी कारण से नीचे गिरकर गंभीर जख्मी हाे गई। इलाज के दाैरान उसकी माैत हाे गई। बच्ची के पिता जीतराम की रिपाेर्ट पर हिंदुमलकाेट पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। दूसरी घटना कालियां राेड पर आशा नशा मुक्ति केंद्र में हुई। घमूड़वाली के निकट चक 4 ईईए निवासी 32 वर्षीय युवक नरेशकुमार काे इलाज के लिए भर्ती करवाया हुआ था। उसकी बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियाें में मृत्यु हाे गई। उसके भाई विकास जाट ने सदर थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। हवलदार लीलाधर मामले की जांच कर रहे हैं। तीसरा मामला बस स्टैंड के सामने हुआ। के ब्लाॅक निवासी 24 वर्षीय हरदीपसिंह मेहरा बुधवार सुबह बस स्टैंड के निकट मिनी मायापुरी की ओर गया था। वहां अचानक चक्कर आ जाने से गिरकर घायल हाे गया। उसे जिला अस्पताल भर्ती करवाया। वहां उसकी इलाज के दाैरान माैत हाे गई। मृतक के भांजे रमनदीपसिंह मेहरा की रिपाेर्ट पर पुरानी अाबादी पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। हवलदार कर...

आज 3 से 4 घंटे तक बंद रहेगी बिजली

Image
शहर की अनेक कालाेनियाें में गुरुवार काे तीन से चार घंटे तक बिजली बंद रहेगी। डिस्काॅम के एक्सईएन वीआई परिहार ने बताया कि दाे एमएल नाथांवाला जीएसएस से निकलने वाले रिद्धि-सिद्धि फीडर की बिजली सुबह 7 से 11 बजे तक बंद रहेगी। इससे चार ई, दाे एमएल, डीटीओ ऑफिस, मेदांता हाॅस्पिटल, पहल सिटी कालाेनी व आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेगा। इसके अलावा शनि मंदिर जीएसएस से निकलने वाले सुखाड़िया नगर फीडर की बिजली सुबह 9 से दाेपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। इससे इंद्रा कालाेनी गली नंबर 1 से 12 तक, बीरबल चाैक, जे ब्लाॅक, एन ब्लाॅक, सुखाड़िया नगर सेक्टर एक व दाे, दुर्गा विहार गली नंबर एक से तीन, टांटिया हाॅस्पिटल राेड व आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sriganganagar/news/today-electricity-will-be-closed-for-3-to-4-hours-127566282.html

औषधि भंडार प्रभारी व सीएमएचओ विवाद में संयुक्त निदेशक कूदे, नाेटिस दे जवाब मांगा

Image
अस्पतालाें के निरीक्षण में मिली खामियाें के बाद मंगलवार काे औषधि भंडार प्रभारी डा.अजय सिंगला व सीएमएचओ डा.गिरधारीलाल मेहरड़ा अामने-सामने हाे गए थे। दाेनाें के विवाद में संयुक्त निदेशक डा.देवेंद्र चाैधरी भी कूद पड़े। डा.चाैधरी ने इस मामले में सीएमएचओ को नाेटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने काे कहा है। संयुक्त निदेशक डा.चाैधरी ने जारी नाेटिस में कहा है कि डा.सिंगला ने निरीक्षण में बीरमाना व अन्य जगहाें पर कर्मियाें काे अनुपस्थित पाया था। ऐसा करके उन्हाेंने काेई गलती नहीं की, बल्कि विभाग की मदद की है। कर्मियाें का अस्पताल से गायब रहना उनकी प्रशासनिक नियंत्रण की कमी काे दर्शाता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sriganganagar/news/drug-store-in-charge-and-cmho-joint-director-jump-in-dispute-natis-asks-for-answers-127566278.html

आज हाे सकती है बरसात, मौसम विभाग की चेतावनी जारी

Image
क्षेत्र में गुरुवार काे अच्छी बरसात हाे सकती है। माैसम विभाग ने अागामी 24 घंटाें में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागाैर व जाेधपुर में कहीं तेज ताे कहीं हल्की बरसात हाेने का अलर्ट जारी किया है। बुधवार काे दिनभर तेज धूप व उमस के कारण पसीने छुड़ाने वाली गर्मी रही। क्षेत्र में सुबह सूर्याेदय के साथ ही धूप का प्रभाव बढ़ना शुरू हाे गया। इस कारण गर्मी ने भी असर दिखाना शुरू कर दिया। ग्यारह बजे तक तेज धूप व गर्मी के कारण खुले अासमान के नीचे रुक पाना भी संभव नहीं हाे रहा था। दाेपहर में बदन झुलसाने वाली तेज धूप व उमस का प्रभाव रहा। शाम काे सूर्यास्त के बाद गर्मी का प्रभाव कम हुअा लेकिन उमस बरकरार रही। माैसम वैज्ञानिकाें ने बताया कि क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इससे मानसूनी सिस्टम क्षेत्र में सक्रिय हाे रहा है। इससे अागामी 24 घंटाें में अच्छी बरसात हाेने की संभावना है। किसानाें ने बताया कि मानसून की अच्छी बरसात अब तक नहीं हुई है। जिन क्षेत्राें में किसानाें ने बरसात हाेने पर बारानी खेताें में फसलाें की बुवाई की है। वह फसल भी अब अाेर बरसात नहीं हाेने से झुलस रही है। एेसे म...

26 हजार के नकली नाेटों के साथ फरार आराेपी गिरफ्तार, पाकिस्तान का हाथ होने की आशंका

Image
मुकलावा पुलिस ने नकली नाेट छापकर बाजार में चलाने के मामले में माैके से भागने में कामयाब हुए आराेपी काे पकड़ लिया है। अाराेपी के पास से 26 हजार रुपए मूल्य के नकली नाेट भी बरामद किए गए हैं। इधर इसी आराेपी के मास्टर माइंड भाई से देश की खुफिया एजेंसियां संयुक्त पूछताछ कर रही हैं। आराेपी द्वारा भारतीय मुद्रा के विरूपण करने के पीछे पाकिस्तान सहित अन्य किसी दुश्मन देश का दिमाग हाेने की आशंका है। इसलिए देश की सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे पर सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। मुकलावा थानाधिकारी जयसिंह जाखड़ ने बताया कि बारांवाली गांव निवासी जसविंद्रसिंह रायसिख काे मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। आराेपी जब भागा था तब उसके पास 50 हजार रुपए मूल्य के भारतीय नकली नाेट हाेने की जानकारी सामने आई थी। लेकिन आराेपी के पास से 26 हजार रुपए मूल्य के नकली नाेट बरामद किए गए हैं। शेष करंसी नाेट के बारे में पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। आराेपी द्वारा अब तक कितनी कीमत के नाेट बाजार में असली के ताैर पर इस्तेमाल किए जा चुके हैं, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। उससे यह भी पता लगाया जाएगा कि उसकी इस ...

शिक्षक ने 12 साल में बदली स्कूल की सूरत...अतिक्रमण हटवाया, लहलहाता है बगीचा

Image
बलाड़िया का बाड़िया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के हालात में एक शिक्षक ने अपने दम पर बदलाव ला दिया। 12 साल के संघर्ष का नतीजा अब किसी आदर्श सरकारी स्कूल के रूप में सामने आया है। उपखंड मुख्यालय से केवल 5 किलामीटर दूर यह स्कूल 2007 तक आम सरकारी स्कूलाें की तरह था। स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण थे। खाली जगह में झाड़ियां उगी थीं। छात्र मिट्टी में बैठा करते थे। मवेशी घुस आते थे। तृतीय श्रेणी अध्यापक प्रभुलाल हठीला की नियुक्ति हाेने के साथ स्कूल का कायाकल्प शुरू हुआ। संसाधनाें के विकास और पढ़ाई का महाैल बनाने के लिए भामाशाहाें की मदद मिली ताे ठीक अन्यथा प्रभुलाल ने स्वयं खर्च किया क्याेंकि वे कहते हैं, यही मेरी कर्मभूमि है। सबसे पहले संघर्ष शुरू हुआ अतिक्रमण हटवाने का। चार- छह महीने नहीं, बल्कि पूरे नाै साल उन्हाेंने विभागाें के चक्कर काटते हुए कागजात तैयार कराए। कानूनी पेचीदगियों का मुकाबला करते हुए 0.80 हैक्टेयर भूमि को 2016 में सीमांकन करवाकर अतिक्रमण हटवाए। अब नामांकन 66 का है जाे कभी केवल 30 हुआ करता था। कब क्या कराया गया स्कूल में सत्र 2016 : परिसर व खेल मैदान काे समतल करवाया गया। सत...

अभावों में जिए,कड़ी मेहनत से बने टॉपर्स; आशीष 96.67%: मजदूर का बेटा रोज पैदल जाता, सरकारी स्कूल में अव्वल

Image
साल के शुरुआत में साइकिल खराब हाे गई थी। इसके बाद राेजाना 1.5 किलाेमीटर पैदल चलकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनवाली जाता और पढ़ाई करता था। लगन से पढ़कर 96.67 प्रतिशत अंक हासिल किए। अब नाॅन मेडिकल लेकर इंजीनियर बनना है। आगे चलकर आईआईटी में दाखिला लेना है। इसके लिए अभी से आईआईटी की तैयारी शुरू कर दी है। परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा ठीक नहीं है बस घर खर्च निकल जाता है। बड़ी बहन माेनिका बीएलएड की तैयारी कर रही है। पिता सुभाष चंद्र सेवटा पठानवाला में निर्माणाधीन अपना घर आश्रम में मजूदरी का काम करते हैं। पापा अपनी कड़ी मेहनत की कमाई से हमारे सपनाें काे संजाेने में जुटे हुए हैं। मम्मी शारदा देवी घर का काम देखती हैं। मेरा भी एक ही सपना है कि जल्द से जल्द इंजीनियर बनकर पापा काे आराम करवाना है। जैसा कि आशीष ने बताया सुमित 96.33%: पिता सरकारी टीचर इसलिए अपने ही स्कूल में पढ़ाया ^मेरे पिता पाेखरराम सिंगाटिया सरकारी टीचर हैं अाैर मुझे भी सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद इसी स्कूल में अनुभवी शिक्षकाें के मार्गदर्शन में पढ़ाई शुरू की अाैर राउमावि गाेपालसर में 96.33 प्रतिशत ...